मलयालम इंडस्ट्री के प्रसिद्ध कलाकार ममूटी, जिन्हें आपने उनकी इस साल आई फिल्म ब्रह्मयुगम में देखा होगा। इसके बाद अब ममूटी के बेटे यानी दुलकर सलमान की नई फिल्म लकी भास्कर हाल ही में रिलीज हुई है, जिसने बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में शानदार प्रदर्शन किया है।
भले ही इस फिल्म को भारत के अन्य राज्यों में ज्यादा शोज़ नहीं मिले थे, जिसका मुख्य कारण भूल भुलैया 3 और सिंघम अगेन फिल्में थीं, जिन्होंने लकी भास्कर से सीधा टक्कर लिया। क्योंकि ये फिल्में बॉलीवुड इंडस्ट्री से थीं, इसलिए इन्हें सिनेमाघरों में ज्यादा प्राथमिकता दी गई और ज्यादा शोज़ लगाए गए।
फिल्म स्कैम 1992 से समानता
साल 2020 में ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर आई वेब सीरीज स्कैम 1992: द हर्षद मेहता स्टोरी, जिसमें 1992 में हुए एक रियल इंसिडेंट स्टॉक मार्केट स्कैम की कहानी को दिखाया गया था, जिसे हर्षद मेहता नाम के एक व्यक्ति ने अंजाम दिया था।
अब आप यह सोचेंगे इस वेब सीरीज से लकी भास्कर फिल्म का क्या ताल्लुक है: तो हम आपको बता दें, स्कैम 1992 में दिखाए गए मुख्य किरदार हर्षद मेहता से मिलता-जुलता ही किरदार लकी भास्कर फिल्म में भी दिखाया गया है, जिसका नाम बदलकर भास्कर बताया गया है।
साथ ही पूरी फिल्म में इस किरदार को एक बार भी नहीं दिखाया गया। हालांकि इस तथ्य की कोई भी आधिकारिक पुष्टि लकी भास्कर के मेकर्स और उनकी टीम द्वारा नहीं की गई है।
लेकिन फिर भी फिल्म की टाइमलाइन और बैंकिंग बी आर स्कैम के कॉन्सेप्ट को देखकर कुछ-कुछ स्कैम 1992 की स्टोरी जैसा ही लगता है।
लकी भास्कर की कमाई
फिल्म के भारत में नेट कलेक्शन की बात करें तो यह 75 करोड़ रुपये था, तो वहीं इसका वर्ल्डवाइड कलेक्शन 115 करोड़ रुपये है। फिल्म का ओवरसीज कलेक्शन 30 करोड़ रुपये है, तो वहीं इसके इंडिया ग्रॉस कलेक्शन की बात करें तो यह 85 करोड़ रुपये है।
ओटीटी रिलीज डेट
फिल्म लकी भास्कर को नेटफ्लिक्स ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 31 अक्टूबर 2024 को रिलीज किया गया। फिल्म के लाइव होते ही यह आज भी नेटफ्लिक्स के टॉप 10 कैटेगरी में ट्रेंड कर रही है।
अब फिल्म की सफलता को या तो इसकी बेहतरीन कहानी को दिया जा सकता है या फिर दुलकर सलमान की गजब की एक्टिंग को, फिल्म दोनों ही मायनों में काफी मजबूत है।
साथ ही दुलकर सलमान, ममूटी के बेटे हैं, जिस कारण से उनकी फिल्म को और भी ज्यादा लोगों द्वारा पहचान हासिल हो सकी।
फिलहाल इस फिल्म को नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जा चुका है, जो कि हिंदी भाषा के साथ-साथ अन्य भाषाओं में भी उपलब्ध है।
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
Sai Pallavi Marriage: साईं पल्लवी की शादी, लव लाइफ और फिल्मों की सच्चाई: एक नजर