बॉलीवुड की कुछ शॉकिंग तलाक,सालों के रिश्ते टूटे,और जिसने फैंस को तगड़ा झटका दिया

5 Bollywood couples shocking devorce

5 Bollywood couples shocking devorce:बॉलीवुड एक ऐसी इंडस्ट्री है जहां जितनी तेजी से रिश्ते बनते है उतनी ही रफ्तार के साथ कई रिश्ते टूट जाते है पर कुछ ऐसे बॉलीवुड कपल्स भी है जिन्होंने सालों एक दूसरे का साथ निभाया और फिर अचानक अलग होकर फैंस को भी हैरान कर दिया।इस लिस्ट में कई बड़े स्टार्स शामिल है तो चलिए जानते है कौन है वो लोग।

ऋतिक रोशन और सुजेन:

ऋतिक रोशन और सुजेन बॉलीवुड के ऐसे कपल्स थे जिनकी तलाक की खबर ने सबको हैरान कर दिया।और हैरानी की वजह थी सालों का रिश्ता दरअसल इन दोनों ने साल 2000 में शादी की थी और साल 2014 में तलाक लेने का फैसला किया शादी के 14 साल बाद तलाक की खबर ने सबको चौंका दिया।दोनों ने कभी इस अलगाव की वजह शेयर नहीं की।अब दोनों दोस्तों की तरह रहते है।

करिश्मा कपूर और संजय कपूर:

करिश्मा कपूर 90s की हिट एक्ट्रेस में से एक थी और संजय एक दिल्ली बेस्ड बिजनेसमैन थे।इस जोड़ी ने भी शादी के 13 साल बाद अलग होने का फैसला किया दोनों ने 1998 में शादी की और साल 2017 में अलग हो गए।इस तलाक में करिश्मा ने मुंबई में एक घर और अपने बच्चों के खर्चे के लिए सेटेलमेंट लिया था।उनकी इस तलाक की काफी चर्चाएं रही थी।

आमिर खान और किरण राव:

आमिर ने किरण से साल 2005 में शादी की और साल 2021 में पूरे 15 साल बाद अलग होने का फैसला कर लिया दोनों का एक बेटा आजाद है यह तलाक भी दर्शकों के लिए काफी शॉकिंग था उनका तलाक बॉलीवुड का सबसे मैच्योर सेपरेशन माना जाता है।हालांकि आमिर खान आज कल अपनी नई गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रात को लेकर सुर्खियों में बने हुए है।

ए आर रहमान और सायरा बानो:

म्यूजिक के धुरंधर एआर रहमान और उनकी पत्नी सायरा बानो ने साल 1995 में शादी की थी उनके तीन बच्चे खदीजा,रहीमा और अमीन है।शादी के 29 साल बाद 2024 में अलग होने का फैसला ले लिया।उनकी तलाक की वजह तो सामने नहीं आई पर 29 साल बाद अलग होना फैंस के लिए काफी दुखद खबर थी।

सैफ अली खान और अमृता सिंह:

बॉलीवुड की जोड़ी सैफ और अमृता ने साल 1991 में शादी की जब सैफ महज़ 21 साल के थे और अमृता 33 साल की थी यह शादी बॉलीवुड में खूब सुर्खियों में रही।दोनों के दो बच्चे इब्राहिम अली खान और सारा अली खान है।इस जोड़ी ने शादी के 13 साल बाद साल 2004 में अलग होने का फैसला किया था।हालांकि अब सैफ अली खान ने करीना कपूर से शादी कर ली है पर वह अपने बच्चों इब्राहिम और सारा का खर्च अभी भी उठाते है।

READ MORE

5 action K Dramas:5 मोस्ट एंटीसिपेटेड एक्शन के ड्रामा, उनके लिए जो के ड्रामा को सिर्फ रोमांटिक लव स्टोरी समझते हैं

Nawazuddin siddiqui birthday 2025: एक्टर बनने के लिए कभी वॉचमैन बने तो कभी कुक,एक फिल्म ने बदल दी किस्मत

खेसारी लाल का गाना Hello Guys आते ही यूट्यूब पर हुआ वायरल

Rate this post

Author

  • Anam

    हैलो मैं अनम खान, मै एक एक्सपीरियंस न्यूज़ ब्लॉगर हूँ। मुझे फिल्मों और इस इंडस्ट्री से खासा लगाव है। मेरी विशेषज्ञता, एंटरटेंमेंट जगत के सेलेब्रिटीज़ के जन्मदिन और ट्रेंडिंग न्यूज़ को आपके सामने लाने में है। मेरा लक्ष्य है कि सबसे ताज़ा और भरोसेमंद मनोरंजन जगत से जुडी हुई खबरें सरल और दिलचस्प अंदाज़ में आप तक पहुँचाऊँ। मेरे साथ जुड़ें और मनोरंजन जगत की चमकती दुनिया का हिस्सा बनें।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now