Hello Mummy Movie Review In Hindi:21 नवंबर 2024 को मलयालम भाषा की एक फिल्म थिएटर में रिलीज की गई है जिसका नाम है,”हेलो मम्मी”।
फिल्म की कहानी कॉमेडी से भरी हुई है जिसमें आपको बोनी नाम के एक आदमी की कहानी देखने को मिलेगी जिसकी शादी के बीच में उसकी मां का भूत आ जाता है।फिल्म की कहानी रोमांस और कॉमेडी से भरी हुई है जो आपको इंटरटेनमेंट का एक अलग एक्सपीरियंस देगी।
मलयालम भाषा में बनी इस कॉमेडी फिल्म के डायरेक्टर हैं वैशाख इलियास और फिल्म की कहानी के लेखक हैं संजो जोसेफ।
2 घंटा 16 मिनट के रनिंग टाइम वाली इस फिल्म में आपको मलयालम इंडस्ट्री के बेहतरीन कलाकार नजर आने वाले हैं जिसमें शरफुद्दीन, ऐश्वर्या लक्ष्मी,जगदीश,सनी हिंदूजा, अजू वरगिस , जोमोन ज्योतिर, जॉनी एंटोनीश्रुति सुरेश, बिंदु पड़िककर, गंगा मीरा आदि कलाकार नजर आएंगे।
हैलो मम्मी फिल्म की कहानी -Hello Mummy Movie Story
फिल्म की कहानी की शुरुआत बोनी नाम के एक कैरेक्टर से होती है जिसको उसकी मरी हुई मां का फोन आता है और उसकी शादी जिस लड़की (स्टेफी) से लगी होती है शादी को करने के लिए मना करती है।क्यूंकि माँ को स्टेफी और बोनी के रिश्ते से जुडा एक रहस्य पता चलता है। यह रहस्य क्या है जानने के लिए आपको इस फिल्म को देखना होगा।
फिल्म की कहानी आपको हर मोड़ पर इंगेजिंग होती हुई नजर आएगी क्योंकि फ़िल्म में आपको एक मरी हुई मां के फोन कॉल्स और बेटे के साथ जिस तरह का रिश्ता देखने को मिलेगा वह आपको कहानी से पूरी तरह से जोड़ देगा।
इस फिल्म की कहानी में आपको बोनी नाम के कैरेक्टर के साथ बड़ी-बड़ी अनहोनी और मुसीबतें आती हुई नजर आएंगे और इस बेटे की मां की आत्मा उसकी रक्षक बनकर खड़ी होती है।
उसे हर तरह की मुसीबत से बचाने के लिए। आगे क्या होगा, क्या एक माँ सच में अपने बेटे को मुसीबतों से बचा पाएगी या उसके लिए और कई सारी बड़ी-बड़ी मुसीबतें खड़ी कर देगी यह सब जानने के लिए आपको इस फिल्म को देखना होगा जो आपके करीबी सिनेमा घरों में रिलीज कर दी गई है।
कैसी है एक्टर्स की एक्टिंग –
फिल्म का मेन कैरक्टर बोनी जिसका किरदार करते हुए आपको सरफुद्दीन,मलयालम इंडस्ट्री के बेस्ट एक्टर नजर आने वाले हैं। इन्होंने एक ऐसे बेटे का किरदार किया है जो पूरी फिल्म में आपको थोड़ा सा कंफ्यूज नजर आएगा और जिस तरह की कॉमेडी,डायलॉग और एक्सप्रेशन इन्होंने फ़िल्म में दिए है दर्शकों को पूरी तरह से खुद से जोड़ लेंगे।
फिल्म की दूसरी मेन फीमेल कैरक्टर है ऐश्वर्या लक्ष्मी जिन्होंने रहस्यमयी रोल को बखूबी निभाया है। इनका रोल फिल्म को एक पॉजिटिव स्ट्रैंथ देने वाला है। इनके अलावा फिल्म में अज्जू वर्गीज का रोल जो एक छोटा रोल है लेकिन फिल्म में किसी बड़े धमाके से कम नहीं है। सभी एक्टर्स की एक्टिंग बहुत ही बेहतरीन देखने को मिलेगी। फिल्म की कहानी कॉमेडी से भरी हुई है जो आपको बहुत अच्छे से एंटरटेन करती है।
🎬✨ What a day to remember! So thrilled that 3 movies I scored for are hitting the big screens today in 3 different languages! 🥹💥
— Jakes Bejoy (@JxBe) November 21, 2024
•#NirangalMoondru (Tamil)
•#HelloMummy (Malayalam)
•#MechanicRocky (Telugu) pic.twitter.com/qI5dPad0R6
फिल्म की प्रोडक्शन क्वालिटी –
एक बेहतरीन स्क्रीनप्ले के साथ फिल्म को बनाया गया है जिस्में फिल्म का म्यूजिक आपके कानों में घुलने वाला है। फिल्म का बैकग्राउंड म्यूजिक सीन्स के साथ पूरी तरह से जस्टिफाई करता है।
कुल मिलाकर एक बेहतरीन फिल्म, मेकर्स ने बनाकर तैयार की है जिसमें कॉमेडी सस्पेंस मिस्ट्री और इमोशंस के बीच एक अच्छा बैलेंस आपको देखने को मिलेगा।फ़िल्म के प्रोडक्शन में जिस तरह के वाइब्रेंट कलर का यूज़ किया गया है वह फिल्म के सीन्स को इफेक्टिव बनाते हैं।
PIC CREDIT IMDB
फिल्म की कहानी बिल्कुल भी प्रिडिक्टेबल नहीं है आपको खुद से जोड़कर रखने वाली है और आपके इंटरेस्ट को बांध के रखने वाली है। आगे क्या होगा यह जानने के लिए आपकी बेचैनी बढ़ती रहेगी।
निष्कर्ष : अगर आपको कॉमेडी और थ्रिलर का एक बेहतरीन मेलजोल देखना है तो यह फिल्म आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन है जिसमें आपको कॉमेडी के साथ-साथ थ्रिलर सस्पेंस इमोशंस सब कुछ देखने को मिलेगा। वैशाख इलियास के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को मेरी तरफ से 5 में से 4 स्टार की रेटिंग दी जाती है।