जियोहॉटस्टार के पिछले शो ‘ठुकरा के मेरा प्यार’ में बेवफाई की ऐसी कहानी दिखाई गई, जिसे देखकर हर टूटे दिल वाले आशिक का दर्द जग ज़ाहिर हुआ।
क्योंकि अब इस शो को आए 1 महीने से ज्यादा हो चुका है, जिस कारण इसकी हाइप भी अब कम हो रही है। इसे देखते हुए ओटीटी प्लेटफॉर्म जियोहॉटस्टार ने, अपना एक तुरुप का इक्का हमारे सामने रखकर, एक नया दांव खेला है।
और बाकी ओटीटी प्लेटफॉर्म्स को एक ही झटके में चित करने की कोशिश में है अपनी नई वेब सीरीज़ ‘गुनाह सीज़न 2’ के साथ। इसका ट्रेलर आज 27 दिसंबर 2024 को यूट्यूब पर रिलीज़ किया गया। आइए जानते हैं इसकी रिलीज़ डेट और दिन।
गुनाह सीज़न 2 कहानी
इस वेब सीरीज़ की कहानी भी ठीक उसी तरह है, जिस प्रकार से जियोहॉटस्टार के पिछले शो ‘ठुकरा के मेरा प्यार’ में शान्विका और कुलदीप के बीच प्यार में दगाबाज़ी को दिखाया गया।
गुनाह के सीज़न 1 को 14 जून 2024 में रिलीज़ किया गया और अब इसके पूरे 6 महीने बाद इसका सीज़न 2 फिर से दस्तक देने वाला है। कहानी में इस बार भी मुख्य भूमिका में ‘सुरभि ज्योति’ ही नज़र आएंगी, जो कि पिछले सीज़न में भी दिखाई गई थीं।
सीज़न 2 रिलीज़ डेट और दिन
गुनाह सीज़न 2 को नए साल के ठीक तीसरे दिन, यानी शुक्रवार 3 जनवरी 2025 को रिलीज़ कर दिया जाएगा। हालांकि इसके सभी एपिसोड एक बार में ही देखने को नहीं मिलेंगे।
क्या थी गुनाह सीज़न 1 की कहानी
इसके पिछले सीज़न की स्टोरी की बात की जाए तो, उसमें शिवा के किरदार को दिखाया गया था, जो कि अपनी पहचान बदलकर, अपने प्यार से बदला लेता है।
क्योंकि उसे प्यार में सिर्फ़ दगाबाज़ी मिली। इसी तरह के कॉन्सेप्ट पर इस शो को बनाया गया था। इस शो को दर्शकों द्वारा काफ़ी सराहा गया। इसी को देखते हुए अब जल्दी ही इसका सीज़न 2 भी आने वाला है।
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
ये रही चार वजह,स्क्विड गेम के सीजन 2 का सीजन वन से कमज़ोर होने की