YouTuber Navankur Choudhary:जाने यात्री डॉक्टर नवांकुर के बारे में

Yatri Doctor Navankur Choudhary

Yatri Doctor Navankur Choudhary: यूट्यूब का काफी मशहूर ट्रैवल व्लॉगिंग चैनल “यात्री डॉक्टर” जिसे “नवांकुर चौधरी” चलाते हैं, जिसके वर्तमान समय में 1.74 मिलियन यानी 17 लाख से भी ज्यादा फॉलोअर्स हैं वहीं “नवांकुर चौधरी ट्विटर” अकाउंट पर तकरीबन 3100 फॉलोअर्स हैं। साथ ही “नवांकुर चौधरी इंस्टाग्राम” अकाउंट पर करीब 6 लाख 50 हजार से भी ज्यादा फॉलोअर्स हैं।

वर्तमान समय में “नवांकुर चौधरी की आयु” तकरीबन 30 से 35 वर्ष के बीच है। इस यात्री डॉक्टर नामक यूट्यूब चैनल को नवांकुर चौधरी चलाते हैं, जो इस पर ट्रैवलिंग व्लॉगिंग वीडियो डालते हैं, जिनमें वे आए दिन किसी नई देश का सफर तय करते हैं।

नवांकुर चौधरी का यात्री डॉक्टर यूट्यूब चैनल खासकर उन लोगों के लिए काफी सहायक है, जो पैसे की कमी के कारण दूसरे देशों में घूमने नहीं जा सकते, क्योंकि नवांकुर के वीडियो के माध्यम से बिना किसी देश में जाए, उस देश की अच्छी अच्छी चीजों,

यात्री डॉक्टर हुए फेक न्यूज़ का शिकार।

और संस्कृति को नवांकुर के यूट्यूब चैनल यात्री डॉक्टर के माध्यम से देखा जा सकता है और आनंद उठाया जा सकता है। हालांकि, हाल ही में नवांकुर चौधरी को सोशल मीडिया पर भारी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है। आइए जानते हैं।

नवांकुर चौधरी और पाकिस्तान कनेक्शन:

जैसा कि हर एक ट्रैवल व्लॉगिंग चैनल पर नए-नए देशों के वीडियो देखने को मिलते हैं, इसका मुख्य कारण ऑडियंस का दूसरे देशों के प्रति रुझान है, क्योंकि हर कोई किसी अन्य देश के बारे में जानने के लिए हमेशा उत्साहित रहता है।

इसी के चलते यूट्यूबर नवांकुर चौधरी भी बाकी देशों की तरह पाकिस्तान गए थे और इस पाकिस्तान सीरीज को नवांकुर ने अपने चैनल यात्री डॉक्टर के माध्यम से अपने यूट्यूब चैनल पर साझा किया था। पर वे यह नहीं जानते थे कि यही पाकिस्तान दौरा उनके लिए आगे चलकर सिरदर्द बनने वाला है।

बीते दिनों जिस तरह से भारत के कश्मीर राज्य के पहलगाम इलाके में पाकिस्तान द्वारा एक शर्मनाक आतंकी हमले को अंजाम दिया गया, इस मामले में पाकिस्तान को ख़ुफ़िया जानकारी पहुंचाने के लिए ज्योति मल्होत्रा यूट्यूबर का नाम सामने आया, जिसके तार पाकिस्तान से जुड़े हो सकते हैं। फिलहाल इस मामले में पूछताछ जारी है।

हालांकि, बीते शनिवार एक बड़ा ट्विस्ट तब आया, जब इसी मामले में “ज्योति मल्होत्रा” के साथ-साथ यूट्यूब पर नवांकुर चौधरी का नाम भी लिया जाने लगा। इसका मुख्य कारण नवांकुर चौधरी और ज्योति मल्होत्रा का वो वायरल वीडियो है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से ट्रेंड कर रहा है,

जिसमें नवांकुर चौधरी और ज्योति मल्होत्रा एक साथ एक पार्टी के दौरान पाकिस्तानी अधिकारियों के साथ मौजूद हैं। हालांकि, फिलहाल इस मामले में नवांकुर चौधरी पर कोई भी आरोप अब तक नहीं लगा है

नवांकुर चौधरी की बायोग्राफी:

