मलयालम सिनेमा की मिस्ट्री थ्रिलर, किष्किंधा कांडम, डिज्नी+ हॉटस्टार पर रिलीज़ के लिए तैयार है। इस फिल्म में आसिफ अली, अपर्णा बालमुरली, विजयराघवन की दमदार एक्टिंग देखने को मिलेगी। लोगों को इस फिल्म की ओटीटी रिलीज़ का बहुत समय से इंतज़ार था, वजह ये थी कि इसे क्रिटिक्स के अच्छे रिव्यू मिले थे। आइए जानते हैं किष्किंधा कांडम किस दिन ओटीटी पर रिलीज़ किया जाना है, कैसी है ये फिल्म और बॉक्स ऑफिस पर किष्किंधा कांडम ने कितना कलेक्शन किया।
किष्किंधा कांडम ओटीटी रिलीज़ डेट और टाइम
किष्किंधा कांडम बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करने के बाद अब ओटीटी पर रिलीज़ होने को तैयार है। अभिनेता आसिफ अली की किष्किंधा कांडम को डिज्नी+ हॉटस्टार पर रिलीज़ किया जाना है। फिल्म की लोकप्रियता को भुनाने के लिए मेकर्स ने इसे 8 नवंबर 2024 को ओटीटी पर रिलीज़ करने का फैसला किया है। ये एक मिस्ट्री सस्पेंस थ्रिलर है। किष्किंधा कांडम मलयालम फिल्म इंडस्ट्री की बेहतरीन फिल्मों में शामिल हो गई है।
किष्किंधा कांडम बजट
इस फिल्म का बजट लगभग 7 करोड़ रुपये का है। इतने कम बजट में इतनी दमदार फिल्म बनाने के लिए हमें फिल्म के निर्देशक बहुल रमेश का धन्यवाद करना होगा। इस फिल्म ने एक बात तो साबित कर दी कि बजट से फिल्म पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता। अगर आपके पास एक अच्छी स्क्रिप्ट हो और स्क्रीनप्ले अच्छे ढंग से किया गया हो, तो कम बजट की फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर झंडे गाड़ सकती है।
किष्किंधा कांडम बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
किष्किंधा कांडम ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 75 करोड़ का कलेक्शन किया है। एक अनुमान के मुताबिक, किष्किंधा कांडम अपने बजट से दस गुना का मुनाफा मेकर्स को पहुंचा चुकी है। ये काम सिर्फ मलयालम फिल्म इंडस्ट्री ही कर सकती है। रिलीज़ के पहले दिन सिर्फ 45 लाख की कमाई करने वाली फिल्म 11वें दिन पर स्ट्रॉन्ग वर्ड ऑफ माउथ की वजह से 4.25 करोड़ की कमाई की।
आम तौर पर देखा जाए तो रिलीज़ के पहले दिन पर फिल्में ज्यादा कलेक्शन करती हैं, पर यहां इसका उल्टा हुआ। शुरुआत में फिल्म धीमी गति से आगे बढ़ती गई और धीरे-धीरे इसने 75 करोड़ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन कर लिया।
किष्किंधा कांडम रेटिंग
- टाइम्स ऑफ इंडिया: 5 में से 3 स्टार
- इंडियन एक्सप्रेस: 5 में से 4 स्टार
- ओटीटी प्ले: 5 में से 3.5 स्टार
- साउथ फर्स्ट: 5 में से 3.5 स्टार
- द न्यूज़ मिनट: 5 में से 4 स्टार
- फिल्मीबीट: 5 में से 3 स्टार
- गल्फ न्यूज़: 5 में से 4 स्टार
- सिनेस्पर्श: 5 में से 4 स्टार
- मीडियम: 10 में से 8.5 स्टार
- लेटरबॉक्स्ड: 5 में से 4 स्टार
- हाई ऑन फिल्म्स: 5 में से 4 स्टार
क्या है खास फिल्म में
किष्किंधा कांडम रामायण के चार खंडों में से एक मुख्य खंड से प्रेरित है। इस फिल्म को इस साल रिलीज़ हुई सभी फिल्मों में वन ऑफ द बेस्ट मिस्ट्री थ्रिलर कहा जा सकता है। अगर 2024 की पांच बेहतरीन फिल्मों को निकाला जाए, तो ये फिल्म किसी न किसी पायदान पर आपको ज़रूर देखने को मिलेगी।
फिल्म की कहानी, स्क्रीनप्ले, होश उड़ा देने वाला क्लाइमेक्स, शानदार अदाकारी एक जगह पर देखने को मिलती है। क्लाइमेक्स का ट्विस्ट आपके होश उड़ा देगा। फिल्म में वो सब दिखाया जाता है, जो आपने कभी सोचा नहीं होता।
क्लाइमेक्स देखने के बाद आप ये सोचने पर मजबूर हो जाएंगे कि कुछ तो था जो आपको अलग फील करा गया। दो घंटे की ये फिल्म आपके सामने इस तरह की मिस्ट्री क्रिएट करती है, जिससे आप सोचने को मजबूर हो जाते हैं कि आखिर ये सब चल क्या रहा है। आपके लिए यह बेहतर होगा कि आप इसकी कहानी को जितना कम जानें, उतना अच्छा रहेगा, वरना फिल्म को देखने का मज़ा नहीं ले पाएंगे।
आसिफ अली का लड़का तीन साल पहले खो गया था। गांव में इलेक्शन होने वाले हैं। इलेक्शन के समय पर सभी गांव वालों को अपनी-अपनी बंदूक को जमा करना होता है। आसिफ अली जब अपने पिता की गन जमा करने के लिए ढूंढता है, तो उसे वो गन कहीं मिल नहीं रही है। गन कहीं खो गई है।
इसके बाद ये फिल्म धीरे-धीरे आपके दिमाग के साथ खेलने लगती है। ये समझ लें कि आप कठपुतली हैं और आपकी डोर फिल्म के मेकर्स के हाथों में होती है। जो लोग भी मिस्ट्री थ्रिलर फिल्में देखना पसंद करते हैं, उनके लिए इससे अच्छी फिल्म 2024 में तो नहीं आई है। ये फिल्म प्याज़ की
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
Because I Love You Review: प्यार करने वालों की मदद के लिए भटकती आत्मा की कहानी