Nawazuddin siddiqui birthday 2025: एक्टर बनने के लिए कभी वॉचमैन बने तो कभी कुक,एक फिल्म ने बदल दी किस्मत

Nawazuddin siddiqui birthday 2025

Nawazuddin siddiqui birthday and movies:बॉलीवुड अभिनेता नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी अपने अभिनय और अनोखे अंदाज से आज दर्शकों के दिल पर छाए हुए है एक वक्त था जब इस अभिनेता ने चार पैसे कमाने के लिए कभी वॉचमैन की नौकरी की तो कभी कुक बन गए।नवाज का जन्म 19 मई 1975 में हुआ।उनके 51वे जन्मदिन पर जानते है उनसे जुड़ी कुछ खास बाते।

संघर्षों से पाया यह मुकाम:

Nawazuddin Siddiqui Birthday And Movies

PIC CREDIT INSTAGRAM

नवाज़ुद्दीन एक्टर बनने की चाह लेकर साल 2000 में मुंबई चले आए पर उन्हें बहुत संघर्ष का सामना करना पड़ा।पैसों की तंगी के चलते उन्होंने वॉचमैन की जॉब करी और रात को थिएटर किया करते थे। नवाज ने सीरियल में भी कम ढूंढने की बहुत कोशिश की पर जब उन्हें सीरियल में काम नहीं मिला तो वह फिल्मों में छोटे मोटे रोल ढूंढने लगे।

वहां पर उन्हें छोटे रोल तो मिले लेकिन इससे बस उनका गुजारा ही होता था यहां तक कि एक वक्त ऐसा भी था जब उनके पास खाने तक के पैसे नहीं थे उन्होंने सोचा वह अपने घर वापस चले जाए पर फिर सोचा कि किस मुंह से घर वापस जाएं और संघर्ष करते रहे।

एक फिल्म से बदली किस्मत:

नवाज़ुद्दीन के एक प्ले को निर्देशक अनुराग कश्यप ने देखा जिसमें उन्हें नवाज की परफोर्मेंस पसंद आई और उन्हें ‘ब्लैक फ्राइडे’ में एक रोल दिया जिसके बाद से ही उन्हें फिल्मों में अच्छे रोल मिलने लगे।हालांकि वह इस रोल से खुश नहीं थे और उनका संघर्ष अभी भी जारी था

पर फिर अनुराग कश्यप ने उन्हें ‘गैंग ऑफ वासेपुर’ में बड़ा रोल दे दिया जिसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़ के नहीं देखा और मांझी द माउंटेन,बजरंगी भाईजान,बदलापुर और मुन्ना माइकल जैसी कई फिल्मों में अपने अभिनय का जादू चलाया।आज वह बॉलीवुड के वर्सेटाइल एक्टर्स में से एक माने जाते है।

आगामी प्रोजेक्ट में व्यस्त:

नवाज़ुद्दीन की हाल ही में फिल्म ‘कोस्टाओ’ 1 मई को रिलीज हुई है इसके अलावा वह अपनी आगामी फिल्म ‘रात अकेली है 2’ की भी शूटिंग पर काम कर रहे है।यह फिल्म साल 2020 की फिल्म ‘रात अकेली है’ का सीक्वल है जिसका दर्शक बेसब्री से इंतेज़ार कर रहे है।

READ MORE

खेसारी लाल का गाना Hello Guys आते ही यूट्यूब पर हुआ वायरल

DD Next Level Review hindi: कॉमेडी और थ्रिलर में बेस्ट लेकिन हॉरर में फेल ये तमिल फिल्म, देखें हिंदी डब के साथ

सुपरस्टार कार्तिक आर्यन ने जीते दो अवार्ड, जानिए किन फिल्मों के लिए मिले इन्हें अवार्ड

5/5 - (1 vote)

Author

  • Anam

    हैलो मैं अनम खान, मै एक एक्सपीरियंस न्यूज़ ब्लॉगर हूँ। मुझे फिल्मों और इस इंडस्ट्री से खासा लगाव है। मेरी विशेषज्ञता, एंटरटेंमेंट जगत के सेलेब्रिटीज़ के जन्मदिन और ट्रेंडिंग न्यूज़ को आपके सामने लाने में है। मेरा लक्ष्य है कि सबसे ताज़ा और भरोसेमंद मनोरंजन जगत से जुडी हुई खबरें सरल और दिलचस्प अंदाज़ में आप तक पहुँचाऊँ। मेरे साथ जुड़ें और मनोरंजन जगत की चमकती दुनिया का हिस्सा बनें।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Related Stories