Jaat day 4 box office Collection:हाल ही में आई डायरेक्टर “गोपीचंद मालिनेनी” की फिल्म “जाट” ने बॉक्स ऑफिस पर धावा बोल दिया है। जो कमाई के मामले में बड़ी-बड़ी फिल्मों को भी मात देने का दम रखती हुई नजर आ रही है।
फिल्म के मुख्य किरदार में सनी देओल हैं,जो कि अपने रौद्र रूप और ढाई किलो के हाथ के लिए प्रसिद्ध है। जिनकी पिछली फिल्म गदर ने भी इसी तरह का तहलका सिनेमाघर में मचाया था और कमाई के मामले में बहुत से रिकॉर्ड तोड़े थे।
ठीक उसी तर्ज पर चलते हुए बीते गुरुवार 10 अप्रैल 2025 के दिन सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म जाट ने भी अपने ओपनिंग डे पर बढ़िया कलेक्शंस किए। आज जाट को रिलीज हुए चार दिन बीत चुके हैं,आईए जानते हैं कमाई की पूरी जानकारी।
“जाट” चार दिन की कमाई:
सनी पाजी की फिल्म जाट ने अपने पहले दिन (jaat box office collection day 1) 9.5 करोड रुपए कमाए। हालांकि रिलीज के दूसरे दिन यह कलेक्शन थोड़े कम हो गए जो की (jaat box office collection day 2) 3.3 करोड रुपए था। लेकिन अगले ही दिन यानी डे 3 (jaat box office collection day 3) कलेक्शन तकरीबन 10 करोड रुपए रहा।
और आज फिल्म के रिलीज का चौथा दिन है यानी डे ४ जिसमें अब तक जाट ने (jaat box office collection day 4) 0.19 करोड़ की कमाई कर ली है और यह वर्तमान आंकड़े हैं। जो कि आज संडे खत्म होते-होते रात 12:00 तक अपने चौथे दिन की भी कमाई के पूरे आंकड़े निकलकर सामने आ जाएंगे। जिसमें अब तक जाट ने टोटल (jaat total collection) 26.69 करोड रुपए की कमाई कर ली है।
जाट के बाद सनी देओल की अगली फिल्म कौन सी होगी?
बीते दिनों आमिर खान ने अपनी आने वाली फिल्म लाहौर 1947 की घोषणा की,जिसके मुख्य किरदारों में प्रीति ज़िंटा और शबाना आज़मी जैसे बड़े कलाकार देखने को मिलेंगे। साथ ही लाहौर 1947 में आमिर खान के अलावा सनी देओल भी मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं।
इसके अलावा साल 1997 में आई सन्नी देओल की फिल्म “बॉर्डर” जिसका सीक्वल “बॉर्डर 2” भी जल्द ही देखने को मिलने वाला है। जिसमें सनी देओल के साथ-साथ दिलजीत दोसांझ और वरुण धवन जैसे कलाकार भी मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे।
READ MORE
Jaat:सनी देओल की जाट क्यों हो रही है हिट जाने कुछ इंटरेस्टिंग तथ्य
सीआईडी 2 (Cid 2) में फिर होगी, एसीपी प्रद्युमन की वापसी।
जाह्नवी कपूर को मिली गिफ्ट में लैंबॉर्गिनी कार ,किसने दिया इतना बड़ा गिफ्ट
NeZha 2 हिंदी डबिंग ओटीटी सिनेमा रिलीज़ डेट