imsha rehman viral video truth behind:क्या है इमशा रहमान के वायरल वीडियो का सच

imsha rehman viral video truth behind

imsha rehman viral video truth behind:कुछ दिनों पहले इमशा रहमान का एक वीडियो इंटरनेट पर लीक कर दिया गया था,जो देखते ही देखते काफी वायरल भी हो गया। लोग इंटरनेट पर इमशा रहमान वायरल वीडियो को सर्च करने लगे। हर कोई इमशा का वो प्राइवेट वीडियो देखने में दिलचस्पी दिखा रहा था, वो भी बिना यह जाने कि क्या यह इमशा रहमान वायरल वीडियो असली है भी या नहीं।

एक समय ऐसा आ गया था कि पूरे सोशल मीडिया पर इमशा के नाम का इस्तेमाल करके लोगों ने खूब व्यूज बटोरे और वीडियो बनाए। आइए जानते हैं कौन हैं इमशा रहमान और क्या इनका यह वायरल वीडियो असली था भी या नहीं।

कौन हैं इमशा रहमान

इमशा रहमान पाकिस्तानी फेमस टिकटॉकर हैं। यह पाकिस्तान में काफी फेमस हुआ करती थीं। एक दिन इनका एक आपत्तिजनक वीडियो इंटरनेट पर लीक कर दिया गया। लोगों ने बिना सोचे-समझे इनके सोशल मीडिया हैंडल पर भद्दे-भद्दे कमेंट करना शुरू कर दिया, जिस वजह से इमशा रहमान को अपना टिकटॉक और इंस्टाग्राम अकाउंट बंद करना पड़ा।

इस खबर ने पूरे पाकिस्तान में सनसनी फैला दी और इस बात को भी उजागर किया कि किस तरह से आज के समय में एक छोटा सा वीडियो किसी की पूरी जिंदगी को बदल कर रख सकता है।कुछ लोगों ने इमशा रहमान पर यह भी इल्जाम लगाया कि इन्होंने खुद को फेमस करने के लिए एक प्रोपगंडा के तहत यह वीडियो खुद इंटरनेट पर वायरल करवाया।

पाकिस्तान जैसे रूढ़िवादी देश में अगर किसी लड़की का आपत्तिजनक वीडियो वायरल होता है तो आप समझ ही सकते हैं कि इसे किस तरह से लिया गया होगा। यही वजह है कि इमशा रहमान को जान से मारने की धमकियां भी मिलीं। ये अपने घर से नहीं निकल पा रही थीं, यहाँ तक कि कॉलेज जाने पर भी प्रतिबंध लग चुका था।

Imsha Rehman Viral Video Truth Behind

PIC CREDIT X

क्या है इमशा रहमान के वायरल वीडियो का सच

पाकिस्तान की फेडरल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (FIA) ने इस वीडियो की जांच की थी और अपनी जांच में यह पाया कि यह वीडियो पूरी तरह से डीपफेक है। इस प्रकरण में अब्दुल अजीज नाम के एक व्यक्ति को पकड़ा गया और उस पर यह आरोप लगा कि वही इस फर्जी वीडियो को बनाकर फैलाने का मुख्य अपराधी है।

Imsha Rehman

PIC CREDIT X

इमशा रहमान का यह वीडियो फर्जी है, इस बात को इनकी माँ शुरू से कहती रही थीं, पर किसी ने उनकी बात पर भरोसा नहीं किया। लेकिन उन्हें अपनी बेटी पर पूरा भरोसा था और उनका यह भरोसा सही भी निकला।

क्या होते हैं डीपफेक AI वीडियो

यहाँ AI की टेक्नोलॉजी से किसी का भी चेहरा लगाकर उसका फर्जी वीडियो बहुत आसानी से बनाया जा सकता है। यह टेक्नोलॉजी बनाई तो गई थी सदुपयोग के लिए, पर हाल ही में इसका जिस तरह से दुरुपयोग किया जा रहा है, उसे देखकर तो लगता है कि आने वाले समय में यह सिर्फ दुरुपयोग का एक माध्यम ही बनकर रह जाएगा।

इस टेक्नोलॉजी की मदद से काफी लोगों की जिंदगियां बर्बाद होती नजर आई हैं। अगर आपको जानना है कि वीडियो AI से बनाया गया है, तो ध्यान से देखना होगा। इन वीडियो में आँखें और होंठ, पलकें, फेस इम्प्रेशन नॉर्मल इंसान की तरह चलते नजर नहीं आएंगे।

फेस और आसपास का माहौल मेल नहीं खाएगा। आवाज साफ सुनने को नहीं मिलेगी। भारत में अगर कोई व्यक्ति डीपफेक वीडियो बनाता है, तो उस पर IT एक्ट 2000 और IPC की धाराओं (जैसे 499, 509) के तहत कार्रवाई की जा सकती है।

READ MORE

Kapkapiii:स्वर्गीय ‘संगीत सिवन’ की हॉरर कॉमेडी फिल्म कपकप्पी जानिए कैसा है ट्रेलर

Sitare Zameen Par Boycott Trend: बॉयकॉट के बाद भी नहीं रुका आमिर खान का जादू, वायरल हुआ सितारे जमीन पर का ट्रेलर

Babil khan Birthday 2025: इरफान खान के बेटे बाबिल खान इन फिल्मों और शोज में दिखा चुके है अपना अभिनय।

Rate this post

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now