यात्री डॉक्टर नामक मशहूर यूट्यूब चैनल चलाने वाले ट्रैवल व्लॉगर नवांकुर चौधरी का जन्म भारत की राजधानी और दिल कहे जाने वाले राज्य दिल्ली में हुआ था। हालांकि, वर्तमान समय में नवांकुर चौधरी अपने परिवार के साथ हरियाणा में शिफ्ट हो चुके हैं। नवांकुर की शुरुआती पढ़ाई भी दिल्ली में ही हुई है। साथ ही,

एक सफल यूट्यूब व्लॉगर होने के साथ-साथ “नवांकुर चौधरी की योग्यता” की बात करें तो नवांकुर एक “एमबीबीएस डॉक्टर” भी हैं। हालांकि, अपने जुनून को फॉलो करते हुए नवांकुर ने करियर के तौर पर डॉक्टरी नहीं, बल्कि व्लॉगिंग को चुना।

नवांकुर चौधरी ने अपने यूट्यूब चैनल पर व्लॉगिंग करियर की शुरुआत तकरीबन 7 साल पहले 19 अक्टूबर 2017 से की थी, जिसमें उन्होंने सिंगापुर टूरिस्ट वीजा हासिल करने की जानकारी साझा की थी। आज एक सफल “यूट्यूब चैनल” के रूप में नवांकुर को लोग जानते और प्यार करते हैं।

हालांकि, बीच में कुछ साल पहले एक ऐसा समय भी आया था, जब नवांकुर चौधरी ने काफी लंबे समय तक वीडियो नहीं बनाए थे और वे अपनी डॉक्टरी लाइन में ही लौट गए थे। हालांकि, कुछ समय बाद उन्होंने फिर से अपने चैनल को जारी रखा और वर्तमान समय में वे तकरीबन 120 देशों से भी ज्यादा घूम चुके हैं।

नवांकुर चौधरी नेटवर्थ:

“नवांकुर चौधरी की आय” के बारे में वैसे तो उनके द्वारा आज तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है, पर सूत्रों के मुताबिक “नवांकुर चौधरी की नेटवर्थ” तकरीबन 3 करोड़ रुपये से भी ज्यादा हो सकती है। साथ ही, “सोशल ब्लेड” नामक वेबसाइट के अनुसार, नवांकुर चौधरी के यूट्यूब चैनल “यात्री डॉक्टर” की मासिक कमाई तकरीबन $1000 से $21000 तक हो सकती है।

नवांकुर चौधरी का विवाह :

कुछ समय पहले “नवांकुर चौधरी की सगाई” की चर्चाएं जोर पकड़ रही थीं, जिसके बाद खुद नवांकुर ने सगाई से जुड़ा हुआ वीडियो साझा किया और अपनी खुशी जाहिर की “नवांकुर चौधरी की पत्नी का नाम वीनस है” । फिलहाल, साल 2025 में “नवांकुर चौधरी” विवाह के बंधन में बंध गए,

जिसकी आधिकारिक पुष्टि नवांकुर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम के माध्यम से की थी। वर्तमान समय की बात करें तो वे आयरलैंड ट्रिप पर गए हुए हैं, जिसके फोटो और वीडियो आए दिन उनके सोशल मीडिया हैंडल और यूट्यूब पर देखने को मिल रहे हैं।

READ MORE

बॉलीवुड की कुछ शॉकिंग तलाक,सालों के रिश्ते टूटे,और जिसने फैंस को तगड़ा झटका दिया

5 action K Dramas:5 मोस्ट एंटीसिपेटेड एक्शन के ड्रामा, उनके लिए जो के ड्रामा को सिर्फ रोमांटिक लव स्टोरी समझते हैं

Nawazuddin siddiqui birthday 2025: एक्टर बनने के लिए कभी वॉचमैन बने तो कभी कुक,एक फिल्म ने बदल दी किस्मत

Rate this post

Author

  • Movie Reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है, मैने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरवात साल 2023 में न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी। वर्तमान समय मे,भारत की सबसे तेज़ी से बढ़ती हुई डेडीकेटेड हिंदी एंटरटेंमंट वेबसाइट,फिल्मीड्रीप के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ। मुख्य तौर पर मै फिल्मों और एंटरटेनमेंट से जुड़ी हुई ट्रेंडिंग और वायरल खबरों का एक्सपर्ट हूं। आशा करता हूँ की मेरे द्वारा दी गई हर एक जानकारी सटीक और भरोसेमंद हो,जिसे पढ़ कर आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे, धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now