MobLand:दो गैंगस्टर घरानों के टकराव की कहानी।

MobLand series Jiohotstar review in hindi

MobLand series Jiohotstar review in hindi:क्या आपको क्राइम ड्रामा देखना पसंद है?
अगर हाँ तो “मॉबलैंड” आपके लिए है,जिसके पहले एपीसोड को 1 अप्रैल 2025 के दिन जिओहॉटस्टार पर रिलीज़ कर दिया गया है। लेकिन यह सिर्फ एक और गैंगस्टर सीरीज़ नहीं है,यह लंदन के अंडरवर्ल्ड की उस दुनिया में ले जाती है जहाँ पावर,बदला और खूनी रंजिशें रोज़मर्रा की ज़िंदगी का हिस्सा हैं।

कहानी:

गाय रिची ने एक बार फिर अपने सिग्नेचर स्टाइल में ब्रिटिश अंडरवर्ल्ड की वो कहानी पेश की है जो आपको हैरान कर देगी। यह सिर्फ एक गैंगस्टर ड्रामा नहीं बल्कि उन इंसानों की दास्तां है जिनके लिए वफादारी और धोखा एक ही सिक्के के दो पहलू हैं।

कहानी की शुरुआत एक रहस्यमयी अपहरण से होती है,जब हैरिगन परिवार का एडी और स्टीवंसन कबीले का टॉमी एक शाम को साथ निकलते हैं लेकिन सुबह तक सिर्फ एडी ही वापस आता है। इसी एक घटना से शुरू होता है खून का वह सिलसिला जो दोनों खानदानों को आमने सामने ला खड़ा करता है।

पियर्स ब्रॉसनन कॉनराड हैरिगन के रूप में एक ऐसे डॉन हैं जो अपने परिवार के लिए किसी भी हद को पार कर सकते हैं,लेकिन असली ताकत है उनकी पत्नी मेव (हेलेन मिरेन) के हाथों में। मिरेन ने इस किरदार को जिस खूबसूरती से निभाया है,वह देखने लायक है। एक तरफ जहां वह परिवार की दादी की तरह प्यार बांटती हैं,वहीं दूसरी तरफ वह ऐसे फैसले लेती हैं जिससे रोंगटे खड़े हो जाते हैं।

टॉम हार्डी ने हैरी डा सूजा की भूमिका में एक बार फिर साबित किया है कि वह किसी भी किरदार को अपनी जेब में रख सकते हैं। उनका शांत लेकिन खतरनाक अंदाज और ब्रोंक्स एक्सेंट इस किरदार को यादगार बना देता है।
गाय रिची के निर्देशन में पहले एपिसोड में उनकी पहचान वाली सभी चीजें मौजूद हैं तेज तर्रार संवाद, धुआंधार एक्शन और वह डार्क ह्यूमर जो तनाव के बीच भी आपको हंसने पर मजबूर कर दे।

कैमरा वर्क ऐसा कि आप खुद को लंदन की उन अंधेरी गलियों में महसूस करने लगेंगे जहां हर कोने पर खतरा मंडरा रहा है। डायलॉग में वह धार है जो सीधे दिल में उतर जाती है,खासकर जब हेलेन मिरेन बिना किसी भाव के कहती हैं “हमारे यहां माफी नहीं,बदला होता है।”

अगर आपको क्राइम थ्रिलर्स और गैंगस्टर ड्रामा पसंद हैं तो ‘मॉबलैंड’ आपके लिए ही बना है। यह सीरीज आपको धीरे धीरे अपने जाल में फंसा लेगी और पहले एपिसोड के अंत तक पहुंचते पहुंचते आप अगले एपिसोड का इंतजार करने लगेंगे। एक्टिंग,डायरेक्शन और स्टोरीटेलिंग के मामले में यह 3/5 स्टार वाला मनोरंजन पेश करता है जिसे आप मिस नहीं कर सकते।

क्या खास है इस सीरीज़ में?

टॉम हार्डी का शानदार अभिनय:

वह हैरी डा सूजा के रूप में हैरिगन परिवार का “फिक्सर” है जो हर गंदा काम चुपचाप अंजाम देता है। उसकी आँखों में छुपा गुस्सा और शांत मगर खतरनाक अंदाज़ आपको हैरान कर देगा।

हेलेन मिरेन का कमाल:

मेव हैरिगन का किरदार आपको याद दिलाएगा कि “असली ताकत वह होती है जो चुपचाप काम करती है” क्योंकि उनकी एक नज़र पूरे परिवार को कंट्रोल करने के लिए काफी है।

गाय रिची का स्टाइल:

धीमी शुरुआत फिर अचानक एक्शन का विस्फोट
यही इस सीरीज़ की पहचान है। लंदन की गलियों का माहौल आपको अपने अंदर खींच लेगा।

क्या कमी है?

शुरुआत थोड़ी धीमी:

पहले दो एपिसोड्स में कहानी धीरे धीरे आगे बढ़ती है। अगर आप तुरंत एक्शन चाहते हैं तो आपको थोड़ा इंतज़ार करना पड़ेगा।

कुछ प्लॉट्स पहले भी देखे हुए लगते हैं अगर आपने ‘पीकी ब्लाइंडर्स” या “द सोपरानोस” देखा है,तो कुछ सीन आपको जाने पहचाने लग सकते हैं।

फाइनल वर्ड:

अगर आपको क्राइम ड्रामा,पावर स्ट्रगल और धीरे धीरे बनने वाला तनाव पसंद है,तो मॉबलैंड आपके लिए बिल्कुल सही है। यह कोई बिल्कुल नई कहानी नहीं है,लेकिन टॉम हार्डी और हेलेन मिरेन के शानदार एक्टिंग इसे देखने लायक बना देते हैं।

रेटिंग: ⭐⭐⭐ (3/5)
कहाँ देखें?
: Jiohotstar पर हर रविवार नया एपिसोड।

Rate this post

Author

  • Movie Reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है मैने अपनी ब्लॉगिंग की शुरवात न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी अभी के टाइम पर मै कई मीडिया संस्थानों के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ उनमे से एक फिल्मीड्रीप है मै हिंदी इंग्लिश तमिल तेलगु मलयालम फिल्मो का रिव्यु लिखता हूँ । आशा करता हूँ के मेरे द्वारा दिए गए रिव्यु से आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now