Paul American:गरीब हो? हो जाएगी खुद से नफरत, 2 भाइयों की अमीरी देख कर।

Paul American episode 1 review episode 2 release date

Paul American episode 1 review episode 2 release date:28 मार्च 2025 के दिन “जियो हॉटस्टार” पर एक नई वेब सीरीज “पॉल अमेरिकन” रिलीज की गई है, जिसका पहला एपिसोड फिलहाल लाइव कर दिया गया है।

यह सीरीज मशहूर सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर और यूट्यूबर “जैक पॉल” और “लोगन पॉल” की जिंदगी पर आधारित है। जो पिछले कई सालों से यूट्यूब पर पूरी तरह से छाए हुए हैं,खासकर अमेरिकी दर्शकों के बीच। सीरीज में दोनों भाइयों की जिंदगी उनके रहन सहन और चमक दमक भरी लाइफ को पेश किया गया है। आइए जानते हैं क्या है इसकी कहानी और करते हैं इसका रिव्यू।

कहानी:

क्योंकि यह वेब सीरीज लोगन पॉल और जैक पॉल नाम के दोनों भाइयों की जिंदगी पर आधारित एक सच्ची कहानी है,इसके पहले एपिसोड में इन दोनों सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर्स की शानदार रोजमर्रा की लाइफ को दिखाया गया है। ये दोनों लॉस एंजिल्स में रहते हैं जहां बहुत सारे मनोरंजन के साथ कुछ इमोशनल मोमेंट्स भी डाले गए हैं,जिससे यह शो हर तरह की ऑडियंस के लिए उपयुक्त हो सके।

इस पहले एपिसोड की कहानी में उनके दोस्तों और परिवारजनों का परिचय कराया गया है। हालांकि यह एक रियलिटी ड्रामा है जिसे सच और कल्पना के आधार पर तैयार किया गया है। सोशल मीडिया के रिएक्शंस की बात करें तो एक यूजर ने लिखा कि, “इसके पहले एपिसोड की शुरुआत काफी आकर्षक है,हालांकि आगे जाकर यह थोड़ा स्लो हो जाता है”।

लेकिन फिलहाल अभी इसका पहला एपिसोड ही रिलीज किया गया है और जैसेजैसे आगे के एपिसोड देखने को मिलेंगे,वैसे-वैसे यह शो और भी मनोरंजक बनता जाएगा।

शो की कुछ कमियां:

बहुत सारी बेहतरीन चीजों के साथ इसके पहले एपिसोड में कुछ कमियां भी नजर आईं,जो मुख्य तौर पर इसकी कहानी को लेकर हैं। इसे काफी धीमी रफ्तार से दिखाने की कोशिश की गई है,जहां इसके शुरुआती 20 मिनट में कुछ खास दिखाई नहीं देता। साथ ही लोगन पॉल और जैक पॉल के दोस्तों और रिश्तेदारों से लेकर उनकी निजी लाइफ को भी दिखाया गया है,लेकिन यह उतना इमोशनल टच नहीं दे पाता जितना मेकर्स द्वारा कोशिश की जा रही थी।

क्यों देखें:

अगर आप पॉल ब्रदर्स के फैन हैं और उन्हें काफी लंबे समय से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर फॉलो कर रहे हैं। तो यह आपके लिए एक अच्छा मौका है इन दोनों की लग्जरी लाइफ को करीब से देखने और उनके कुछ अनदेखे पहलुओं को जानने का।

युवा दर्शकों की पहली पसंद:

भले ही मिडिल एज वाले लोग लोगन पॉल और जैक पॉल को न जानते हों,लेकिन आजकल का युवा वर्ग ज्यादातर ट्रेंडिंग चीजों को फॉलो करता है और ये सभी इन दोनों को अच्छे से जानते हैं। इसे ध्यान में रखते हुए सीरीज के मेकर्स ने युवा दर्शकों को आकर्षित करने के लिए इसमें मॉडर्न म्यूजिक का इस्तेमाल किया है।

एपिसोड 2 रिलीज डेट:

जिओहॉटस्टार की मच अवेटेड वेब सीरीज पॉल अमेरिकन के एपिसोड 2 को,आने वाले फ्राइडे यानी 4 अप्रैल 2025 के दिन,भारतीय समय के हिसाब से दोपहर 12: 30 लाइव कर दिया जाएगा।

निष्कर्ष:

फिलहाल इसकी शुरुआती कड़ी को देखते हुए यही कहा जा सकता है कि कहानी आपको बांधे रखती है, हालांकि बीच बीच में यह अपनी पकड़ खोती हुई नजर आती है। लेकिन जब जब स्टोरी में मजाकिया वाले मोमेंट्स आते हैं,आप फिर से स्क्रीन पर बंध जाते हैं।

फिर चाहे इसकी प्रोडक्शन क्वालिटी हो या फिर विजुअल्स से लेकर ह्यूमर तक, सभी चीजें चुनिंदा हैं। फिलहाल इसका पहला एपिसोड जियो हॉटस्टार पर रिलीज हो चुका है। जिसे आप देखें और खुद डिसाइड करें इसकी रेटिंग। अगर मैं अपनी व्यक्तिगत राय की बात करूं तो मैं शो के अगले एपिसोड के लिए भी उत्साहित हूं।

READ MORE

ऋतिक रोशन की KRRISH 4 कब आरही है जानिए पूरी डिटेल

Rate this post

Author

  • Movie Reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है मैने अपनी ब्लॉगिंग की शुरवात न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी अभी के टाइम पर मै कई मीडिया संस्थानों के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ उनमे से एक फिल्मीड्रीप है मै हिंदी इंग्लिश तमिल तेलगु मलयालम फिल्मो का रिव्यु लिखता हूँ । आशा करता हूँ के मेरे द्वारा दिए गए रिव्यु से आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now