जब कभी के ड्रामा की बात होती है तो ज़्यादातर लोगों के मन में कोरियन लैंग्वेज में बने रोमांटिक ड्रामा की इमेज सामने आती है जिसमें इंटरेस्टिंग लव स्टोरी, रोमांस और इंटीमेशन को दिखाया जाता है।
लेकिन बहुत से लोग इस बात से अनजान है कोरियन लैंग्वेज में बने ड्रामा अपने एक्शन जोनर के लिए भी एक अलग पहचान रखते हैं।एक या दो नहीं बल्कि कई ऐसे कोरियन ड्रामा है जो बेस्ट एक्शन ड्रामा है।
आज इस आर्टिकल में हम आपके लिए पांच एक्शन के ड्रामा लेकर आए हैं जिनकी कहानी पूरी तरह से मार धाड़ और ब्रुटेलिटी से भरपूर है। अगर आप एक्शन लवर है तो कोरियन लैंग्वेज में बने ये शो किसी हाल में मिस न करें।
सिग्नल

pic credit x
2016 में रिलीज हुआ यह के ड्रामा जिसे आईएमडीबी पर 8.5 स्टार की रेटिंग मिली है एक्शन से भरपूर यह शो नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अवेलेबल है। अगर आप कोरियन लैंग्वेज में रोमांटिक ड्रामा से हटकर कुछ अलग देखना चाहते हैं तो एक बार इस शो को जरूर ट्राई करें।
इस शो में मुख्य भूमिका निभाते हुए ली जे-हून, किम हये-सु, और चो जिन-वूंग जैसे बेहतरीन कलाकार देखने को मिलेंगे। इस शो की कहानी कोरिया में घटने वाले एक वास्तविक अपराध पर आधारित है। अभी यह शो हिंदी डब के साथ रिलीज नहीं किया गया है नेटफ्लिक्स पर आप इसे इंग्लिश सबटाइटल के साथ देख सकते हैं।
वीक हीरो
एक्शन थ्रिलर जोनर में बना यह के ड्रामा जिसके दो सीजन रिलीज हो चुके हैं। पहला सीजन 2022 में रिलीज किया गया था और सीजन 2 को 25 अप्रैल 2025 को रिलीज किया गया था। दोनों सीजन में टोटल 16 एपिसोड दिखाए गए हैं जिनका रनिंग टाइम 36 से 54 मिनट के आसपास का है।

pic credit x
यह शो भी आपको नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखने को मिल जाएगी जिसे आईएमडीबी पर 8.4 स्टार की रेटिंग मिली हुई है। सबसे अच्छी बात है कि एक्शन से भरपूर ड्रामा पसंद करने वालों को यह शो हिंदी डब के साथ भी देखने को मिल जायेगा और एकदम नया एक्सपीरियंस देगा उन लोगों को जो कोरियन ड्रामा का मतलब सिर्फ लव और रोमांस से भरी कहानी समझते हैं।
ब्लडहाउंड्स
2023 में रिलीज हुआ एक्शन ड्रामा जो कोरियन लैंग्वेज में एक बेस्ट ड्रामा है। आईएमडीबी पर इस 8.1 स्टार की रेटिंग मिली है। फिल्म की कहानी मुख्य रूप से तीन ऐसे बंदो के साथ आगे बढ़ती है जो कर्ज़ चुकाने के लिए लोगों को धन उधार देने का बिजनेस शुरू करते हैं ताकि उन लोगों से मजबूती के साथ लड़ा जा सके जो लोग गरीब और बेसहारा लोगों का शोषण करते हैं।

pic credit x
इस कहानी को बहुत ही बेहतरीन तरीके से प्रस्तुत किया गया है जिसमें एक्शन सीक्वेंस ऐसे देखने को मिलेंगे जो आपको एकदम नया एक्सपीरियंस देंगे। आईएमडीबी पर हाईएस्ट रेटिंग वाला ये एक्शन ड्रामा इसके टोटल 8 एपिसोड है हिंदी लैंग्वेज के साथ-साथ इंग्लिश सबटाइटल के साथ देखने को मिल जाएगा।
द किंग ऑफ़ पिग्स
2022 में रिलीज हुआ यह ड्रामा जिसमें आपको एक्शन क्राईम और थ्रिलर से भरपूर कहानी देखने को मिलेगी एक बेस्ट के ड्रामा है जिसकी कहानी दो दोस्तों के साथ आगे बढ़ती है जो स्कूल में खुद पर होने वाले उत्पीड़न को याद करते हैं के किस प्रकार दोनों को अपने कॉलेज टाइम पर कड़ी मुसीबतों का सामना करना पड़ा था।

pic credit x
तब अचानक से 20 साल पहले के एक दोस्त लैटर मिलता है जिसके बाद एक करके सीरियल मर्डर होना शुरू हो जाते हैं। इस सब के पीछे किसका हाथ है और क्यों यह सब जानने के लिए आपको इस शो को देखना होगा जिसे आईएमडीबी पर 7.9 स्टार की रेटिंग मिली है। यह तो आपको प्राइम वीडियो के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखने को मिल जाएगा।
माय नेम

pic credit x
एक्शन से भरपूर यह कोरियन ड्रामा 2021 में रिलीज किया था जिसमें कहानी आपको एक ऐसी फीमेल कैरक्टर की देखने को मिलती है अपने पिता की मौत का बदला लेने के लिए अपना एक गैंग बनाती है और फिर धीरे-धीरे पुलिस की मुखबिर बन जाती है ताकि पिता के मर्डर केस को पारदर्शिता से सुलझाया जा सके।
नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एक्शन में अपनी एक अलग पहचान रखने वाला यह शो हिंदी लैंग्वेज के साथ अवेलेबल है जिसे आप इंग्लिश सबटाइटल में भी देख सकते हैं।
READ MORE