Mahavatar Narsimha trailer breakdown in hindi:फिर से लौट रही है एक ‘पौराणिक कथा’ पर बनी फिल्म ‘महाअवतार नरसिम्हा’ जिसका पहला ट्रेलर 15 जनवरी को रिलीज कर दिया गया,जिसके पीछे, केजीएफ जैसी बड़ी फिल्म बनाने वाले ‘होमबाले फिल्म्स‘ का हाथ है,मूवी का डायरेक्शन साउथ के मशहूर निर्देशक ‘अश्विन कुमार’ ने किया है,
जिन्होंने इससे पहले साल 2009 में आई फिल्म रोड टू लद्दाख और द फॉरेस्ट जैसी फिल्मों की कहानी लिखी थी। हालांकि यह एक एनिमेटेड फ़िल्म है जिसमें असली किरदारों की जगह पर एनिमेटेड कैरेक्टर दिखाई देंगे, जिसकी कहानी भगवान विष्णु के भक्त प्रहलाद के इर्द-गिर्द घूमती है।
𝐖𝐡𝐞𝐧 𝐅𝐚𝐢𝐭𝐡 𝐢𝐬 𝐂𝐡𝐚𝐥𝐥𝐞𝐧𝐠𝐞𝐝, 𝐇𝐞 𝐀𝐩𝐩𝐞𝐚𝐫𝐬.
— Hombale Films (@hombalefilms) January 13, 2025
𝐆𝐞𝐭 𝐑𝐞𝐚𝐝𝐲 𝐟𝐨𝐫 𝐭𝐡𝐞 𝐑𝐨𝐚𝐫!
Experience the epic Teaser of #MahavatarNarsimha on January 14th at 12:33 PM!
– https://t.co/7tUCsEfi7O
‘Mahavatar – Narsimha’ is the First Tale of the #Mahavatar… pic.twitter.com/sgOlVEPKgo
ट्रेलर ब्रेकडाउन-
जैसा कि आपने ऊपर पढ़ा: फिल्म की कहानी सच्ची और पौराणिक कथा पर आधारित है, जिसका ताल्लुक भगवान विष्णु के सच्चे भक्त प्रहलाद से है। “प्रहलाद जोकी हिरण्यकश्यप नाम के दैत्य राजा का पुत्र है” पर साथ ही वह भगवान विष्णु का भक्त भी है।
जोकि प्रहलाद के पिता को बिल्कुल भी पसंद ना था। जिससे तंग आकर एक दिन हिरण्यकश्यप, भगवान विष्णु को खुली चुनौती देता है, कि अगर वे इतने ही सिद्ध पुरुष हैं तो, उसे नर या नारी घर के अंदर या बाहर किसी भी अवतार में खत्म करने की कोशिश करें। इसी सच्ची कहानी पर इस फिल्म की स्टोरी को बुना गया है। जिसे और अधिक जानने के लिए आपको देखनी होगी या मूवी।
रिलीज डेट-
फिल्म महाअवतार नरसिम्हा की रिलीज डेट कब खुलासा करें तो, इसे 3 अप्रैल 2025 के दिन देशभर के सिनेमाघरों में हिंदी भाषा के साथ रिलीज कर दिया जाएगा।
भावनाओं से जुड़ी कहानी-
क्योंकि इस फिल्म की स्टोरी एक सच्ची पौराणिक घटना पर आधारित है, जोकि सीधे भगवान विष्णु से जुड़ी हुई है। जिसके कारण सभी दर्शकों में मूवी के थियेटर रिलीज को लेकर काफी उत्साह बना हुआ है।
READ MORE
The Storyteller:कहानीबाज़ ‘परेश रावल’ की आगामी फिल्म का पहला लुक।
लेस्बियन और एक मां की असल जिंदगी पर आधारित द पर्शियन वर्जन अब हिंदी में