भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल यादव आज वह कर हैं जो मुश्किल से मुश्किल रास्तों को भी आसान बना दें जहां बकरीद के मौके पर खेसारी लाल यादव दोहा कतर में हैं कतर में होने की एक वजह यह है। कि इनका आज एक स्टेज प्रोग्राम होना है अपनी मेहनत और संघर्ष से खेसारी लाल यादव ने खुद को आज ऐसी जगह पर लाकर खड़ा कर दिया है जिसका सपना भोजपुरी का हर स्ट्रगलर करता है।
गरीबी और संघर्ष से जूझते हुए खेसारी लाल यादव ने अपने सपने को जिस तरह से साकार किया,वह इस इंडस्ट्री के स्ट्रगलर एक्टरों के लिए इंस्पिरेशन से कम नहीं।

खेसारी लाल यादव का नया गाना मौसमी
8 जून 2025 को मानस रिकॉर्ड भोजपुरी पर खेसारी लाल यादव और महिमा का एक गाना जिसका नाम मौसमी है रिलीज हुआ है ।गाने को गाया है खेसारी लाल यादव और करिश्मा कक्कड़ ने लिरिक्स है कृष्णा बेदर्दी के और म्यूजिक दिया है आर्य शर्मा ने ।
अभी तक इस गाने पर 276000 से ज्यादा व्यू आ चुके हैं वहीं 50000 के करीब लाइक भी देखे जा सकते हैं।खेसारी लाल यादव और महिमा की केमिस्ट्री गाने में काफी शानदार दिखाई पड़ रही है। वही इस गाने पर तरह-तरह के खेसारी लाल यादव के फैन कमेंट करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
दोहा कतर में शो करने पहुंचे हैं खेसारी लाल यादव
खेसारी लाल यादव की फैन फॉलोइंग का इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि 8 जून को खेसारी लाल यादव का एक बहुत बड़ा शो दोहा कतर में होने जा रहा है यहां इंडियन नेपाली बांग्लादेशी सभी खेसारी लाल यादव को चाहने वाले एकत्रित होंगे,और इस शो का मजा लेंगे।
खेसारी लाल यादव अपने सुरीले गाने और डांस से दोहा कतर में गए भारत और नेपाल से कामगारों को नचाने वाले हैं इससे पहले भी खेसारी लाल यादव दोहा कतर जा चुके हैं पर 8 साल पहले ।
READ MORE