ज़िंदादिल, बेहतरीन एक्टर इरफ़ान खान जिनकी मौत के बाद भी अवार्ड से किया गया सम्मानित।

irfan_khan_birthday-

Irfan khan bithday:प्रतिभा के धनी महान एक्टर इरफान खान जिनकी फिल्म स्लमडॉग मिलेनियर ऑस्कर तक पहुंची जो कि भारत की एकमात्र फिल्म थी जिसे ऑस्कर अवार्ड मिला था। इरफान खान का जन्म 7 जनवरी 1967 में हुआ था इनका बचपन टोंक और राजस्थान में बीता हालांकि वह अब हमारे बीच नहीं है

कैंसर जैसी गंभीर बीमारी के कारण इरफान खान इस दुनिया में नहीं रहे पर वह अपनी काबिलियत और बेहतरीन अभिनय की वजह से आज भी हमारे दिल में जीवित है। 29 अप्रैल 2020 को एक खबर ने पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री को शोक में ला दिया 53 साल की उम्र में इरफान ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया।

फिल्मफेयर अवार्ड ने किया छह बार सम्मानित

इरफान खान एक बेहतरीन कलाकार थे उन्होंने कई फिल्मों में बेहतरीन अभिनय करके फैंस का दिल जीता और यही नहीं उन्हें कई बार फिल्म फेयर अवार्ड से सम्मानित भी किया गया इसके अलावा 2008 में आई फिल्म लाइफ इन ए मेट्रो के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवार्ड मिला इनको बेस्ट निगेटिव रोल के लिए भी अवार्ड मिला,

साल 2018 में आई फिल्म हिंदी मीडियम के लिए इरफान को बेस्ट एक्टर का अवार्ड मिला यही नहीं इन्हे पान सिंह तोमर के लिए नेशनल फिल्म अवार्ड, लंच बॉक्स फिल्म के लिए एशियाई फिल्म अवार्ड, भारत का चौथा सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्मश्री पुरुस्कार भी मिला।

अवार्ड का सिलसिला कुछ ऐसा चला की इरफ़ान खान की डेथ के बाद उन्हें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से भी सम्मानित किया गया जो उनके परिवार के लिए बहुत गर्व की बात थी।

पत्नी सुतापा के लिए जीना चाहते थे

इरफ़ान खान अपनी काबिलेतारीफ एक्टिंग की वजह से कुछ ही दिनों मे सबके चहीते बन गए थे वह अपने बेटों के सुपर हीरो थे, इरफ़ान खान की मौत के चार दिन पहले उनकी माँ की राजस्थान मे मृत्यु हुई, उनके परिवार में उनके दो बेटे बाबिल खान, अयान खान और पत्नी सुतापा है, एक इंटरव्यू मे इरफ़ान खान ने यह शेयर किया था कि उनकी पत्नी ने उनका बहुत ख्याल रखा है और वह अपनी पत्नी के लिए जीना चाहते हैं।

मुंबई मे किया काफ़ी स्ट्रगल

इरफ़ान ने कुछ फिल्मे देखी और एक्टर बनने का सपना देख लिया वह मुंबई आ गये फिर शुरू हुआ स्ट्रगल का सिलसिला इरफ़ान ने मुंबई मे इलेक्ट्रीशियन का काम किया इस दौरान उन्हें राजेश खन्ना के घर ए सी ठीक करने का भी मौका मिला जिसे वह बहुत ज्यादा खुश हुए थे, उसके बाद उन्होंने टीवी से अपना करियर शुरू किया

इरफान ने कई सारे टीवी शोज में काम किया जैसे श्रीकांत,भारत एक खोज और चंद्रकांता आदि,फिल्मो मे डेब्यू की बात करें तो इरफान को 1988 में सलाम बॉम्बे फिल्म मे एक छोटा रोल मिला उसके बाद वह कई फिल्मों में नजर आए जिसमे दिल कबड्डी, सात खून माफ़, स्लमडॉग मिलियनयर, लंच बॉक्स, हिंदी मीडियम, अंग्रेजी मीडियम, ब्लैकमेल जैसी कई फिल्में शामिल है।

Read more

Thukra Ke Mera Pyar Episode 20: कब आएगा एपिसोड 20?

Thukra ke mera pyar:कुलदीप “Dhaval Thakur” प्यार और आने वाली फिल्मे

Thukra ke mera pyar: शान्विका का रील से रियल लाइफ का सफर।

Thukra ke mera pyar में टोटल कितने एपिसोड हैं?

Author

  • anam

    हैलो दोस्तों,मेरा नाम Anam है मै एक प्रोफेशनल बॉलीवुड न्यूज़ ब्लॉगर हूँ मैंने अपनी कार्यशैली बॉलीवुड के लिए ही समर्पित कर दी है मुझे बॉलीवुड से बहुत प्रेम है मुझे फिल्मे देखना काफी अच्छा लगता है और मै अधिकतर यही कोशिश करती हूँ के फिल्मो को फस्ट डे फ़स्ट शो ही देखूँ मुझे बॉलीवुड से सम्बंधित खबर अपने पाठको तक पहुँचाना बहुत पसंद है। मेरा यही प्रयास रहता है की सबसे पहले बॉलीवुड की कोई भी छोटी से छोटी खबर को आप तक पहुँचाना"धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment