Kapkapiii:स्वर्गीय ‘संगीत सिवन’ की हॉरर कॉमेडी फिल्म कपकप्पी जानिए कैसा है ट्रेलर

Kapkapiii Trailer Review hindi

Kapkapiii Trailer Review hindi:कपकप्पी फिल्म के टीज़र रिलीज़ के बाद फाइनली अब इसका ट्रेलर रिलीज़ कर दिया गया है।फिल्म का निर्देशन किया है स्वर्गीय संगीत सिवन ने जो कि अब इस दुनिया में नहीं है हार्ट अटैक के बाद इन्होने इस दुनिया से रुखसती ले ली थी। कपकप्पी हिंदी सिनेमा की हॉरर कॉमेडी जॉनर की फिल्म होने वाली है फिल्म के मुख्य कलाकारों में है श्रेयस तलपड़े तुषार कपूर सिद्धि इदनानी सोनिया राठी

कपकप्पी ट्रेलर रिव्यू

जिस तरह से इसका ट्रेलर रिलीज़ किया गया है इसे कहते है पूरी तैयारी से हॉरर कॉमेडी का मिक्स रूप को अच्छे से पेश करना जिसे देखने के बाद एक चीज़ तो अच्छी लगी है के यह भूतनी से तो काफी अच्छा था। जिस तरह से श्रेयस तलपड़े और तुषार कपूर की जोड़ी बहुत दिनों के बाद एक बार फिर से बड़े पर्दे पर देखने को मिलने वाली है यह देखना काफी दिलचस्प है।

गोलमाल के बाद तुषार कपूर को हर कोई मिस करता है और जिस तरह से कपकप्पी में इनका कैरेक्टर क्रीपनेस के साथ दिखाया जा रहा है वह काफी उत्साह पैदा कर रहा है। यह टाइम हॉरर कॉमेडी का है हॉरर कॉमेडी पर बनी फिल्म दर्शकों को खाली पड़े सिनेमा घरों में खींचने का काम करता है।

भूतनी फिल्म का न चलना यह बात दर्शाता है के हॉरर कॉमेडी फिल्म में हॉरर और कॉमेडी दोनों में एक संतुलन होना चाहिए जो कि भूतनी में नहीं था पर कपकप्पी के ट्रेलर को देख कर ऐसा लग रहा है के यहाँ पर हॉरर और कॉमेडी इन दोनों को बैलेंस में रखा गया है।

कपकप्पी फिल्म को आधिकारिक तौर पर रीमेक बताया जा रहा है जितु मधवन की फिल्म रोमांचम का जो कि 2023 की मलयालम हॉरर-कॉमेडी फिल्म है जो 2023 में मलयालम बॉक्स ऑफिस की सबसे ज़्यादा पैसा कमाने वाली फिल्म थी। इस फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों का भरपूर प्यार मिला था।

Kapkapiii Trailer Review Hindi 2

pic credit youtube

ट्रेलर में सभी की कॉमेडी टाइमिंग एक दम परफेक्ट है ट्रेलर के विज़ुअल तो अच्छे थे ही पर जो सबसे अच्छा लगा वो था इसका बीजीएम जो कि शुरू से लेकर अंत तक ट्रेलर के साथ जोड़ने का काम करता है।हॉरर बीजीएम से कब कॉमेडी बीजीएम में बदल जाता था इसका पता ही नहीं लगता।

कौन है भूत

ट्रेलर को आप एक दो तीन बार नहीं बल्कि कितनी बार भी देखे पर इस बात का अंदाज़ा लगाना आसान नहीं है के आखिर भूत है तो है कौन जब भी किसी फिल्म में दोस्तों वाली हॉरर कॉमेडी देखने को मिलती वो हमें आसानी से खुद से जोड़ने में कामयाब रहती है।

यह हमें याद दिलाती है हमारे हॉस्टल के दिन जब मोबाइल की दुनिया से दूर कभी कभी भूतों के विषय पर दोस्तों के साथ जमघट लगाकर बातें किया करते थे।

Kapkapiii Trailer Review Hindi

pic credit youtube

यहाँ कुछ दोस्त मिलकर भूतों को बुलाने वाला एक गेम ‘ऑजा बोर्ड’ खेलते है और भूत उस गेम के माध्यम से निकल कर आ भी जाता है।

ट्रेलर देख कर लग रहा है के फिल्म का बीजीएम डायलॉग्स सिनेमैटोग्राफी प्रोडक्शन वैल्यू सब कुछ ठीक ठाक होने वाला है।फिल्म में सिचुएशन कॉमेडी के तड़के के साथ हॉरर का ज़बरदस्त एंगल देखने को मिलेगा। 23 मई 2025 को यह फिल्म आपके नज़दीकी सिनेमा हॉल में रिलीज़ होने वाली है

READ MORE

Sitare Zameen Par Boycott Trend: बॉयकॉट के बाद भी नहीं रुका आमिर खान का जादू, वायरल हुआ सितारे जमीन पर का ट्रेलर

Babil khan Birthday 2025: इरफान खान के बेटे बाबिल खान इन फिल्मों और शोज में दिखा चुके है अपना अभिनय।

Anil Kapoor Ka Viral Video: अनिल कपूर झकास नहीं बकवास, वीडियो हुआ वायरल।

Rate this post

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now