Lucky Bhaskar movie Story Breakdown:मलयालम इंडस्ट्री के प्रसिद्ध कलाकार ममूटी जिन्हें आपने उनकी इसी साल आई फिल्म ब्रह्म युग्म में देखा होगा।
इसके बाद अब मम्मूटी के बेटे यानी दुलक़र सलमान की नई फिल्म ‘लकी भास्कर‘ हाल ही में रिलीज हुई है जिसने बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए।
भले ही इस फिल्म को भारत के अन्य राज्यों में ज्यादा शोज़ नहीं मिले थे जिसका मुख्य कारण भूल भुलैया 3 और सिंघम अगेन फिल्म थी जिन्होंने लकी भास्कर फिल्म से सीधी तक कर ली और क्योंकि यह फिल्में बॉलीवुड इंडस्ट्री से आई थी जिस कारण इन्हें सिनेमाघरों में ज्यादा प्रायरिटी दी गई और ज्यादा शोज़ लगाए गए।
pic credit:imdb
फिल्म स्कैम 1920 से समानता-
साल सन 2020 में ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर आई वेब सीरीज स्कैम 1920: दा हर्षद मेहता स्टोरी जिसमें 1920 में हुए एक रियल इंसिडेंट स्टॉक मार्केट स्कैम की कहानी को दिखाया गया था जिसे हर्षद मेहता नाम के एक व्यक्ति ने अंजाम दिया था।
अब आप यह सोचेंगे इस वेब सीरीज से लकी भास्कर फिल्म का क्या ताल्लुक है: तो हम आपको बता दें स्कैम 1920 मैं दिखाए गए मुख्य किरदार हर्षद मेहता से मिलता जुलता ही किरदार लकी भास्कर फिल्म में भी दिखाया गया है जिसका नाम बदलकर हर्षा बताया गया है।
साथ ही पूरी फिल्म में इस किरदार को एक बार भी नहीं दिखाया गया। हालांकि इस तथ्य की कोई भी आधिकारिक पुष्टि लकी भास्कर के मेकर्स और उनकी टीम द्वारा नहीं की गई है।
लेकिन फिर भी फिल्म की टाइमलाइन और बैंकिंग बी आर स्कैम के कांसेप्ट को देख कर कुछ कुछ स्कैम 1920 फिल्म की स्टोरी जैसा ही लगता है।
लकी भास्कर की कमाई-
फिल्म के भारत में नेट कलेक्शन की बात करें तो यह 72 करोड रुपए था तो वहीं इसका वर्ल्डवाइड कलेक्शन 111 करोड़ है।
फिल्म का ओवरसीज कलेक्शन 27 करोड़ है। तो वहीं इसके इंडिया ग्रॉस कलेक्शन की बात करें तो यह 84 करोड रुपए है।
ओटीटी रिलीज डेट-
फिल्म लकी भास्कर को नेटफ्लिक्स ओटीटी प्लेटफॉर्म पर बीते माह 31 अक्टूबर को रिलीज किया गया। फिल्म के लाइव होते ही यह आज भी नेटफ्लिक्स के टॉप 10 कैटेगरी में ट्रेंड कर रही है।
अब फिल्म की सफलता को या तो इसकी बेहतरीन कहानी को दिया जा सकता है या फिर दुलक़र सलमान की गजब की एक्टिंग को फिल्म दोनों ही मायनों में काफी मजबूत है।
साथ ही दुलक़र सलमान मम्मूटी के बेटे हैं जिस कारण से उनकी फिल्म को और भी ज्यादा लोगों द्वारा पहचान हासिल हो सकी।
फिलहाल इस फिल्म को नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जा चुका है जोकि हिंदी भाषा के साथ-साथ अदर लैंग्वेज में भी उपलब्ध है।