The Day Of The Jackal:जानें क्यों है ये शो देखने लायक

jiocinema shows the day of the jackal mast watch

jiocinema shows the day of the jackal mast watch:जीओ सिनेमा अपने फिल्मों के जादुई पिटारे से एक से बढ़कर एक फिल्म लेकर आ रहा है जिसकी हम इमेजिनेशन भी नहीं कर सकते। जिओ सिनेमा उस शो को इंडिया में लेकर आया है जिसकी आने की संभावना इंडिया में हिंदी में बहुत कम थी।

जिओ सिनेमा एचबीओ के साथ पीकॉक टीवी के बहुत सारे शो इंडिया में लेकर आया है ,पीकॉक टीवी का एक शो जिसका नाम है।

द डे ऑफ द जयकाल शो को हिंदी में डब करके जिओ सिनेमा के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज कर दिया गया है अब क्या आपको इस शो को अपना टाइम देना भी चाहिए या नहीं।क्या यह आपका टाइम डिजर्व करता है आईए जानते हैं अपने रिव्यू के माध्यम से।

रिव्यु

10 एपिसोड का ये शो एक एक्शन थ्रिलर ड्रामा है अभी जिओ सिनेमा पर इसके हिंदी डब्ड में 6 एपिसोड ही रिलीज किए गए हैं। बाकी के एपिसोड आपको हर थर्सडे देखने को मिलेंगे।

यह एक ब्रिलिएंट एक्सीलेंट शो है जिसे आप अपना टाइम दे सकते हैं। एक एक्शन थ्रिलर शो में जिस तरह से टेंशन क्रिएट किया जाना चाहिए वह इसमें बखूबी किया गया है अभी तक के इसके 6 एपिसोड देखने के बाद हम डिसपॉइण्टेड नहीं हुए हैं। शो का पहला हिस्सा पूरी तरह से थ्रीलर से भरा हुआ है कलाकारों की कैरक्टराइजेशन बहुत अच्छे से की गयी है।

जिनके साथ आपका इमोशनल जुड़ाव हो पता है शो के सभी एक्शन सीक्वेंस को बहुत अच्छे से शूट किया गया हैं प्रोडक्शन वैल्यू ,सिनेमैटोग्राफी ,वीएफएक्स एवरीथिंग इस गुड , जिस तरह से शो की एक्शन सीक्वेंस में बीजीएम को डाला गया है वह आपको एक अलग तरह का अनुभव कराता है शो में इस जोड़ी को देखकर आपको ऐसा लगेगा कि आप कोई एक्शन फिल्म देख रहे हैं ना कि एक वेब सीरीज।

यह शो कहीं से भी आपको बोर नहीं करता और अपने साथ पूरी तरह से इंगेज करके रखता है शुरू से लेकर लास्ट तक आप इस शो से जुड़े रहेंगे फीमेल कैरक्टर का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है इनका इंट्रो तो बहुत अच्छा दिखाया था पर जिस तरह से एजेंट को काम करते दिखाया गया है वह बड़ा बेवकूफी भरा है एक एजेंट कभी ऐसे काम नहीं करते हैं। जैसा कि इस एजेंट को करते दिखाया गया है ,

अभी तक तो शो अच्छा चल रहा है अब देखना है कि आगे किस तरह से शो बढ़ाया जाएगा और यह शो हमें क्या नया प्रेजेंट करेगा।

फैमिली के साथ यह नहीं देखे तो अच्छा है क्योंकि फिल्म में एडल्ट सीन है। जिओ सिनेमा की तरफ से इस शो की डबिंग बहुत अच्छे से की गई है।

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment