Paro Aarti And Gulshan Marriage Video: पारो आरती और गुलशन का वायरल वीडियो

Paro Aarti And Gulshan Marriage Video

पारो आरती एक भोजपुरी ऑर्केस्ट्रा डांसर हैं जो बिहार नालंदा के एक छोटे से गांव में प्रोग्राम करने गई थीं। इस प्रोग्राम में इनके साथ कुछ ऐसी घटना हुई जिसकी वजह से इनका एक वीडियो रातों रात वायरल हो गया।

यह वीडियो वायरल होते ही पारो आरती के इंस्टाग्राम अकाउंट पर फॉलोअर की संख्या तेजी से बढ़ने लगी । लोगों को पारो आरती के बारे में जानने की उत्सुकता बढ़ती दिखी। आइए जानते हैं क्या है इस वायरल वीडियो का सच और कौन है पारो आरती के साथ दिखाई देने वाला वह लड़का।

पारो आरती वायरल वीडियो

पारो आरती जब एक स्टेज परफॉर्मेंस करने नालंदा के एक गांव में सरस्वती पूजा के अवसर पर पहुंचीं तब इनके इस प्रोग्राम में स्टेज पर चढ़कर गुलशन नाम का एक लड़का इनके साथ डांस करने लगा। दोनों ने काफी समय एक दूसरे के साथ गुजारा। यहां तक इन दोनों ने एक दूसरे का नंबर भी साझा किया। कुछ समय के बाद देखते ही देखते गुलशन ने डांस के दौरान ही पारो आरती की मांग में सिंदूर भर दिया।

यह सब तमाशा कैमरे में कैद हो रहा था। सिंदूर भरने के बाद पारो आरती गुलशन की दीवानी हो गईं और इसे अपना पति मानने लगीं। पर गुलशन के घरवाले इस बात से राजी नहीं थे। गुलशन के पिता का कहना था कि वह सिंदूर नहीं गुलाल था। इस तरह से कोई शादी नहीं करता। पारो पहले से ही शादीशुदा हैं। हम अपने बेटे की शादी पारो से नहीं करने वाले।

यह सब काफी टाइम तक सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना रहा। कुछ समय बाद पारो यह बात समझ चुकी थीं कि अब गुलशन के साथ इसका विवाह नहीं होने वाला। इन सब के बीच गुलशन की तरफ से कोई भी बयान आता नहीं दिखाई दिया। अब यह सिर्फ पब्लिक स्टंट था या रियल इंसिडेंट इसके बारे में अभी तक किसी को कुछ भी नहीं पता है।

5/5 - (1 vote)

Author

  • Amir Khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now