kdrama Second Shot At Love update: कोरियन लैंग्वेज में बना एक बहुत ही बेहतरीन शो जिसमें शो के मुख्य कलाकार सूयंग और गोंग मयोंग के बीच की केमिस्ट्री लोगों का मुख्य आकर्षण बनी हुई है। यह शो इस हफ्ते सबसे ज्यादा देखा जाने वाला शो बन गया है। शो के टोटल 12 एपिसोड है जिसमें से अभी तक 8 एपिसोड रिलीज हो चुके हैं शो की कहानी इतनी ज्यादा अट्रैक्टिव है कि इन एपिसोड ने माय ड्रामा लिस्ट रेटिंग चार्ट के अनुसार 9.4 स्टार की हाईएस्ट रेटिंग हासिल की है।
इससे भी ज्यादा ये शो लोगों के बीच चर्चा का विषय इसलिए बना है क्योंकि हाल ही में एपिसोड 7 और 8 की शूटिंग के दौरान का एक बिहाइंड द सीन्स वीडियो लोगों के बीच वायरल हुआ है। इस वीडियो में दोनों के बीच की केमिस्ट्री देखते ही बन रही है।

वैसे तो अभी तक इस चौक ज्यादातर कोरियन ड्रामा पसंद करने वालों ने देखा है लेकिन अगर किसी ने मिस किया है तो इस वायरल वीडियो को देखने के बाद आप किसी भी हाल में शो को मिस करना नहीं चाहेंगे अगर आपको लव और रोमांस से भरी कहानी देखना पसंद है तो।
क्या है बिहाइंड द सीन्स वायरल वीडियो?
शो की शूटिंग के दौरान का जो एक बिहाइंड द सीन्स वीडियो वायरल हो रहा है उसमे सूयंग और गोंग मयोंग एक सोफे पर बैठे हुए हैं जो अपने किसिंग सीन के लिए खुद को प्रिपेयर कर रहे हैं।

पहले तो दोनों थोड़ा सा संकोचित नजर आते हैं लेकिन जैसे ही कैमरा ऑन होता है दोनों अपने पूरे फॉर्म में आ जाते हैं और अट्रैक्शन के साथ एक दूसरे में डूबते हुए किसिंग सीन को पूरा करते हैं। इस सीन को देखने के बाद आपको ऐसा लगेगा कि जैसे यह सब शूटिंग ना होकर दोनों के बीच का गहरा और सच्चा रिश्ता है।
सेकंड शॉट एट लव एपिसोड 9 10 रिलीज डेट:
अगर आप इस शो के कंटिन्यू व्यूवर है तो आप इसकी रिलीज स्ट्रेटजी को जानते ही होंगे लेकिन अगर आप नहीं ऑडियंस है और इस शो को देखने का मन बना रहे हैं तो आपको बता दें कि इस हर हफ्ते इस शो के दो एपिसोड आपको देखने को मिलेंगे।
Teaser of tvN romcom #SecondShotAtLove starring #GongMyung and #ChoiSooyoung, releasing on May 12.🍻💘pic.twitter.com/bSyQulfHbQ
— kdrama diary (@kdramasdiary) April 7, 2025
हर मंडे और ट्यूसडे को इसका एक-एक एपिसोड रिलीज किया जाता है। इस स्ट्रेटजी के अनुसार 9 और 10 जून 2025 को कोरियन शो सेकंड शॉट एट लव का एपिसोड 9 और 10 देखने को मिल जाएगा। कॉमेडी और रोमांस से भरपूर लिए ड्रामा टीवीएन के प्लेटफार्म पर स्ट्रीम किया जा रहा है।
READ MORE
Big Boss 19 में नज़र आ सकता है, ये विवादित चेहरा।
Ekta kapoor birthday 2025: 130 से ज्यादा टीवी सीरियल करने बाद अब 2025 में आएंगे एकता के यह टीवी शोस