Sky Force:क्या अक्षय की स्काई फोर्स फिल्म फाइटर जैसी है?

Is Akshay film Sky Force inspired by Fighter

Is Akshay film Sky Force inspired by Fighter:आज 5 जनवरी 2025 को ‘अक्षय कुमार’ की बिग बजट फिल्म ‘स्काई फोर्स‘ का पहला ट्रेलर लॉन्च कर दिया गया। इसके मुख्य किरदार में अक्षय कुमार,निमरत कौर, सारा अली खान, वीर पहरिया और बोगो मिला नजर आएंगे।

अक्षय की पिछली फिल्मों की बात की जाए तो इससे पहले पिछले साल ‘सरफिरा’ फिल्म में दिखाई दिए थे जोकि डिज़ास्टर रही। साल 2024 में भी अक्षय जैकी श्रॉफ के बेटे टाइगर श्रॉफ के साथ ‘बड़े मियां चोटे मियां’ में नजर आए थे। हालांकि वह फिल्म भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी।

अब देखना यह होगा कि अक्षय की स्काई फोर्स स्काई को छु पाती है या जमीन पर धड़ाम हो जाती है। हालांकि ट्रेलर रिलीज होने के कुछ ही देर बाद सोशल मीडिया पर चर्चाएं होने लगी हैं, और यह चर्चा ट्रेलर की अच्छाई को लेकर नहीं,बल्कि फिल्म के कॉफी होने पर है।

क्या स्काई फोर्स फाइटर की कॉपी है-

अक्षय कुमार की इस नई फिल्म के ट्रेलर को देखकर इतना तो साफ अंदाज़ा लगाया जा सकता है की मूवी में अधिकतर दृश्य लड़ाकू विमान के भीतर ही होंगे क्योंकि फिल्म का हीरो इंडियन वायु सेना सैनिक है। ठीक इसी तरह का कॉन्सेप्ट साल 2024 में आई रितिक रोशन की फिल्म फाइटर में भी दिखाया गया था।

Is Akshay film Sky Force inspired by Fighter

PIC CREDIT X

इस तरह की फिल्मों को क्यों नकार देती है इंडियन ऑडियंस-

1- इसका मुख्य कारण यह है कि हमारे भारत में अधिकतम लोग मिडिल क्लास केटेगरी से आते हैं, साथ ही बस और ट्रेन से सफर करते हैं। जिस कारण वे इस हवाई जहाज या लड़ाकू विमान वाले कॉन्सेप्ट से रिलेट नहीं कर पाते।

2- इस प्रकार की फिल्मों में विमान वाले सभी दृश्यों को काफी दूर से और जल्दी-जल्दी दिखाया जाता है। जिससे ज्यादातर लोग समझ नहीं पाते कि सीन में आखिर चल क्या रहा है।

3- इस तरह के कॉन्सेप्ट पर बनी फिल्में हर तरह की ऑडियंस को आकर्षित नहीं कर पाती, क्योंकि इन्हें अधिकतर यंग ऑडियंस यानी यूथ ही देखते हैं साथ ही फैमिलीज इन्हें देखने से बचती हैं। जिससे फ़िल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर काफी नेगेटिव प्रभाव पड़ता है।

फिल्म का ओवर बजट होना-

अधिकतम इस कॉन्सेप्ट पर बनी सभी फिल्में एवरेज या डिजास्टर की कैटेगरी में ही रहती हैं,जिसका एक बड़ा कारण फिल्म का बजट है। क्योंकि इस तरह की फिल्में बनाने के लिए असली लड़ाकू विमान का इस्तेमाल करना पड़ता है जोकी फिल्म के बजट को ओवर कर देता है।

जैसा कि इस कॉन्सेप्ट पर बनी पिछली फिल्म फाइटर के साथ हुआ था। जिसका बजट तकरीबन 250 करोड़ रुपये था और फिल्म ने केवल 344 करोड रुपए का कुल बिजनेस किया,हालाकि अच्छी कमाई करने के बावजूद भी यह फिल्म एवरेज कैटेगरी में ही शामिल रही।

READ MORE

आरकेडी स्टूडियो का धमाका: 2024 की ब्लॉकबस्टर फिल्में अब फ्री में देखेंगे यूट्यूब पर

फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी श्रद्धा कपूर ने किया अपनी नई फिल्मों का खुलासा

Author

  • movie reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है मैने अपनी ब्लॉगिंग की शुरवात न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी अभी के टाइम पर मै कई मीडिया संस्थानों के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ उनमे से एक फिल्मीड्रीप है मै हिंदी इंग्लिश तमिल तेलगु मलयालम फिल्मो का रिव्यु लिखता हूँ । आशा करता हूँ के मेरे द्वारा दिए गए रिव्यु से आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment