पारो आरती एक भोजपुरी ऑर्केस्ट्रा डांसर हैं जो बिहार नालंदा के एक छोटे से गांव में प्रोग्राम करने गई थीं। इस प्रोग्राम में इनके साथ कुछ ऐसी घटना हुई जिसकी वजह से इनका एक वीडियो रातों रात वायरल हो गया।
यह वीडियो वायरल होते ही पारो आरती के इंस्टाग्राम अकाउंट पर फॉलोअर की संख्या तेजी से बढ़ने लगी । लोगों को पारो आरती के बारे में जानने की उत्सुकता बढ़ती दिखी। आइए जानते हैं क्या है इस वायरल वीडियो का सच और कौन है पारो आरती के साथ दिखाई देने वाला वह लड़का।
पारो आरती वायरल वीडियो
पारो आरती जब एक स्टेज परफॉर्मेंस करने नालंदा के एक गांव में सरस्वती पूजा के अवसर पर पहुंचीं तब इनके इस प्रोग्राम में स्टेज पर चढ़कर गुलशन नाम का एक लड़का इनके साथ डांस करने लगा। दोनों ने काफी समय एक दूसरे के साथ गुजारा। यहां तक इन दोनों ने एक दूसरे का नंबर भी साझा किया। कुछ समय के बाद देखते ही देखते गुलशन ने डांस के दौरान ही पारो आरती की मांग में सिंदूर भर दिया।
यह सब तमाशा कैमरे में कैद हो रहा था। सिंदूर भरने के बाद पारो आरती गुलशन की दीवानी हो गईं और इसे अपना पति मानने लगीं। पर गुलशन के घरवाले इस बात से राजी नहीं थे। गुलशन के पिता का कहना था कि वह सिंदूर नहीं गुलाल था। इस तरह से कोई शादी नहीं करता। पारो पहले से ही शादीशुदा हैं। हम अपने बेटे की शादी पारो से नहीं करने वाले।
यह सब काफी टाइम तक सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना रहा। कुछ समय बाद पारो यह बात समझ चुकी थीं कि अब गुलशन के साथ इसका विवाह नहीं होने वाला। इन सब के बीच गुलशन की तरफ से कोई भी बयान आता नहीं दिखाई दिया। अब यह सिर्फ पब्लिक स्टंट था या रियल इंसिडेंट इसके बारे में अभी तक किसी को कुछ भी नहीं पता है।