यह एक्ट्रेस मेकअप से रहती हैं दूर, साईं पल्लवी की हो गयी हैं शादी या कर रही हैं किसी को डेट

is sai pallavi married

is sai pallavi married:आज देखा जा रहा फिल्मो के मामले मे साउथ इंडस्ट्री बॉलीवुड से भी आगे निकलती नज़र आ रही हैं और इस सक्सेस मे डायरेक्ट और प्रोडूसर के साथ मेहनत हैं साउथ एक्टर और एक्ट्रेस की उन्ही मे से एक एक्ट्रेस हैं साईं पल्लवी जिन्होंने बहुत कम समय मे फैंस के दिलो मे अपने लिए जगह बना ली हैं।

और फैंस साईं को केवल मेकअप मे ही नहीं बल्कि सादगी मे भी काफ़ी पसंद करते हैं उनकी एक्टिंग को बहुत ज़ादा पसंद किया जाता हैं और साथ ही उनकी डांसिंग स्किल भी काबिले तारीफ हैं।

हाल ही मे साईं की शादी को लेकर काफ़ी चर्चाये हो रही हैं कुछ लोगो का कहना हैं की साईं अभी अनमैरिड हैं वहीँ कुछ लोगो का कहना हैं की उन्होंने ख़ुफ़िया तरीके से शादी की हैं जिसकी घोषणा अभी नहीं की गयी हैं आखिर क्या हैं सच यह साईं के फैंस जानना चाहते हैं तो आज हम इसी बारे मे बात करेंगे।

is sai pallavi married

PIC CREDIT INSTAGRAM saipallavi.senthamarai

एक्टिंग के साथ ही डांसिंग स्किल भी हैं कमाल

साईं पल्लवी का जन्म 9 मई 1992 को कोटागिरी तमिलनाडु मे हुआ हैं वह एक डॉक्टर भी हैं इन्होने 2016 मे एमबीबीसे की पढ़ाई पूरी की इन्होने अपनी करियर की शुरुआत 2015 मे मलयालम फ़िल्म “प्रेमम” से की थी जिसके बाद वह एक से बढ़कर एक फिल्मे देती गयी।

साईं सिर्फ एक्टिंग मे नहीं बल्कि डांसिंग मे भी माहिर हैं इन्होने डांस के लिए कोई भी प्रोफेशनल क्लासेज नहीं ली उसके बाद भी वह साउथ मे अपने डांस के लिए भी जानी जाती हैं।

is sai pallavi married

PIC CREDIT INSTAGRAM saipallavi.senthamarai

आखिर क्या हैं साईं की शादी का सच

साईं पल्लवी की शादी को लेकर अलग अलग तरह की अफवाहे फैलाई जा रही हैं दरअसल कुछ दिन पहले साईं की एक फोटो साउथ एक्टर सिवाकरतीकेयां के साथ वायरल हुई जिसमे वह दोनों गले मे माला पहने हुए हैं ऐसा प्रतीत होता हैं।

की जैसे वो वर्माला हो जिस वजह से फोटो सामने आते ही साईं की शादी की चर्चा होने लगी हैं हालांकि यह सिर्फ एक अफवाह थी।

दरअसल वह फोटो साईं की आने वाली फ़िल्म सेरेमनी की थी जिसमे पूजा के बाद दोनों ने गले मे माला पहनी थी और यह बात फ़िल्म के डायरेक्टर ने अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट कर के साफ कर दी हैं उन्होंने यह भी बताया की साउथ मे फ़िल्म सेरेमनी मे पूजा के बाद माला पहनना आम बात हैं।

किसे कर रही हैं डेट

साईं पल्लवी साउथ इंडस्ट्री मे अपनी काबलियत के लिए जानी जाती ही हैं साथ ही वह अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी चर्चाओ मे रहती है और इनकी लवलाइफ भी हमेशा चर्चा मे रहती हैं कुछ रिपोर्टर्स के मुताबिक साइ अपने से कहीं ज्यादा उम्र के एक पॉपुलर एक्टर को डेट कर रही है जो शादीशुदा है।

और दो बच्चों का बाप है हालांकि किसी भी रिपोर्ट में उस एक्टर का नाम उजागर नहीं किया गया है और ना ही साईं की तरफ से कोई कन्फर्मेशन आयी की वह किसी को डेट कर रही हैं या नहीं पर इस खबर से हर तरफ हलचल मच गई हैं की आखिर वह कौन हैं।

साईं की डेटिंग को लेकर इससे पहले भी कुछ एक्टर्स का नाम जोड़ा गया है।इस खबर से साईं के फैंस उन्हें डिफेंड करने की कोशिश मे लगे हैं और इस खबर को केवल अफवाह बता रहे हैं पर साईं की तरफ से इस मामले को लेकर कोई भी बयान नहीं आया हैं।

रणबीर कपूर के साथ रामायण मे बनी हैं सीता

साईं पल्लवी आज कल अपनी आगामी फ़िल्म रामायण को लेकर भी चर्चा मे हैं यह फ़िल्म बॉलीवुड की मॅहगी फिल्मो मे से एक बताई जा रही जिसका कुल बजट 835 करोड़ हैं हाल ही मे साईं ने अपनी फ़िल्म अमरन से काफ़ी तारीफे बटोरी और अच्छा खासा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भी किया अब यह फ़िल्म ओ टी टी पर भी आने वाली हैं।

और अब साईं नितेश तिवारी की फ़िल्म रामायण मे सीता का रोल करते नज़र आने वाली हैं जिसमे रणबीर कपूर भगवान राम के किरदार मे होंगे और फ़िल्म 2026 मे आएगी फिलहाल साईं रामायण की शूटिंग मे व्यस्त हैं।

मेकअप से रहती हैं दूर

साईं की खूबीयों मे एक खूबी यह भी हैं की वह मेकअप से दूर रहना पसंद करती है अगर आप भी साईं के फैंस हैं तो अपने देखा होगा कि वह ज्यादातर फिल्मों में सादगी में ही दिखाई देती है साईं बताती है कि उन्हें मेकअप करना बिल्कुल भी पसंद नहीं है वह सादगी में रहना ही पसंद करती है।

और फिल्मो में भी वो सिर्फ इतना ही मेकअप करती है जितना कैमरे के लिए जरूरी हो ज्यादातर वह न्यूड मेकअप का इस्तेमाल करती हैं या फिर यूँ कहे की बस नाम भर मेकअप करती हैं उनका कहना हैं की इंसान को खुद की सादगी से ही प्यार होना चाहिए उनकी यह बात उन्हें दूसरे लोगो से काफ़ी अलग दिखाती हैं और फैंस उन्हें सादगी में ही पसंद करते हैं ।

READ MORE

Amaran फिल्म:जाने दिन टाइम ओटीटी प्लेटफार्म

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment