Jaat movie intresting fact:सनी देओल की मच अवेटेड फिल्म जाट 10 अप्रैल 2025 को सिनेमाघर में दस्तक दे चुकी है गोपीचंद मालिनेनी द्वारा निर्देशित यह फिल्म अपने हाई वोल्टेज एक्शन और मास अपील की वजह से हर रोज ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। गदर 2 की सफलता के बाद एक बार फिर सनी देओल खूब सुर्खियां बटोर रहे है।यह फिल्म हिंदी भाषा के अलावा तमिल और तेलुगु में भी रिलीज की गई है जानते हैं इस फिल्म से जुड़े कुछ रोचक तथ्य।
सनी देओल का मास अवतार:
इस फिल्म में सनी देओल अपने मास अवतार में दिखाई दे रहे हैं जहां पिछली फिल्म ‘गदर :एक प्रेम कथा’ में वह जमीन से हैडपंप उखाड़ते दिखाई दिए थे इस बार जाट में एक विशाल पंखे को हथियार बनाए हुए हैं।जिसकी खूब चर्चा हो रही है।सनी देओल के जबरदस्त एक्शन सीन ने एक बार फिर से दर्शकों का दिल जीत लिया है।
उन्होंने अपनी एक्शन हीरो छवि को इस फिल्म में बरकरार रखा है जिसकी दर्शक सराहना कर रहे हैं।
रणदीप हुड्डा का विलेन अवतार:
रणदीप हुड्डा को अपने पिछली फिल्मों में बतौर हीरो देखा होगा पर इस बार कुछ नया करते हुए वह एक रणतुंगा नाम के शातिर और खतरनाक विलेन का किरदार निभाते नजर आ रहे है। हालांकि शुरुआत में रणदीप इस किरदार के लिए तैयार नहीं थे पर बाद में उन्होंने इस किरदार को निभाने की स्वीकृति दे दी। रणदीप का विलेन रूप सनी देओल को जबरदस्त टक्कर दे रहा है और उनके अभिनय की गहराई को भी दर्शाता है।जिसे दर्शक पसंद कर रहे है।
टॉलीवुड और बॉलीवुड का मिलन:
इस फिल्म का निर्देशन गोपीचंद मेलिनेनी ने किया है जो इनकी बतौर निर्देशक पहली बॉलीवुड फिल्म है इससे पहले वह साउथ की ब्लॉकबस्टर फिल्म क्रैक और वीरसिम्हा रेड्डी का निर्देशन कर चुके है। इस फिल्म में उन्होंने साउथ के जबरदस्त एक्शन सीन को बॉलीवुड तड़के के साथ दर्शाया है।जिससे साउथ स्टाइल और नॉर्थ स्वैग का मिलन दर्शकों को आकर्षित कर रहा है।
सपोर्टिंग कास्ट का अच्छा चयन:
फिल्म में मेकर्स ने सपोर्टिंग कास्ट की कास्टिंग बहुत सूझबूझ के साथ की है।इस फिल्म में संयमी खैर और रेजिना कैसेंड्रा जैसे प्रतिभाशाली कलाकार शामिल है साथ ही विनीत कुमार राम्या कृष्णन और जगपति बाबू जैसे कलाकारों ने भी अपने किरदारों को मजबूती से निभाया है जो इस फिल्म की सफलता के कारणों में से एक कारण है। किसी भी फिल्म की सफलता के पीछे केवल मुख्य भूमिका के कलाकार ही नहीं बल्कि सभी कलाकारो का योगदान शामिल होता है जो इस फिल्म में नजर आ रहा है।
READ MORE
सीआईडी 2 (Cid 2) में फिर होगी, एसीपी प्रद्युमन की वापसी।
जाह्नवी कपूर को मिली गिफ्ट में लैंबॉर्गिनी कार ,किसने दिया इतना बड़ा गिफ्ट
NeZha 2 हिंदी डबिंग ओटीटी सिनेमा रिलीज़ डेट
Dogman Movie Review:कुत्ते का सर इंसान की बॉडी,विलन बिल्ली मज़ेदार कहानी