Second Shot At Love: एपिसोड 7 और 8 की लोकप्रियता के बाद, दर्शकों के ध्यान को सूयंग और गोंग मयोंग की केमिस्ट्री ने किया आकर्षित

Second Shot At Love KOREAN DRAMA

kdrama Second Shot At Love update: कोरियन लैंग्वेज में बना एक बहुत ही बेहतरीन शो जिसमें शो के मुख्य कलाकार सूयंग और गोंग मयोंग के बीच की केमिस्ट्री लोगों का मुख्य आकर्षण बनी हुई है। यह शो इस हफ्ते सबसे ज्यादा देखा जाने वाला शो बन गया है। शो के टोटल 12 एपिसोड है जिसमें से अभी तक 8 एपिसोड रिलीज हो चुके हैं शो की कहानी इतनी ज्यादा अट्रैक्टिव है कि इन एपिसोड ने माय ड्रामा लिस्ट रेटिंग चार्ट के अनुसार 9.4 स्टार की हाईएस्ट रेटिंग हासिल की है।

इससे भी ज्यादा ये शो लोगों के बीच चर्चा का विषय इसलिए बना है क्योंकि हाल ही में एपिसोड 7 और 8 की शूटिंग के दौरान का एक बिहाइंड द सीन्स वीडियो लोगों के बीच वायरल हुआ है। इस वीडियो में दोनों के बीच की केमिस्ट्री देखते ही बन रही है।

Second Shot At Love 1

वैसे तो अभी तक इस चौक ज्यादातर कोरियन ड्रामा पसंद करने वालों ने देखा है लेकिन अगर किसी ने मिस किया है तो इस वायरल वीडियो को देखने के बाद आप किसी भी हाल में शो को मिस करना नहीं चाहेंगे अगर आपको लव और रोमांस से भरी कहानी देखना पसंद है तो।

क्या है बिहाइंड द सीन्स वायरल वीडियो?

शो की शूटिंग के दौरान का जो एक बिहाइंड द सीन्स वीडियो वायरल हो रहा है उसमे सूयंग और गोंग मयोंग एक सोफे पर बैठे हुए हैं जो अपने किसिंग सीन के लिए खुद को प्रिपेयर कर रहे हैं।

Second Shot At Love Kdrama

पहले तो दोनों थोड़ा सा संकोचित नजर आते हैं लेकिन जैसे ही कैमरा ऑन होता है दोनों अपने पूरे फॉर्म में आ जाते हैं और अट्रैक्शन के साथ एक दूसरे में डूबते हुए किसिंग सीन को पूरा करते हैं। इस सीन को देखने के बाद आपको ऐसा लगेगा कि जैसे यह सब शूटिंग ना होकर दोनों के बीच का गहरा और सच्चा रिश्ता है।

सेकंड शॉट एट लव एपिसोड 9 10 रिलीज डेट:

अगर आप इस शो के कंटिन्यू व्यूवर है तो आप इसकी रिलीज स्ट्रेटजी को जानते ही होंगे लेकिन अगर आप नहीं ऑडियंस है और इस शो को देखने का मन बना रहे हैं तो आपको बता दें कि इस हर हफ्ते इस शो के दो एपिसोड आपको देखने को मिलेंगे।

हर मंडे और ट्यूसडे को इसका एक-एक एपिसोड रिलीज किया जाता है। इस स्ट्रेटजी के अनुसार 9 और 10 जून 2025 को कोरियन शो सेकंड शॉट एट लव का एपिसोड 9 और 10 देखने को मिल जाएगा। कॉमेडी और रोमांस से भरपूर लिए ड्रामा टीवीएन के प्लेटफार्म पर स्ट्रीम किया जा रहा है।

READ MORE

Big Boss 19 में नज़र आ सकता है, ये विवादित चेहरा।

Amrita rao birthday 2025: विवाह फिल्म की पूनम मनाने जा रही 44वा जन्मदिन देखे अमृता राव की यह बेहतरीन फिल्में

Ekta kapoor birthday 2025: 130 से ज्यादा टीवी सीरियल करने बाद अब 2025 में आएंगे एकता के यह टीवी शोस

Rate this post

Author

  • Arshi

    हेल्लो दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान है,मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ। मै २१ वर्ष की आयु से मनोरंजन से सम्बंधित ब्लॉग्स विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ। मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है,जिनमे से एक अमर उजाला लखनऊ है। मुझे फ़िल्में और कोरियन ड्रामा,देखना बहुत पसंद है,यही वजह है कि मै फिल्मों की समीक्षा के साथ साथ कोरियन ड्रामा रिव्यू एक्सपर्ट भी हूं। अभी मै अपनी सभी सेवाएं फिल्मीड्रिप को दे रही हूँ। आशा करती हूँ के मेरे द्वारा फैक्ट चेक करके लिखे गए सभी भरोसेमंद आर्टिकल्स लोगो को पसंद आएं, धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now