Bhojpuri song Na Jiyab Tahara Bina: खेसारी लाल का एक और नया इमोशनली सैड सांग रिलीज़ कर दिया गया है। इस गाने को रिलीज़ किया गया है यूट्यूब के “खेसारी म्यूज़िक वर्ड” पर। खेसारी लाल यादव सुरो के वह बादशाह है,जो भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री को सूरज की तरह चमकाने का काम करते रहे है इन्होने अपनी आवाज़ और एक्टिंग के बल पर बिहार से लेकर उत्तर प्रदेश तक सभी लोगो को अपना दीवाना बना लिया है। शहरो में बैठे हुए उत्तर भारतीय लोग खेसारी लाल यादव के गानो को सुनकर ही अपनी देसी मिट्टी और संस्कृति से जुड़े रहते है।
इनकी आवाज़ में वो सच्चाई है जो अपने फैन को “हैल्लो गाइज़” गाने के माधयम से हसाती है तो वही “न जियब तोहरे बिना” जैसे गानो से रुला भी देती है। खेसारी लाल हर भोजपुरी एक्टर के लिए प्रेरणा है। आइये जानते है कौन सा है खेसारी लाल का सैड सांग जिसका लोगो को इंतज़ार था।
खेसारी लाल का नया सैड सांग “ना जीयब तहरा बिना”
ट्रेंडिंग स्टार का एक और सैड सांग फाइनली अब 11 जून, 2025 दिन बुधवार को यूट्यूब के खेसारी म्यूज़िक वर्ड पर रिलीज़ कर दिया गया है गाने का नाम है “ना जीयब तहरा बिना” यह एक भावात्मक प्यार भरा गाना है।
जिसे खेसारी लाल यादव ने गाया है गाने को म्यूज़िक दिया है आर्या शर्मा ने लिरिक्स है कृष्णा बेदर्दी के “ना जीयब तहरा बिना” से खेसारी सिर्फ अपनी आवाज़ का ही जादू नहीं दिखा रहे है गाने के माध्यम से इनकी भावात्मक गहराई भी दर्शको के सामने निकल कर आरही है। अगर आपने अपनी ज़िंदगी में प्यार में धोखा खाया है या प्यार में किसी ने दिल तोड़ा होगा तो इस गाने को सुनकर सच में आँखों में आंसू आने वाले है।

PIC CREDIT YOUTUBE Khesari Music World
खेसारी लाल यादव के इस गाने के रिलीज़ होते ही दर्शको की कॉमेंट के माधयम से प्रतक्रिया निकल कर आने लगी है एक यूजर लिखता है “प्रखंड हो या जिला अहीरे से हिला”वही एक दूसरे यूजर ने लिखा “किस किस को लगता है ये गाना ट्रेंडिंग पर जायेगा ” एक और खेसारी लाल का फैन लिखता है ‘ट्रेंनिंग में शेर आगया है।
VIDIO CREDIT Khesari Music World
अब ये तो वक़्त बताएगा के गाना कितना मिलियन क्रॉस करने वाला है अभी तो आप सिर्फ इस गाने को इंजॉय करिये।
READ MORE
Padakkalam: मलयालम भाषा में बनी कॉमेडी और सुपरनैचुरल एलिमेंट से भरपूर पॉवर ऑफ पाँच जैसी फिल्म