Gunaah Season 2 Trailer: प्यार में होगा फिर से धोखा,आशिक लेगा फिर से इंतकाम।

Gunaah season 2 disney hotstar trailer breakdown

जियोहॉटस्टार के पिछले शो ‘ठुकरा के मेरा प्यार’ में बेवफाई की ऐसी कहानी दिखाई गई, जिसे देखकर हर टूटे दिल वाले आशिक का दर्द जग ज़ाहिर हुआ।

क्योंकि अब इस शो को आए 1 महीने से ज्यादा हो चुका है, जिस कारण इसकी हाइप भी अब कम हो रही है। इसे देखते हुए ओटीटी प्लेटफॉर्म जियोहॉटस्टार ने, अपना एक तुरुप का इक्का हमारे सामने रखकर, एक नया दांव खेला है।

और बाकी ओटीटी प्लेटफॉर्म्स को एक ही झटके में चित करने की कोशिश में है अपनी नई वेब सीरीज़ ‘गुनाह सीज़न 2’ के साथ। इसका ट्रेलर आज 27 दिसंबर 2024 को यूट्यूब पर रिलीज़ किया गया। आइए जानते हैं इसकी रिलीज़ डेट और दिन।

गुनाह सीज़न 2 कहानी

इस वेब सीरीज़ की कहानी भी ठीक उसी तरह है, जिस प्रकार से जियोहॉटस्टार के पिछले शो ‘ठुकरा के मेरा प्यार’ में शान्विका और कुलदीप के बीच प्यार में दगाबाज़ी को दिखाया गया।

गुनाह के सीज़न 1 को 14 जून 2024 में रिलीज़ किया गया और अब इसके पूरे 6 महीने बाद इसका सीज़न 2 फिर से दस्तक देने वाला है। कहानी में इस बार भी मुख्य भूमिका में ‘सुरभि ज्योति’ ही नज़र आएंगी, जो कि पिछले सीज़न में भी दिखाई गई थीं।

सीज़न 2 रिलीज़ डेट और दिन

गुनाह सीज़न 2 को नए साल के ठीक तीसरे दिन, यानी शुक्रवार 3 जनवरी 2025 को रिलीज़ कर दिया जाएगा। हालांकि इसके सभी एपिसोड एक बार में ही देखने को नहीं मिलेंगे।

क्या थी गुनाह सीज़न 1 की कहानी

इसके पिछले सीज़न की स्टोरी की बात की जाए तो, उसमें शिवा के किरदार को दिखाया गया था, जो कि अपनी पहचान बदलकर, अपने प्यार से बदला लेता है।

क्योंकि उसे प्यार में सिर्फ़ दगाबाज़ी मिली। इसी तरह के कॉन्सेप्ट पर इस शो को बनाया गया था। इस शो को दर्शकों द्वारा काफ़ी सराहा गया। इसी को देखते हुए अब जल्दी ही इसका सीज़न 2 भी आने वाला है।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

ये रही चार वजह,स्क्विड गेम के सीजन 2 का सीजन वन से कमज़ोर होने की

Author

  • Movie Reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है, मैने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरवात साल 2023 में न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी। वर्तमान समय मे,भारत की सबसे तेज़ी से बढ़ती हुई डेडीकेटेड हिंदी एंटरटेंमंट वेबसाइट,फिल्मीड्रीप के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ। मुख्य तौर पर मै फिल्मों और एंटरटेनमेंट से जुड़ी हुई ट्रेंडिंग और वायरल खबरों का एक्सपर्ट हूं। आशा करता हूँ की मेरे द्वारा दी गई हर एक जानकारी सटीक और भरोसेमंद हो,जिसे पढ़ कर आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे, धन्यवाद।

    View all posts

Leave a Comment