भारत सरकार का अपना पहला ओटीटी प्लेटफार्म “Waves”

INDIAN Waves New OTT Platform

INDIAN Waves New OTT Platform:भारत में एक नया ओटीटी प्लेटफॉर्म Waves नाम का आ चुका है। सुनने में तो लगता है यह किसी इंटरनेशनल ब्रांड का ओटीटी प्लेटफॉर्म होगा पर ऐसा नहीं है यह अपने हिंदुस्तानी प्रसार भारती का सरकारी ओटीटी प्लेटफॉर्म है। इस ओटीटी पर आपको दूरदर्शन के सभी प्रोग्राम और शो देखने को मिलेंगे।

साथ ही और भी दूसरी ओटीटी प्लेटफॉर्म की फिल्में आपको इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखने को मिलेंगे। इस ओटीटी प्लेटफॉर्म में शॉपिंग एप्लीकेशन के साथ ही आपको गेम भी देखने को मिलेंगे। अभी ओटीटी प्लेटफॉर्म पूरी तरह से बन कर तैयार नहीं हो पाया है इसको तैयार होने में अभी थोड़ा टाइम लग सकता है अब यह सरकारी एप्लीकेशन है तो उसमें शायद थोड़ा समय जरूर लग्गेगा ।

सबसे अच्छी बात यह है कि इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आपको हॉलीवुड का कलेक्शन भी देखने को मिल सकता है। हो सकता है जी,सोनी और कलर से भी टाइअप होता दिखे और इनके प्रोग्राम ये अपने ओटीटी Waves पर डालें।

जितना प्राइस इसकी सब्सक्रिप्शन के लिए रखा गया है उतने में आप अभी जिओ सिनेमा का सब्सक्रिप्शन प्राप्त कर सकते हैं। यह टाइम जिओ सिनेमा के लिए अच्छा समय है और उसे पर अच्छे-अच्छे कंटेंट भी डाले जा रहे हैं। आगे चलकर आपको हॉटस्टार और जिओ सिनेमा एक साथ मिलकर देखने को मिलेगा।

जिओ सिनेमा और हॉटस्टार के जो प्लान है वह भी काफी इंटरेस्टिंग है ऐसा कहा जा रहा है कि जिओ के रिचार्ज के साथ आपको इसके ओटीटी सब्सक्रिप्शन को लेने में थोड़ी किफायत दी जाएगी। जब आप जियो सिम का रिचार्ज करेंगे तो आपको एक डिस्काउंट के माध्यम से कूपन मिलेगा जिससे इस प्लान को खरीदने में थोड़ी छूट मिल सकती है ।

अभी के टाइम पर जिओ सिनेमा अपने नए-नए कंटेंट को हिंदी में रिलीज कर रहा है पुराने शो इन के पास ऑलरेडी पड़े हैं साथ ही HBO के बहुत से शो आपको इस पर देखने को मिल रहे हैं सन 2025 में जिओ सिनेमा और हॉटस्टार का मर्जर हमें देखने को मिल सकता है। बहुत जल्द जिओ सिनेमा को हॉटस्टार के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ट्रांसफर कर दिया जाएगा और इसका नाम हो जाएगा जिओ हॉटस्टार।

जिओ सिनेमा उसी तरह से गायब हो जाएगा जिस तरह से वूट ओटीटी प्लेटफॉर्म गायब हो गया था। जिओ सिनेमा से हॉटस्टार की स्ट्रीमिंग काफी हद तक बेहतर है। तब हमें अच्छा एक्सपीरियंस देखने की मिलने की संभावना ज्यादा बढ़ जाती है।

हॉटस्टार अपने बहुत सारे इंग्लिश कंटेंट को हिंदी में डब करने वाला है जिओ सिनेमा पर हिंदी डबिंग कुछ खास नहीं हुआ करती थी पर अब हिंदी डबिंग में अब सुधार देखने को मिलेगा प्राइम वीडियो और नेटफ्लिक्स का ध्यान भी हिंदी की तरफ पूरी तरह से केंद्रित है यह 2025 में अपने कुछ नए शो लाने वाले हैं जिससे यह हिंदी पट्टी के दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित कर सकें।

नेटफ्लिक्स को अगर ओटीटी की दौड़ में शामिल रहना है तो इन्हें “डार्क” सीरीज को हिंदी में डब करके लाना ही होगा क्योंकि अभी के टाइम पर नेटफ्लिक्स के सब्सक्रिप्शन चार्जेस बहुत हाई हैं। आपको कौन सा ओटीटी प्लेटफॉर्म बेस्ट लगता है और आप उसमें क्या इंप्रूवमेंट चाहते हैं इन बातों को आप कमेंट बॉक्स में लिख सकते हैं हम आपकी बात को ओटीटी प्लेटफॉर्म तक पहुंचाने में सहायक रहेंगे।

read more

‘Abhishek Bachchan’ के फैन है तो इस खबर को न पढ़े !!

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment