फेमस यूट्यूबर और टीचर खान सर ने बीते दिनों 2 जून 2025 को पटना शहर में निकाह कर लिया था, जिसकी जानकारी मिलते ही सोशल मीडिया पर हा हा कार मच गया,साथ ही खान सर के निकाह रिसेप्शन के कई फोटो भी वायरल हुए, जिनमें खान सर के सभी शिक्षक दोस्तों के साथ साथ पॉलिटीशियन भी दिखाई दिए।
हर कोई खान सर की बीवी का फोटो देखना चाहता था,लेकिन उनके निकाह के हर फोटो में खान सर की वाइफ का चेहरा दिखाई नहीं दिया। अब हर कोई खान सर की वाइफ को देखना चाहता है ऐसे में खान सर की वाइफ का एक एक्सक्लूसिव पिक्चर ट्रेंड कर रहा है जिसमें उनकी पूरी शकल दिखाई दे रही है।

खान सर Wife लेटेस्ट Photo:
जैसे ही शिक्षक और यूट्यूबर पर खान सर की शादी की खबरें सोशल मीडिया पर निकल कर सामने आई वैसे ही हर तरफ खान सर की ही बातें होने लगी,सभी ने उनके निकाह रिसेप्शन के फोटोस को देखकर आनंद लिया। हालांकि खान सर की वाइफ का चेहरा उन फोटोस में तो नहीं दिखाई दिया पर अब उनका एक नया फोटो निकल कर सामने आया है जिसमें “Khan Sir की वाइफ ऐमन सिद्दीकी” उर्फ जीनत उर्फ A.S Khan” जींस पहने हुए दिखाई दे रही हैं।
Khan Sir को दहेज ने क्या मिला है:
खान सर के शादी होने के बाद कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाऐं ज़ाहिर की जिनमें से कई फैंस को लगा कि खान सर ने भरपूर दहेज लिया है। हालाकि ऐसा बिल्कुल भी नहीं है,क्योंकि खान सर ने अपने एक ऑनलाइन क्लास सेशन के दौरान शादी में मिले दहेज का खुलासा किया जिसमे उन्होंने बताया कि दहेज में खान सर ने कुरान शरीफ,मिट्टी की एक सुराही,मिट्टी का घड़ा,हाथ वाला लकड़ी का पंखा और बैठ कर दुआ करने के लिए नॉर्मल सी चटाई ली है।
खान सर को लोकप्रियता कब मिली:
खान सर को सबसे ज्यादा लोकप्रियता उनके यूट्यूब चैनल khan G.S Research Centre के द्वारा मिली,जिस पर वर्तमान समय में 24 मिलियन यानी 2 करोड़ 40 लाख से भी ज्यादा फॉलोअर्स हैं।
जिसे खान सर द्वारा साल 2019 में शुरू किया गया था,अब तक इनके इस यूट्यूब चैनल पर टोटल 2 अरब 55 करोड़ से भी ज़्यादा व्यूज आ चुके है।
साथ ही खान सर द्वारा ऑनलाइन क्लासेज भी चलाई जाती हैं,जिसके लिए वह काफी कम पैसे लेते हैं,ताकि हर वर्ग के लोग उनकी कोचिंग से ज्ञान प्राप्त कर सकें।
READ MORE








