जुरार 2 (Juror #2)
जॉनर:कोर्टरूम ड्रामा
निर्देशक:क्लिंट ईस्टवुड
लेखक:जोनाथन एब्राम्स
कलाकार:निकोलस हॉल्ट,टोनी कोलेट,जे.के.सिमंस,क्रिस मेसिना
रिलीज:1 नवंबर 2024 (जियो हॉटस्टार पर उपलब्ध)
लंबाई: 2 घंटे 10 मिनट
Juror 2 :1 नवंबर सन 2024 में आई हॉलीवुड फिल्म “जुरोर २” (Juror #2) को हालही में “जियोहॉटस्टार” पर रिलीज कर दिया गया है। इसकी कहानी मुख्य रूप से कोर्ट ड्रामा पर आधारित है। निर्देशक क्लिंट ईस्टवुड को अपनी इस फिल्म के लिए समीक्षकों की तरफ से काफी पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला था,जिसका मुख्य कारण निकोलस हॉल्ट के अभिनय और क्लिंट ईस्टवुड के डायरेक्शन को बताया गया।
video credit:Max
कहानी:
फिल्म की कहानी जस्टिन केम्प नाम के किरदार के इर्द गिर्द बुनी गई है,जोकि हाई प्रोफाइल मर्डर केस के ट्रायल को एग्जामिन करते हैं और इस दौरान यदि किसी निर्दोष व्यक्ति को सजा सुना दी जाती है तो वह दोबारा से जज को उसके बारे में सोचने, और निर्दोष लोगों को बचाने तथा दोषी लोगों को सजा दिलाने के लिए प्रपोज करते हैं।
फिल्म की कहानी मुख्य रूप से जस्टिन केम्प के इर्द गिर्द बनी गई है,जो कि पेशे से एक पत्रकार है और साथ ही शराब पीने का आदी भी। अचानक जस्टिन का बुलावा आता है,जिसे अपने काम पर वापस लौटना है क्योंकि अदालत में एक काफी संजीदा केस की सुनवाई होने जा रही है।
वहाँ पर उसे मुकदमे के विरोधी पक्ष में महिला वकील फेथ किलब्रू मिलती हैं, जिनका रोल “टोनी कोलेट” ने निभाया है। उनका सपना इस केस को जीतकर डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी बनने का है जिसके लिए वह इस केस को जीतने के लिए जी जान लगाने को भी तैयार हैं।
और जैसे जैसे यह सुनवाई आगे बढ़ती है वैसे वैसे जस्टिन को एहसास होता है कि वह उस रात घटनास्थल पर मौजूद था और उसी ने अपनी कार से महिला को कुचल दिया था, जिसका कारण उसे लगा कि उसकी कार के सामने कोई हिरण आ गया है।
हालांकि अब तक उसने अपनी इस कहानी को जूरी मेंबर्स के सामने पेश नहीं किया था। अब उसके लिए एक काफी कठिन परिस्थिति पैदा हो गई है कि अपनी इस कहानी को वह जजों के सामने रखे या न रखे। क्योंकि अगर वह ऐसा नहीं करेगा तो जूरी उसे सजा सुना सकती है।
फिल्म के नेगेटिव पॉइंट्स
Juror 2 की कहानी उस तरह की नहीं है जो शुरू होते ही रफ्तार पकड़ ले। यह एक धीमी गति से चलने वाली पटकथा है,जो धीरे धीरे रफ्तार पकड़ती है। हालांकि फिल्म का अंत कुछ लोगों को थोड़ा अधूरा सा लग सकता है,क्योंकि कहानी को वह अंत नहीं दिया गया जिसकी यहाँ दरकार थी। फिल्म के बैकग्राउंड म्यूजिक को थोड़ा और इंप्रूव किया जा सकता था।
पॉजिटिव पॉइंट्स
क्लिंट ईस्टवुड का डायरेक्शन ओल्ड स्कूल स्टाइल में किया गया है, जो कि कहानी को और भी ज्यादा गहराई देता है। मूवी का स्क्रीनप्ले जोनाथन एब्राम्स द्वारा लिखा गया है, जो नैतिकता को बखूबी दर्शाता है। जिसे देखकर आपके मन में यह विचार जरूर आएगा कि अगर आप जस्टिन की जगह होते तो क्या करते?
टोनी कोलेट अपनी भूमिका में बढ़िया नजर आती हैं,जिनके साथ फिल्म में नजर आए सहायक कलाकार जे.के.सिमंस और क्रिस मेसिना फिल्म को और भी मजबूती से खड़ा रखने में मदद करते हैं।
निष्कर्ष
अगर आप कोर्टरूम ड्रामा देखना पसंद करते हैं या १२ एंग्री मैन (12 Angry Men) जैसी फिल्मों ने आपको काफी प्रभावित किया था,तो यह फिल्म आपके लिए एक डोज के रूप में साबित होगी। कहानी भले ही अपनी पकड़ धीरे धीरे बनाती है, पर जैसे ही एक बार यह अपनी रफ्तार पकड़ लेती है आप फिल्म के अंत तक इसके साथ जुड़े रहते हैं।
फिल्मीड्रीप रेटिंग: 3/5
READ MORE
MobLand:दो गैंगस्टर घरानों के टकराव की कहानी।
Paul American:गरीब हो? हो जाएगी खुद से नफरत, 2 भाइयों की अमीरी देख कर।