खुशी मुखर्जी: विवादों के बीच खुशी ने कमाए 10 करोड़ रुपये”

Published: Thu Jul, 2025 6:54 PM IST

Follow Us On

खुशी मुखर्जी एक ऐसी शख्सियत हैं, जो आजकल सोशल मीडिया और टीवी की दुनिया में खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। वो एक मॉडल और अभिनेत्री हैं, जिन्होंने ‘स्प्लिट्सविला’ और ‘लव स्कूल’ जैसे रियलिटी शो से अपनी पहचान बनाई। इसके अलावा, उन्होंने तमिल फिल्म ‘अंजल थुरई’, तेलुगु फिल्म ‘डोंगा प्रेमा’ और कुछ छोटी-मोटी फिल्मों में भी काम किया है। मगर असल में वो अपने बिंदास और अनोखे कपड़ों की वजह से चर्चा में रहती हैं, जिन्हें कुछ लोग ‘अश्लील’ कहते हैं।

दो महीने में करोड़ों की कमाई

खुशी ने हाल में बताया कि उन्होंने सिर्फ दो महीने में अपने फोटो और वीडियो के जरिए 10 करोड़ रुपये कमा लिए। उनकी कमाई का जरिया एक खास ऐप है, जहां लोग उनके साथ बात करने और उनके फोटो-वीडियो देखने के लिए पैसे देते हैं।

Khushi Mukherjee Fashion Controversy 2025

खुशी का कहना है कि इस ऐप पर कोई गलत या अश्लील चीज नहीं है, सिर्फ और सिर्फ रेगुलर बातचीत और कंटेंट होता है। एक दूसरे देश के नागरिक ने उनके ऐप पर बार बार आकर तक़रीबन 1 करोड़ 13 लाख रुपये खर्च किए, जो ख़ुशी मुखर्जी की कमाई का बड़ा हिस्सा है।

कपड़ों पर बवाल

खुशी के कपड़े हमेशा सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनते हैं। कई लोग उन्हें उनके कपड़ों की वजह से ट्रोल करते हैं। फलक नाज, जरीन खान और शिव ठाकरे जैसे सितारों ने भी उनके पहनावे की आलोचना की है। कुछ यूजर्स का कहना है कि उनके कपड़े हमारी संस्कृति के खिलाफ हैं। जवाब में, खुशी ने कहा कि वो एक गर्व से भरी बंगाली ब्राह्मण हैं और अपनी संस्कृति से गहरा नाता रखती हैं। हाल ही में, उन्होंने इंस्टाग्राम पर हनुमान चालीसा पढ़ते हुए एक वीडियो डाला, जिससे उन्होंने अपने आलोचकों को जवाब देने की कोशिश की।

कामयाबी और सवाल

खुशी मुखर्जी की कहानी आज के डिजिटल दौर में बिंदास अंदाज और विवादों को भुनाने की कला को दिखाती है। उनकी कुल संपत्ति करीब 12 करोड़ रुपये बताई जाती है, जो उनकी मेहनत और चतुर बिजनेस सोच का नतीजा है। कुछ लोग उनके कपड़ों को आजादी और आत्मविश्वास का प्रतीक मानते हैं, तो कुछ इसे गलत ठहराते हैं। उनकी कहानी हमें सोचने पर मजबूर करती है कि क्या कामयाबी के लिए हर हद पार करना ठीक है? क्या बिंदास अंदाज और संस्कृति का तालमेल हो सकता है? खुशी ने दिखा दिया कि वो अपने रास्ते पर बिना डरे चलती हैं।

READ MORE

Mandakini father died: अभिनेत्री मंदाकिनी के पिता जोसेफ ने ली आखरी सास पिता की मृत्यु पर भावुक पोस्ट किया शेयर

Author

  • Movie Reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है, मैने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरवात साल 2023 में न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी। वर्तमान समय मे,भारत की सबसे तेज़ी से बढ़ती हुई डेडीकेटेड हिंदी एंटरटेंमंट वेबसाइट,फिल्मीड्रीप के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ। मुख्य तौर पर मै फिल्मों और एंटरटेनमेंट से जुड़ी हुई ट्रेंडिंग और वायरल खबरों का एक्सपर्ट हूं। आशा करता हूँ की मेरे द्वारा दी गई हर एक जानकारी सटीक और भरोसेमंद हो,जिसे पढ़ कर आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे, धन्यवाद।

    View all posts