Nawazuddin siddiqui birthday and movies:बॉलीवुड अभिनेता नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी अपने अभिनय और अनोखे अंदाज से आज दर्शकों के दिल पर छाए हुए है एक वक्त था जब इस अभिनेता ने चार पैसे कमाने के लिए कभी वॉचमैन की नौकरी की तो कभी कुक बन गए।नवाज का जन्म 19 मई 1975 में हुआ।उनके 51वे जन्मदिन पर जानते है उनसे जुड़ी कुछ खास बाते।
संघर्षों से पाया यह मुकाम:

PIC CREDIT INSTAGRAM
नवाज़ुद्दीन एक्टर बनने की चाह लेकर साल 2000 में मुंबई चले आए पर उन्हें बहुत संघर्ष का सामना करना पड़ा।पैसों की तंगी के चलते उन्होंने वॉचमैन की जॉब करी और रात को थिएटर किया करते थे। नवाज ने सीरियल में भी कम ढूंढने की बहुत कोशिश की पर जब उन्हें सीरियल में काम नहीं मिला तो वह फिल्मों में छोटे मोटे रोल ढूंढने लगे।
वहां पर उन्हें छोटे रोल तो मिले लेकिन इससे बस उनका गुजारा ही होता था यहां तक कि एक वक्त ऐसा भी था जब उनके पास खाने तक के पैसे नहीं थे उन्होंने सोचा वह अपने घर वापस चले जाए पर फिर सोचा कि किस मुंह से घर वापस जाएं और संघर्ष करते रहे।
एक फिल्म से बदली किस्मत:
नवाज़ुद्दीन के एक प्ले को निर्देशक अनुराग कश्यप ने देखा जिसमें उन्हें नवाज की परफोर्मेंस पसंद आई और उन्हें ‘ब्लैक फ्राइडे’ में एक रोल दिया जिसके बाद से ही उन्हें फिल्मों में अच्छे रोल मिलने लगे।हालांकि वह इस रोल से खुश नहीं थे और उनका संघर्ष अभी भी जारी था
पर फिर अनुराग कश्यप ने उन्हें ‘गैंग ऑफ वासेपुर’ में बड़ा रोल दे दिया जिसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़ के नहीं देखा और मांझी द माउंटेन,बजरंगी भाईजान,बदलापुर और मुन्ना माइकल जैसी कई फिल्मों में अपने अभिनय का जादू चलाया।आज वह बॉलीवुड के वर्सेटाइल एक्टर्स में से एक माने जाते है।
आगामी प्रोजेक्ट में व्यस्त:
नवाज़ुद्दीन की हाल ही में फिल्म ‘कोस्टाओ’ 1 मई को रिलीज हुई है इसके अलावा वह अपनी आगामी फिल्म ‘रात अकेली है 2’ की भी शूटिंग पर काम कर रहे है।यह फिल्म साल 2020 की फिल्म ‘रात अकेली है’ का सीक्वल है जिसका दर्शक बेसब्री से इंतेज़ार कर रहे है।
READ MORE
खेसारी लाल का गाना Hello Guys आते ही यूट्यूब पर हुआ वायरल
सुपरस्टार कार्तिक आर्यन ने जीते दो अवार्ड, जानिए किन फिल्मों के लिए मिले इन्हें अवार्ड