HIT 3:अंत का वो सीन जो आपको सोने ना दे,नानी का गुस्सा देख कबीर सिंह भी शर्मा जाए

HIT 3 Teaser Review in Hindi

HIT 3 Teaser Review in Hindi:नानी की आने वाली फिल्म हिट द थर्ड केस (HIT: The Third Case) का टीज़र रिलीज़ कर दिया गया है।

हिट द थर्ड केस को भी शैलेश कोलानू के द्वारा ही बनाया जा रहा है जिन्होंने इसकी पिछली कड़ी हिट फर्स्ट और हिट सेकंड बनाई थी। हिट के पहले भाग में हमें विश्वक सेन और रूहानी शर्मा देखने को मिली थी वही इसकी दूसरी कड़ी में अदिवी शेष,मीनाक्षी चौधरी थी ।

पिछली दोनों फिल्मो की सफलता के बाद अब हिट की तीसरी कड़ी का बजट थोड़ा सा बढ़ाया गया है यहाँ पर हमें नानी के साथ श्रीनिधि शेट्टी देखने को मिलेगी।

हिट 1 का रीमेक बॉलीवुड में भी बनाया जा चुका है जिसे शैलेश कॉलनु ने ही बनाया था जिसके मेन लीड में हमें राजकुमार राओ दिखायी दिये थे। पर दुर्भाग्यवश 30 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ ₹11.78 करोड़ का ही कलेक्शन किया था।

क्या है हिट:तीसरा मामला (HIT: The Third Case) में ख़ास

टीज़र के लास्ट सीन को जिस तरह से दर्शाया गया ,उसे देख कर मार्को फिल्म की याद आती है यह सीन इतना खून खराबे से भरा हुआ है के इसके आगे किल और एनिमल जैसी फिल्मे भी पानी मांगे। यह एक घिनौना सीन है जो कमज़ोर दिल वालो के लिए तो बिलकुल भी नहीं। टीज़र अच्छा है बहुत से प्रभावशाली सीन हमें यहाँ देखने को मिल रहे है।

नानी के कोट पर खून के छींटों को जिस तरह से दिखाया गया है वो वाकई एक तरह का अनुभव देता है। एक पुलिस ऑफिसर की भूमिका में नानी बेहद सख्त और क्रूर नजर आते हैं। जिस तरह से टीज़र के जरिए दर्शकों को जो कुछ भी समझाने की कोशिश की गई है, फिल्म में हमें इसका ठीक उल्टा देखने को मिल सकता है।

टीजर देख कर हमें लग रहा है के फिल्म में क्या होने वाला है पर असल में कहानी कुछ और ही दिखाई जाने वाली है। नानी एक गंभीर इंसान है शायद कुछ ऐसा गलत होते हुए इन्हे दिखा हो जिस वजह से वो इतना क्रूर दिखाए जा रहे है।ये हर टाइम गुस्से में रहते है टीज़र में कही-कही कबीर सिंह के शाहिद कपूर के जैसे भी दिखते है।

सबसे दिलचस्प बात ये है के हिट के पहले दूसरे केस की कहानी आपस में लिंक है हो सकता है हिट के पहले और दूसरे केस के कलाकारों का यहाँ कैमियो भी देखने को मिले। हिट पहले केस में बहुत ज़ादा सस्पेंस रक्खा गया था वही दूसरे हिट के दूसरे पार्ट में उतना नहीं पर लास्ट में ज़बरदस्त ट्विस्ट था।

अब हिट के तीसरे केस में क्या देखने को मिलता है फ़िलहाल टीज़र तो अच्छा है और नानी जिस तरह से समय-समय पर अपने दर्शको को कुछ नया देने की कोशिश करते है यह देखते हुए तो हमें यहाँ कुछ अलग हट कर देखने को मिलेगा। ‘

अब नानी का लुक गुस्सा अभिनय क्या हिट द थर्ड केस को हिट कराता है ये तो वक़्त बताएगा फ़िलहाल आप इस टीज़र को यूट्यूब के Wall Poster Cinema पर जाकर देख सकते है।

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment