पत्नी और पति के दोस्त का मर्डर,इल्जाम पति पर अब आखिर कातिल कौन ?

American Manhunt O J Simpson Review in Hindi

American Manhunt O J Simpson Review in Hindi:यह एक असल क्राइम डॉक्यूमेंट्री सीरीज है जो अब नेटफ्लिक्स पर हिंदी में रिलीज़ कर दी गयी है। इस पूरी सीरीज को चार एपिसोड के साथ रिलीज़ किया गया है और इन सभी एपिसोड की लेंथ की बात करे तो ये सभी एपिसोड एक घंटे के है।शो की हिंदी डबिंग ठीक ठाक है जो शो का मज़ा बनाये रखती है।

कहानी

कहानी में दो मर्डर होते दिखाए गए है। निकोल ब्रोन सिम्पसन जो की ओजे सिम्पसन की एक्स वाईफ है। दूसरी तरफ रॉन गोल्डमैन जो की इनके एक अच्छे दोस्त थे। निकोल ब्रोन सिम्पसन रॉन गोल्डमैन इन दोनों का मर्डर हो जाता है और इस मर्डर का सीधा शक ओजे सिम्पसन पर जाता है। ओजे सिम्पसन अपने टाइम के एक फेमस एक्टर और स्पोर्ट मैन हुआ करते थे।

डॉक्यूमेंट्री में बताया गया है के ओजे सिम्पसन की अपनी पत्नी से बनती नहीं थी जिसकी वजह से इन दोनों का डिवोर्स भी हो जाता है। और जब 1994 में इनकी एक्स वाईफ का मर्डर किया जाता है तो इनके पास्ट को देखकर इसका शक ओजे सिम्पसन पर जाता है।

क्युकी यह एक रियल कहानी है तो इस वेब्सिरिज में हमें उस टाइम की रियल फुटेज भी देखने को मिलती है। कहानी उन्ही लोगो के जुबा से सुनाई गयी है जो उस टाइम पर इस केस से जुड़े हुए थे अब किस तरह से ओजे सिम्पसन खुद को पुलिस के सामने निर्दोष करते है यह सब हमें इस शो में देखने को मिलता है।

निष्कर्ष

यह क्राइम डॉक्यूमेंट्री ठीक ठाक है, अगर आपलोगो को इस तरह की असल ज़िंदगी पर डॉक्यूमेंट्री देखना पसंद है तब इसे एक बार देखा जा सकता है। पूरी वेबसिरीज स्टोरी टेलिंग के ज़रिये ही समझाई जाती है। इस पूरे शो में हमें बहुत से बोरिंग सीन भी देखने को मिलते है।

जिससे कही-कही पर यह बोर फील कराता है। ज़ादा तर लोगो को डॉक्यूमेंट्री सीरीज देखने में उतना मज़ा नहीं आता है अगर आपको इस तरह की डॉक्यूमेंट्री सीरीज देखने में थोड़ा सा भी इंट्रेस्ट है तब आप इसे अपना टाइम दे सकते है फ़िल्मी ड्रिप की ओर से इसे दिए जाते है पांच में से ढाई स्टार।

READ MORE

Ponman:सूक्ष्म दर्शिनी के बाद बेसिल जोसफ की एक और मलयालम फिल्म जानिए

Bad Genius:एक मिडल क्लास लड़की की चौंकाने वाली कहानी”

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment