Jeetendra Birthday and Movies:अभिनेता जितेंद्र का जन्म 7 अप्रैल 1942 को अमृतसर, पंजाब में हुआ था। इनका असली नाम रवि कपूर है। जंपिंग जैक कहे जाने वाले अभिनेता जितेंद्र ने 200 से भी अधिक फिल्मों में अपने अभिनय का जादू बिखेरा। निजी जिंदगी को भी लेकर रहे हैं चर्चा में और अब वह अपना 83वां जन्मदिन मनाने जा रहे हैं, तो इस मौके पर जानते हैं उनसे जुड़ी कुछ खास बातें।
घर में होता था नकली ज्वेलरी का काम:
जितेंद्र के पिता अमरनाथ कपूर नकली ज्वेलरी और फिल्म उपकरणों का काम करते थे, जिसे वह फिल्म की शूटिंग के लिए सेट पर दिया करते थे। साथ ही जितेंद्र भी ज्वेलरी लेकर फिल्म के सेट पर जाया करते थे और उनका बिजनेस फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ा हुआ था।
और शायद यही वजह थी कि जितेंद्र को फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने के रास्ते नजर आए। उनके पिता की फिल्म इंडस्ट्री में संपर्क होने के कारण उन्हें निर्माता वी. शांताराम से मिलने का मौका मिला और उन्होंने जितेंद्र को 1959 की फिल्म ‘नवरंग’ में काम दिया। इस फिल्म में उन्हें साइड रोल मिला था, पर उनके फिल्मी करियर की शुरुआत हो गई थी। इसके बाद 1964 में उनकी पहली फिल्म ‘गीत गाया पत्थरों ने’ आई थी, जिसका निर्देशन वी. शांताराम ने किया था।
जंपिंग जैक का मिला खिताब:
जितेंद्र को असली पहचान 1967 की फिल्म ‘फर्ज’ से मिली। यह एक बड़ी हिट फिल्म साबित हुई, जिसके एक गाने ‘मस्त बहारों का मैं आशिक’ ने जितेंद्र को ‘जंपिंग जैक’ का खिताब दिलाया। इस गाने में उनकी एनर्जी और जबरदस्त डांस मूव ने उन्हें दर्शकों के बीच लोकप्रिय बना दिया। इस गाने को मशहूर गायक मोहम्मद रफी ने गाया था, जिसके संगीतकार लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल थे।
200 से अधिक फिल्मों में किया काम:
‘फर्ज’ फिल्म की सफलता के बाद जितेंद्र ने एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया। उन्होंने अपने लगभग 6 दशक के फिल्मी करियर में 200 से अधिक फिल्मों में काम किया, पर 1970 का दशक उनके लिए सुनहरा दौर रहा। इस दौरान उन्होंने 1970 में फिल्म ‘खिलौना’ में एक मेंटली डिस्टर्ब व्यक्ति का किरदार निभाया, जो सुपरहिट रही।
इसके बाद 1971 में ‘कारवां’ फिल्म में काम किया, जिसका एक गाना ‘चढ़ती जवानी मेरी चाल मस्तानी’ को दर्शकों ने बहुत पसंद किया और यह सुपरहिट गाना रहा। इसके बाद उन्होंने ‘परिचय’, ‘धर्मवीर’ और ‘जानी दुश्मन’ जैसी फिल्मों में अभिनय किया। 1980 के दशक में ‘हिम्मतवाला’, ‘तोहफा’ और ‘मवाली’ जैसी हिट फिल्मों में काम किया। इसके अलावा ‘आदमी खिलौना है’ और ‘संतान’ जैसी फिल्मों में भी अपने अभिनय की छाप छोड़ी।
पत्नी और बच्चों ने भी कमाया नाम:
जितेंद्र की पत्नी शोभा कपूर ने अपने शुरुआती दिनों में ब्रिटिश एयरवेज में एयर होस्टेस के रूप में काम किया। इसके अलावा वह भारतीय टेलीविजन और फिल्म प्रोड्यूसर भी हैं। जितेंद्र की बड़ी बेटी एकता कपूर एक फेमस फिल्म और टीवी निर्माता हैं।
बालाजी टेलीफिल्म्स की प्रमुख हैं, जिसके बैनर तले कई बड़े टीवी सीरियल बने हैं। वहीं उनके बेटे तुषार कपूर एक बॉलीवुड अभिनेता हैं, जिन्होंने ‘गोलमाल’ सीरीज, ‘वन टू का फोर’ और ‘मुझे कुछ कहना है’ जैसी फिल्मों में काम किया है।
READ MORE
Odela 2:8 करोड़ में खरीदे गए हिंदी राइट्स क्या तमन्ना भाटिया की मेहनत रंग लाएगी ?