जियो सिनेमा अपने फिल्मों के जादुई पिटारे से एक से बढ़कर एक फिल्म लेकर आ रहा है, जिसकी हम इमेजिनेशन भी नहीं कर सकते। जियो सिनेमा उस शो को इंडिया में लेकर आया है, जिसके आने की संभावना इंडिया में हिंदी में बहुत कम थी।
जियो सिनेमा, एचबीओ के साथ पीकॉक टीवी के बहुत सारे शो इंडिया में लेकर आया है। पीकॉक टीवी का एक शो, जिसका नाम है ‘द डे ऑफ द जैकाल’, इस शो को हिंदी में डब करके जियो सिनेमा के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज कर दिया गया है। अब क्या आपको इस शो को अपना टाइम देना चाहिए या नहीं? क्या यह आपका टाइम डिजर्व करता है? आइए जानते हैं अपने रिव्यू के माध्यम से।
10 एपिसोड का ये शो एक एक्शन थ्रिलर ड्रामा है। अभी जियो सिनेमा पर इसके हिंदी डब्ड में 6 एपिसोड ही रिलीज किए गए हैं। बाकी के एपिसोड आपको हर थर्सडे देखने को मिलेंगे।
यह एक ब्रिलियंट एक्सीलेंट शो है, जिसे आप अपना टाइम दे सकते हैं। एक एक्शन थ्रिलर शो में जिस तरह से टेंशन क्रिएट किया जाना चाहिए, वह इसमें बखूबी किया गया है। अभी तक के इसके 6 एपिसोड देखने के बाद हम डिसपॉइंटेड नहीं हुए हैं। शो का पहला हिस्सा पूरी तरह से थ्रिलर से भरा हुआ है। कलाकारों की कैरेक्टराइजेशन बहुत अच्छे से की गई है।
जिनके साथ आपका इमोशनल जुड़ाव हो जाता है। शो के सभी एक्शन सीक्वेंस को बहुत अच्छे से शूट किया गया है। प्रोडक्शन वैल्यू, सिनेमैटोग्राफी, वीएफएक्स, एवरीथिंग इज गुड। जिस तरह से शो के एक्शन सीक्वेंस में बीजीएम को डाला गया है, वह आपको एक अलग तरह का अनुभव कराता है। शो में इस जोड़ी को देखकर आपको ऐसा लगेगा कि आप कोई एक्शन फिल्म देख रहे हैं, न कि एक वेब सीरीज।
यह शो कहीं से भी आपको बोर नहीं करता और अपने साथ पूरी तरह से इंगेज करके रखता है। शुरू से लेकर लास्ट तक आप इस शो से जुड़े रहेंगे। फीमेल कैरेक्टर का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है। इनका इंट्रो तो बहुत अच्छा दिखाया था, पर जिस तरह से एजेंट को काम करते दिखाया गया है, वह बड़ा बेवकूफी भरा है। एक एजेंट कभी ऐसे काम नहीं करता, जैसा कि इस एजेंट को करते दिखाया गया है।
अभी तक तो शो अच्छा चल रहा है। अब देखना है कि आगे किस तरह से शो को बढ़ाया जाएगा और यह शो हमें क्या नया प्रेजेंट करेगा।
फैमिली के साथ इसे नहीं देखना चाहिए, क्योंकि शो में एडल्ट सीन हैं। जियो सिनेमा की तरफ से इस शो की डबिंग बहुत अच्छे से की गई है।
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
WAVES OTT: भारत सरकार का अपना पहला फ्रैंचाइज़ प्लेटफ़ॉर्म “वेव्स”