चाल मे जन्मे जैकी श्रॉफ माँ ने स्कूल फीस के लिए बेचे घर के बर्तन, कैसे बने एक सुपरस्टार

Jackey Shroff Birthday And Biography

Jackey Shroff Birthday And Biography:जैकी श्रॉफ फिल्मी दुनिया के जाने माने अभिनेता है, जिन्होंने अपने अभिनय से बॉलीवुड में एक अलग पहचान बनाई, आज वह 68 साल के हो गए है और करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं पर बचपन में जैकी श्रॉफ ने काफी कठिनाइयों का सामना किया, कभी सिगरेट बेचीं तो कभी मूंगफली और कभी माँ को स्कूल फीस के लिए  बेचने पड़े घर के बर्तन और फिर संघर्षो के बाद मिला यह मुकाम।

चाल मे बिताया बचपन

जयकिशन काकुभाई श्रॉफ जिन्हें जैकी श्रॉफ के नाम से जाना जाता है, इनका जन्म सन 1957 में 1 फरवरी को तीन बत्ती इलाका मुंबई में हुआ था जहाँ इनकी माँ रीता और पिता कटुभाई हरिभाई श्रॉफ एक चाल मे रहते थे, इनकी मां एक तुर्की महिला थी वही पिता गुजराती थे।

जैकी श्रॉफ का बचपन काफी ज्यादा संघर्षों में बीता है, घर के हालात अच्छे नहीं थे यहां तक कि उनके स्कूल की फीस जमा करने के लिए कभी-कभी उनकी मां को अपनी साड़ियां और घर के बर्तन तक बेचना पढ़ते थे इस स्थिति को देखने के बाद उन्होंने पढ़ाई छोड़ने का फैसला किया और उन्होंने 11वीं तक की पढ़ाई करी उसके बाद उन्होंने पढ़ाई छोड़ दी, उन्होंने अपनी जिंदगी के 31 साल तीन बत्ती के एक चाल में ही बिताये।

मूंगफली बेचकर चलाते थे घर का खर्च

आज जो बॉलीवुड इंडस्ट्री की जानी-मानी हस्ती है, उन्होंने कभी अपने घर के खर्च को चलाने के लिए, मुंगफलियां बेचीं है तो कभी सिगरेट बेचीं इसके अलवा जग्गू दादा ने दीवारों पर पोस्टर लगाने का भी काम किया है, वह किसी भी काम को करने में ही जरा भी नहीं हिचकिचाते थे, इसके बाद उन्होंने कुछ समय एक ट्रेवलिंग एजेंसी में भी काम किया है।

एडवरटाइजमेंट कंपनी ने दिखाया नया रास्ता

जैकी श्रॉफ को फिल्म इंडस्ट्री में जग्गू दादा के नाम से भी बुलाया जाता है, जग्गू दादा एक बार बस स्टैंड पर बैठे थे तभी उनके पास एक एडवरटाइजमेंट कंपनी का एक आदमी आता है और उनसे कहता है कि वह उन्हें काम देगा उन्हें सिर्फ एक फोटो खिंचवानी है

उसके बदले में वह उन्हें पैसे देगा उनकी पर्सनैलिटी काफी ज्यादा अच्छी थी शायद इसीलिए उस आदमी ने उन्हें सिलेक्ट किया जब भी उसने एडवरटाइजमेंट कंपनी में गए तो वहां पर उनके नाप के कपड़े सिलवाए गए और उन्हें फोटो खिंचवाने के लिए बोला गया और उसके कुछ समय बाद उन्हें उस काम के पैसे भी मिले, यह सब देखने के बाद जग्गू दादा ने मॉडलिंग में जाने का फैसला लिया उन्होंने अपने माता-पिता से बात की और उन लोगों ने इजाजत दे दी,इसके बाद वह मॉडलिंग करने लगे और उन्हें थोड़ा-थोड़ा काम मिलता रहा।

देवानन्द ने दिया पहला रोल

मॉडलिंग के दौर में जैकी श्रॉफ की दोस्ती  देवानंद के बेटे सुनील आनंद से हो गई उन्होंने उनके पिता से मिलने के लिए कहा उन्होंने बताया कि वह देवानंद के बहुत बड़े फैन है और उनसे मिलना चाहते हैं जब उन्होंने देवानंद से पहली मुलाकात की तभी देवानंद ने बोल दिया था

कि वह उनको फिल्म में रोल देंगे इसके बाद उन्हें देव आनंद ने ‘स्वामी दादा’ फ़िल्म मे शक्ति कपूर के चेले का रोल दिया यहाँ से उनका फिल्मी करियर स्टार्ट हुआ उसके बाद उनकी किस्मत ने साथ दिया और उन्हें 1983 की फ़िल्म ‘हीरो’ से डेब्यू करने का मौका मिला यह फ़िल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई हुई और उसके बाद जग्गू दादा स्टार बन गए।

उसके बाद उन्होंने बॉलीवुड को तेरी मेहरबानियां, कर्म,राम लखन, त्रिदेव,सौदागर और खलनायक जैसी कई सुपरहिट फिल्मे दी है।

READ MORE

पत्नी और पति के दोस्त का मर्डर,इल्जाम पति पर अब आखिर कातिल कौन ?

The Secrets of the Shiledars:इस दिन रिलीज़ होंगे अगले एपिसोड।

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

लेटेस्ट आर्टिकल

Leave a Comment