Reasons behind Pushpa 2 Reloaded Version being a flop:पुष्पा 2 के रीलोड वर्जन को रिलीज करते ही ऐसे अनुमान लगाए जा रहे थे कि यह इसके कलेक्शन में और भी वृद्धि करेगी।
लोगो के साथ हमारा भी यह मानना था कि शायद यह रीलोडेड वर्जन कलेक्शन के मामले में दंगल के रिकॉर्ड को भी तोड़ दे। पर अब जो डाटा निकल कर आ रहा है उसको देखते हुए यह लग रहा है कि इस रीलोड वर्जन का असर इसके कलेक्शन पर नहीं दिखाई दे रहा।
लोग पुष्पा 2 के रिलोडेड वर्जन को देखने तो जा रहे हैं पर उस तरह से नहीं कि इसके कलेक्शन में उछाल होता दिखे।अगर फिल्म के मेकर दंगल का रिकॉर्ड तोडना चाहते हैं तब इसे वह चीन में रिलीज करके इसके कलेक्शन को बढ़ा सकते हैं जिस तरह से विजय सेतुपति की फिल्म महाराजा को चाइना में रिलीज़ किया गया था ।
क्या वजह रही पुष्पा 2 रीलोडेड वर्जन में उछाल न आने की
आईए जानते हैं कि आखिर क्यों इस रीलोडेड वर्जन को देखने के लिए दर्शक सिनेमाघर में नहीं पहुंचे ।
1 -लोगों के मन में सबसे पहले यह सवाल उठता है कि यह एक्सटेंडेड वर्जन हमें ओटीटी पर देखने को मिल जाएगा तब वह इसे सिनेमाघर में एक भारी टिकट खरीद कर क्यों देखे।
2 -दूसरी एक वजह यह भी रही है की मेकर ने पुष्पा 2 के रिलोडेड वर्जन को बिना किसी प्रमोशन के साथ सिनेमाघर में उतार दिया अब लोगों को पता ही नहीं है कि इसमें 20 मिनट के एक्स्ट्रा सीन को दिखाया जाने वाला है।
पुष्पा 2 के रीलोडेड वर्जन के कलेक्शन को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि यह पूरी तरह से इस हफ्ते हर सिनेमाघर से उतर जाएगी।
पुष्पा 2 रीलोडेड वर्जन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
इस एक्सटेंडेड वर्जन ने अपने पहले दिन पर 95 लाख का कलेक्शन किया, वही दूसरे दिन पर एक करोड़ का कलेक्शन,अगर रविवार की बात की जाए तब यहां 2 करोड़ तक कलेक्शन करती दिखाई दे सकती है वहीं सोमवार के दिन से कलेक्शन में काफी गिरावट देखने को मिल सकती है और यह गिरावट धीरे-धीरे बढ़ेगी।
पुष्पा २ का टोटल वर्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
पुष्पा २ को रिलीज़ हुए 46 दिन हो गए है sacnilk के डाटा के अनुसार पुष्पा २ ने अभी तक इंडिया नेट कलेक्शन 1225.65 करोड़ वर्डवाइड कलेक्शन 1731.65 करोड़ ओवरसीज कलेक्शन 270.5 करोड़ इंडिया ग्रॉस केलक्शन 1461.15 करोड़ का किया है।
मेकर और ट्रेड के बीच अलग-अलग कलेक्शन दर्शाया जा रहा है मेकर के अनुसार 1817 करोड़ ट्रेड के मुताबिक 1731 करोड़ अभी मेकर की ओर से कोई पोस्टर जारी नहीं किया गया है जल्द ही हमें टोटल वर्ड वाइड कलेक्शन का पोस्टर आता दिखयी देगा।
READ MORE
लेस्बियन और एक मां की असल जिंदगी पर आधारित द पर्शियन वर्जन अब हिंदी में
Mitron Politan:कॉमेडी, इमोशन और एम्बिशन वाला गुल्लक और पंचायत जैसा शो , यू ट्यूब पर बिलकुल फ्री