Mercy For None Review: दो भाइयों के बीच के प्यार की हद जानने के लिए देखें ये कोरियन शो नेटफ्लिक्स पर हिंदी में

Mercy For None Review

Mercy For None Review: चोई संग यून, कोरिया के बेस्ट डायरेक्टर के निर्देशन में बना एक शो जिसकी रिलीज का इंतजार फैंस को बेसब्री से था अब जाकर फैंस का इंतजार खत्म हो गया है। 6 जून 2024 को नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर क्राइम और एक्शन से भरपूर मर्सी फॉर नन नाम की सीरीज को हिंदी डबिंग के साथ रिलीज कर दिया गया है।

इस शो की पूरी कहानी जाने के लिए आपको टोटल 7 एपिसोड देखना होंगे जिन्हें एक साथ रिलीज किया गया है। हर एक एपिसोड का रनिंग टाइम 60 मिनट के आसपास का है। आईए जानते हैं कैसी है इस शो की कहानी, क्या यह शो आपका कीमती समय डिजर्व करता है या नहीं?

Mercy For None

PHOTO CREDIT: SOCIAL MEDIA

मर्सी फॉर नन स्टोरी:

शो की कहानी की शुरुआत मुख्य भूमिका निभा रहे नाम गी जून (सो जी सब) के साथ होती है जो अपनी रिवेंज स्टोरी को प्रस्तुत करते हुए शो की कहानी को आगे बढ़ाने का काम करता है। दरअसल इसके बड़े भाई को किसी ने मरवा दिया होता है,

जिसका बदला लेने के लिए नाम गी जून नाम का यह कैरक्टर जो पहले एक गैंगस्टर हुआ करता था पूरे 11 साल के बाद फिर से अपनी क्राइम भरी दुनिया में वापसी करता है और अपने भाई की मौत का बदला लेने का संकल्प लेता है।

Mercy For None Pic

PHOTO CREDIT: SOCIAL MEDIA

नाम की जून के भाई की मौत के पीछे आपको बहुत बड़ी कंपनियों का हाथ देखने को मिलेगा लेकिन क्यों इन दोनों कंपनी के मालिक ने इस मर्डर को करवाया है यह सब जानने के लिए आपको इस सीरीज को देखना होगा जिसमें में लीड कैरेक्टर नाम गी जून एक बहुत ही ब्रूटल इंसान दिखाया गया है जो अपने भाई की मौत का बदला लेने के लिए किसी भी हद तक जा सकता है।

Mercy For None Kdrama

PHOTO CREDIT: SOCIAL MEDIA

कैसी है प्रोडक्शन क्वालिटी?

अपने जोनर में यह एक बेस्ट शो साबित होता है, जी स्टोरी लाइन पर इस शो को बनाया गया है एक्शन क्राईम और थ्रिलर की दुनिया में यह एक बेहतरीन शो साबित होता है। कहानी इतनी ज्यादा इंगेजिंग वे में आगे बढ़ती है कि आप मेन कैरेक्टर से पूरी तरह से कनेक्ट हो जाएंगे।

अपने भाई के खून का बदला लेने के लिए जिस तरह गी जून आगे बढ़ता है, उसका बदलाव आपको अपना बड़ा फील होगा। तगड़े एक्शन सीक्वेंस के साथ-साथ शो की कहानी इमोशनली बहुत ज्यादा स्ट्रांग रखी गई है और यही वजह है कि दर्शक कहानी से ज्यादा कनेक्टिविटी फील करते हैं।

माइंस और प्लस पॉइंट:

सीरीज में दो भाइयों के बीच के प्यार को बहुत ही खूबसूरती के साथ दिखाया गया है और उसके साथ रिवेंज स्टोरी को दिखाते हुए जिस तरह के एक्शन सीक्वेंस को डाला गया है इन सबके साथ यह एक बेस्ट सीरीज बनकर तैयार होती है। सीरीज की पेसिंग भी एकदम परफेक्ट है जो आपको कहीं पर भी बोरिंग फील नहीं कराती है।

कुल मिलाकर अच्छी प्रोडक्शन क्वालिटी आपको इस सीरीज में देखने को मिलेगी। फैमिली फ्रेंडली शो है जिसमें कोई भी एडल्ट सीन तो देखने को नहीं मिलेगा लेकिन कुछ एडल्ट लैंग्वेज और ब्रूटल सीन्स दिखाए गए हैं जिसकी वजह से आप यह शो बच्चों के साथ नहीं देख सकते हैं।

निष्कर्ष:

अगर आपको कोरियन लैंग्वेज में बने एक्शन सीक्वेंस वाले शो देखने में इंटरेस्ट है तो यह शो आपके लिए ही बना है। जिसमें जोरदार एक्शन सीक्वेंस के साथ दो भाइयों के बीच के प्यार को दिखाती हुई एक सीरियस कहानी देखने को मिलेगी। हिंदी डबिंग के साथ इंग्लिश सबटाइटल में यह शो नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अवेलेबल है। फिल्मीड्रिप की तरफ से इसे 5 में 3.5 स्टार की रेटिंग दी जाती है।

READ MORE

Lafangey Web Series 2025 Review: फुकरे जैसा, बेरोजगारी की वास्तविकता को दिखाता हुआ शो

Bigg Boss Season 19 संभावित प्रतिभागियों की जानकारी।

Akhil-Zainab Wedding: नागार्जुन के घर बजी शहनाई,बेटे अखिल अक्कीनेनी की शादी की फोटो हुई वायरल।

Rate this post

Author

  • Arshi

    हेल्लो दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान है,मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ। मै २१ वर्ष की आयु से मनोरंजन से सम्बंधित ब्लॉग्स विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ। मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है,जिनमे से एक अमर उजाला लखनऊ है। मुझे फ़िल्में और कोरियन ड्रामा,देखना बहुत पसंद है,यही वजह है कि मै फिल्मों की समीक्षा के साथ साथ कोरियन ड्रामा रिव्यू एक्सपर्ट भी हूं। अभी मै अपनी सभी सेवाएं फिल्मीड्रिप को दे रही हूँ। आशा करती हूँ के मेरे द्वारा फैक्ट चेक करके लिखे गए सभी भरोसेमंद आर्टिकल्स लोगो को पसंद आएं, धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now