Kaatera Hindi Release on youtube:कन्नड़ भाषा की फिल्म जिसकी शूटिंग हैदराबाद और बेंगलौर के खूबसूरत नजारों के बीच की गई है अपने टाइम की एक बेहतरीन फिल्म है।
इस फिल्म को खास बनाते हैं फिल्म के स्टार कास्ट जिसमें आपको साउथ के बेस्ट एक्टर्स में से एक दर्शन थुगुदीपा नजर आएंगे, जिनका असली नाम तो हेमंत कुमार है लेकिन फिल्मी दुनिया में इनकी पहचान दर्शन नाम से बनी हुई है।
video credit AD-WISE MEDIA ACTION MOVIEPLEX
दर्शन ने जोथे जोथेयाली, अनाथारू,क्रांतिवीर सांगोली रायण्णा आदि हिट फिल्मों में काम किया है। इनके अलावा फिल्म में आराधना राम, जब पति बापू जैसे कलाकार भी नजर आएंगे।
आज इस आर्टिकल में हम “काटेरा” नाम की कन्नड़ फिल्म से जुड़ी सारी जानकारी आपके लिए लेकर आए हैं। कैसी है यह फिल्म, कब और कहां रिलीज हुई थी, और अब कहां यह आपको हिंदी डब में देखने को मिलेगी। इससे थोड़ी सारी जानकारी आपको आदेश आर्टिकल में मिलने वाली है।
काटेरा फिल्म रिव्यू –
निर्देशक तरुण सुधीर के निर्देशन में बनी यह फिल्म एक्शन थ्रिलर और सस्पेंस से भरी हुई है। फिल्म को रॉक लाइन वेंकटेश प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनाया गया है।
29 दिसंबर 2023 में रिलीज हुई 45 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने कई बड़े-बड़े रिकॉर्ड बनाए थे। जब यह फिल्म रिलीज की गई थी उस समय की दसवीं सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म का रिकॉर्ड इस फिल्म ने बना दिया था।
एक लाइन में अगर इस फिल्म का रिव्यू किया जाये तो यह मस्ट वॉच कटेगरी वाली फिल्म है, जिसे एक अच्छे एक्सपीरियंस के लिए आपको ज़रूर देखना चाहिए।
फिल्म की कहानी कर्नाटक की एक सच्ची घटना पर आधारित है –
बात करें अगर इस फिल्म की कहानी की तो आपको 1980 के दशक की कहानी, कर्नाटक के एक पिछड़े हुए गांव भीमनहल्ली की पृष्ठभूमि को दिखाएगी।जहाँ काटेरा जो एक लोहार के रोल में नज़र आएगे। काटेरा के परिवार में उसकी बहन और बहनोई के साथ कुछ और सदस्य भी रह रहे होते है।
कहानी भूमि सुधार अधिनियम से जुडी है जहां लोगों को कई चुनौतियों के साथ इस नियम को लागु कराना है ताकि गाँव के ज़मींदार कालेगौड़ और देवराय के अत्याचार से बचा जा सके जो कर वसूलने के लिए किसानो को सहना पड़ता है।
ठुकरा के मेरा प्यार जैसी जातिवाद से जुडी प्रेमकहानी –
इस फिल्म में आपको जातिवाद की वजह से पूरी न हो पाने वाली प्रेमकहानी देखने को मिलेगी। गाँव के ज़मींदार कि बेटी को काटेरा से प्यार हो जाता है जिसकी वजह से काटेरा के परिवार को पूरी तरह से तबाह कर दिया जाता है। अब आगे क्या होगा काटेरा किस किस तरह कि परेशानियों में फंस जाता है और कैसे बाहर निकलता है ये सब जानने के लिए आपको इस फिल्म को देखना होगा।
काटेरा हिंदी डब रिलीज इनफॉरमेशन-
थिएटर्स रिलीज़ के बाद इस फिल्म को जी 5 के ओटो प्लेटफार्म पर हिंदी डब में रिलीज़ कर दिया गया था और अब साउथ की इस फिल्म को ऐड वाइज के द्वारा इनके ही यू ट्यूब चैनल पर बिलकुल फ्री में रिलीज़ करने की पूरी तैयारी है।
जो इनफार्मेशन अभी तक सामने आयी है उसके अकॉर्डिंग 28 दिसंबर 2024 को ये फिल्म आपको हिंदी डब में देखने को मिल जाएगी जिसकी हिंदी डब ऐड वाइज मीडिया एक्शन मूवीप्लेक्स के द्वारा की गई है और इन्हीं के यू ट्यूब चैनल पर ये फिल्म आपको बिना एक रूपये खर्च करे देखने को मिलेगी।
READ MORE
Gunaah season 2:प्यार में होगा फिर से धोखा,आशिक लेगा फिर से इंतकाम।