Babil khan Birthday 2025: हाल ही में एक वायरल वीडियो से दिवंगत अभिनेता इरफान खान के बेटे बाबिल खान चर्चा में आ गए थे।जिस वीडियो में वह रोते बिलखते हुए नजर आए थे। क्या आप जानते है बाबिल खान अपने पिता की तरह एक्टिंग में भी सक्रिय है,
और फिल्मों में नजर आ चुके है। बाबिल का जन्म 15 मई 1998 में हुआ था जिस हिसाब से वह 15 मई 2025 को 27 साल के हो जाएंगे। उनके जन्मदिन के मौके पर जानते है उनसे जुड़ी कुछ खास बाते।

वायरल वीडियो से आए चर्चा में:
4 मई 2025 को बाबिल खान का एक वीडियो वायरल हो गया जिसमें वह रोते हुए नजर आए साथ ही उन्होंने बॉलीवुड इंडस्ट्री को नकली और असभ्य बताया।उन्होंने कई बॉलीवुड हस्तियों का नाम लिया जैसे राघव,शनाया कपूर,अनन्य पांडे और आदेश गौरव जिससे लगा,

वह इनकी आलोचना कर रहे है पर बाद में ये क्लियर किया गया को वह उनकी बुराई नहीं बल्कि प्रशंसा कर रहे थे साथ ही उनकी मां ने बताया कि वह कठिन दिनों से जूझ रहे है।इस वायरल वीडियो से बाबिल खान सोशल में तेजी से वायरल हो गए।
इन फिल्मों में आए है नजर:
बाबिल खान साइकोलॉजिकल ड्रामा ‘कला'(2022) में तृप्ति डिमरी के साथ नजर आए यह उनकी पहली बॉलीवुड फिल्म थी जिसमें उन्होंने एक महत्वकांशी गायक की भूमिका निभाई।इसके अलावा वह फ्राइडे नाइट प्लान(2023) और लॉग आउट(2025) फिल्म में भी नजर आए।
साथ ही वह नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज ‘द रेलवे मैंन'(2023) में दिव्य दत्ता,आर माधवन और के के मेनन जैसे दिग्गज कलाकारों के साथ शामिल थे।इन सभी फिल्मों में उनके अभिनय को खूब सराहना मिली।
Like Father Like Son….
— Christopher Kanagaraj (@Chrissuccess) April 20, 2025
Babil Khan – Brilliant Performance in #Logout 👏👏👏 pic.twitter.com/cKJZ5g7z1X
पिता की विरासत को बढ़ाना है आगे:
बाबिल खान के पिता बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता इरफान खान थे जिन्होंने 53 साल की उम्र में 29 अप्रैल 2020 को इस दुनिया को अलविदा कह दिया।इरफान खान ने हिंदी मीडियम,
अंग्रेजी मीडियम और पान सिंह तोमर जैसी फिल्मों में काम किया।अब उनके बेटे बाबुल खान भी पिता की विरासत को आगे बढ़ाना चाहते हैं।वह अपने पिता से गहरा प्यार और आदर करते है और उन्हें अपना आइडल मानते है।
READ MORE
Criminal Justice Season 4: क्रिमनल जिस्टिस ए फैमिली मैटर, की पहली झलक।