Hit 3 trailer review in hindi:शैलेश कोलानू द्वारा निर्देशित नानी की फिल्म हिट 3 का ट्रेलर 14अप्रैल 2025 को रिलीज कर दिया गया है जिसमें नानी का जबरदस्त अवतार देखने को मिला है यह फिल्म हिट फ्रेंचाइजी की तीसरी किस्त है जिसके टीजर की झलक जो 24फरवरी 2025 को रिलीज किया गया था दर्शकों ने देखी थी जिसके बाद से दर्शक इस फिल्म को देखने के लिए उत्साहित है।
कैसा है फिल्म का ट्रेलर:
3 मिनट 31 सेकेंड के ट्रेलर में धुआंधार एक्शन और नानी का मास अवतार देखने को मिल रहा है।फिल्म का ट्रेलर एक्शन से भरपूर है जिसमें एक्शन के साथ मार काट खून खराबा भी शामिल है।ट्रेलर में नानी एक पुलिस ऑफिसर अर्जुन सरकार का किरदार निभाते नजर आते जो एक बेहद गुस्सैल और हिंसक पुलिस ऑफिसर है।
नानी का अब तक का सबसे जबरदस्त और हिंसक किरदार हिट फिल्म में नजर आने वाला है जो हिट फ्रेंचाइजी की पिछली फिल्मों से काफी अलग है।साथ ही ट्रेलर में साउथ एक्ट्रेस श्रीनिधि की झलक भी देखने को मिली है जो नानी के साथ मुख्य भूमिका में नजर आ रही है।ट्रेलर का बैकग्राउंड म्यूजिक सीन्स में आकर्षण डालने का काम कर रहे है वहीं सिनेमेटोग्राफी पर भी अच्छे से काम किया गया है।
CREDIT Wall Poster Cinema
अन्य कलाकार:
शैलेश कोलानू द्वारा निर्देशित और वाल पोस्टर सिनेमा और यूनिनामस प्रोडक्शन के बैनर तले बनी हिट 3 फिल्म में नानी और श्रीनिधि के साथ सूर्य श्रीनिवास,राम रमेश,आदर्श बाल्मिकी और ब्रह्माजी जैसे कलाकार भी शामिल है।फिल्म में मिल मेयर का संगीत है।
कब होगी रिलीज:
हिट 3 के दमदार और खूंखार ट्रेलर को देखने के बाद दर्शक इस फिल्म को देखने के लिए काफी ज्यादा बेसब्र हो रहे हैं। मेकर्स ने फिल्म को लेकर टाइम टू टाइम अपडेट दिए, 2025 की 24 फरवरी को फिल्म का टीजर रिलीज किया गया इसके बाद 14 अप्रैल को फिल्म का ट्रेलर आया जिसने फैंस की उत्सुकता को और बढ़ा दिया और अब यह फिल्म 1 मई 2025 को सिनेमाघर में दस्तक देगी।
फैंस का रिएक्शन:
फिल्म के ट्रेलर के बाद नानी की परफोर्मेंस को लेकर फैंस की तरफ से काफी अच्छे रिएक्शन देखने को मिल रहे है, फैंस ने नानी के इस अवतार को अब तक का सबसे मास अवतार बताया और नानी के लुक ,एक्शन सीन्स की तारीफ की।कई फैंस ने फिल्म के रिलीज से पहले ही इसे ब्लॉकबस्टर करार दिया।फैंस के सकारात्मक रिएक्शन और जबरदस्त ट्रेलर को देखकर यह अंदाज लगाए जा रहे हैं कि यह फिल्म एक बड़ी हिट साबित हो सकती है।
READ MORE
Jaat Movie Box Office Collection:क्यों जाट होगी फ्लॉप? Krk ने किया दावा।
kareena kapoor movie Daayra:दायरा फिल्म में दिखेगी करीना कपूर और पृथ्वीराज सुकुमारन की जोड़ी
गोविंदा अब अकेले पत्नी बच्चो ने छोड़ा साथ ?
La Brea:जियोहॉटस्टार पर देखे धरती का सबसे बड़ा सिंकहोल