Heretic Movie Review:भगवान बनाम शैतान किसकी होगी जीत जाने पूरा रिव्यू।

Heretic movie review in hindi

आज १३ दिसंबर के दिन थिएटर्स और जियोहॉटस्टार पर एक नई हॉलीवुड फिल्म रिलीज़ की गई है, जिसका नाम हेरेटिक है। फिल्म की लंबाई १ घंटा ४४ मिनट की है, जिसका жанр साइकोलॉजिकल और हॉरर की श्रेणी में आता है।

फिल्म की कहानी एक ऐसे ईश्वर को न मानने वाले व्यक्ति पर आधारित है, जिसे ईश्वर पर विश्वास दिलाने के लिए, धर्म में आस्था रखने वाली दो कजिन बहनें उसके घर जाती हैं। फिल्म का निर्देशन स्कॉट बेक और ब्रायन वुड्स ने किया है, जिन्होंने इससे पहले २०१८ में आई फिल्म ए क्वाइट प्लेस का भी निर्देशन किया था।

कहानी

फिल्म की कहानी दो युवा बहनों की है, जिनके नाम हannah और Paige हैं। जो कि मिस्टर रीड नाम के एक अजनबी व्यक्ति के घर जाकर उसे धर्म पर विश्वास करने के लिए मनाने की कोशिश करती हैं। इसके बाद धीरे-धीरे कहानी अपनी रफ्तार पकड़ती है और जैसे-जैसे मिस्टर रीड से दोनों बात करती जाती हैं, वैसे-वैसे उसके काले रहस्यों से पर्दा उठता चला जाता है, जिसे देखकर आप सन्न रह जाते हैं।

हालांकि फिल्म का कॉन्सेप्ट काफी नया था, लेकिन इसके कमजोर प्रचार के कारण लोगों को अब इस फिल्म की जानकारी धीरे-धीरे मिल रही है। या यूं कहें कि वर्ड ऑफ माउथ के कारण से जाना जा रहा है। फिल्म पूरी तरह से धार्मिक उलझनों में उलझी हुई है, जिनके मतभेदों के बारे में आपको जानकर काफी मजा आने वाला है।

खामियां

मूवी की सबसे बड़ी कमी इसकी कहानी है, जो कि हर तरह की ऑडियंस के लिए उपयुक्त नहीं है। इसे समझने के लिए दर्शकों को काफी धैर्य रखना पड़ेगा, क्योंकि इसका पहला हाफ काफी धीमा है।

अच्छाइयां

क्योंकि यह फिल्म ए क्वाइट प्लेस और बूगीमैन जैसी फिल्में बनाने वाले निर्देशक स्कॉट बेक और ब्रायन वुड्स ने बनाई है, जिस कारण से इसमें हमें एक अलग तरह की कहानी देखने को मिलती है। जिसे आपने इससे पहले ना ही देखा होगा और ना ही सुना होगा। हालांकि कहानी का निष्पादन थोड़ा डगमगाता हुआ जरूर नजर आता है, लेकिन इसका दूसरा हाफ इसे संभाल ले जाता है।

निष्कर्ष

रहस्य और थ्रिलर से भरी, बिना खून-खराबे और मारधाड़ के, यह फिल्म आपको मनोरंजित महसूस कराती है। हालांकि शुरुआती पहला हाफ में कहानी थोड़ी धीमी गति जरूर है। लेकिन जैसे-जैसे फिल्म अपने दूसरे हाफ की ओर बढ़ती है, वैसे-वैसे आपका रुचि अपनी ओर आकर्षित करती है।

फिल्मी ड्रिप की ओर से इस फिल्म को दिए जाते हैं २.५/५ ⭐⭐½।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

Punjab File Movie Review: जानें क्यों इस फिल्म को मिस नहीं करना चाहिए

Author

  • Movie Reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है, मैने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरवात साल 2023 में न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी। वर्तमान समय मे,भारत की सबसे तेज़ी से बढ़ती हुई डेडीकेटेड हिंदी एंटरटेंमंट वेबसाइट,फिल्मीड्रीप के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ। मुख्य तौर पर मै फिल्मों और एंटरटेनमेंट से जुड़ी हुई ट्रेंडिंग और वायरल खबरों का एक्सपर्ट हूं। आशा करता हूँ की मेरे द्वारा दी गई हर एक जानकारी सटीक और भरोसेमंद हो,जिसे पढ़ कर आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे, धन्यवाद।

    View all posts

Leave a Comment