साउथ एक्टर बेल्लमकोंडा साई श्रीनिवास की मच अवेटेड मूवी हैंडवा की एक झलक आ गई है जिसका दर्शक बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे, इस फिल्म का निर्देशन नवोदित लुधीर बायरेड्डी ने किया है यह रहस्यमई थ्रिलर फिल्म मून शाइन पिक्चर्स के बैनर तले बनी है
जिसके निर्माता महेश चंदू है, मेकर्स ने फिल्म का टीज़र जारी कर दिया है जिसे देखने के बाद दर्शकों के होश उड़ गए। फिल्म में बेल्लमकोंडा साई श्रीनिवास के साथ साउथ एक्ट्रेस समयुक्ता मेनन नज़र आएंगी।
आइए जानते हैं कैसी है फिल्म की पहली झलक।
फिल्म की पहली झलक
टीज़र की पहली झलक देखने के बाद दर्शकों की उत्सुकता और भी ज़्यादा बढ़ गई है, दृश्य की शुरुआत एक घने जंगल से होती है जिसमें रात का अंधेरा और आग लपटें ही नज़र आ रही हैं घने जंगल में है एक दशावतार मंदिर जिसको नष्ट करने के लिए कुछ लोग लगे हुए हैं
और तभी एंट्री होती है बेल्लमकोंडा साई श्रीनिवास की जो बाइक पर सवार हैं और उनके साथ उसी रफ्तार से एक खूंखार शेर भी चल रहा है, हीरो की एंट्री को कुछ इस तरह दिखाया है कि आप इस टीज़र से अपनी नज़र नहीं हटा पाएंगे श्रीनिवास की दमदार एंट्री ने गज़ब का माहौल बना दिया।
इस फिल्म की पहली झलक से ही यह अनुमान लगाया जा रहा है कि यह फिल्म ब्लॉकबस्टर होने वाली है।
अमेजिंग टीम वर्क
लुधीर बायरेड्डी का निर्देशन उनकी पहली फिल्म में चमकता है, जो विष्णु अवतारों और नामालु प्रतीकों के चित्रण में एक स्पष्ट दृष्टि प्रदर्शित करता है। मूनशाइन पिक्चर्स का गज़ब का सीजी वर्क और बेहतरीन प्रोडक्शन वैल्यू अनुभव को और बढ़ाता है। कार्तिका श्रीनिवास आर और कला निर्देशक श्रीनागेंद्र तंगला की काबिलियत भी हर फ्रेम में साफ नज़र आ रही है।
अब तक, 35% शूटिंग पूरी हो चुकी है, और रोंगटे खड़े कर देने वाली झलक ने मूवी लवर्स को इस हाई बजट वाली पैन-इंडिया फिल्म से आने वाली चीज़ों का बेसब्री से इंतज़ार करा दिया है। ग्लिम्प्स ऑफ हैंडवा शीर्षक ने पहले ही काफी उत्सुकता जगा दी है और अब देखना यह है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कैसा प्रदर्शन करती है ।
READ MORE


