Gangs of Wasseypur 3:अगर अपने “गैंग ऑफ़ वासेपुर” देखि होगी तो शाहिद खान,फैजल खान,सरदार खान को आप लोग जानते ही होंगे, इन नामो से मतलब है जयदीप अहलावत,नवाजुद्दीन सिद्दीकी,मनोज बाजपेयी इन तीनो ने ही ऑफ़ वासेपुर में अपनी एक्टिंग से गैंग सबको दीवाना बना दिया था।
अब यह तीनो एक साथ एक तस्वीर में दोबारा से दिखायी दे रहे है। जिसको देख कर इनके फैन के द्वारा यह अनुमान लगाया जा रहा है,के शायद जल्द ही हमें गैंग ऑफ़ वासेपुर देखने को मिले।
अभी इस बात की आधिकारिक तौर पर घोषणा तो नहीं की गयी है की गैंग ऑफ़ वासेपुर ३ आने वाली है या नहीं,पर इंडस्ट्री के अंदर के लोगो का ऐसा मानना है के यह तस्वीर कुछ संदेश देना चाह रही हो जो की अभी छिपा कर रक्खा गया है।
‘गैंग ऑफ़ वासेपुर’ का निर्देशन अनुराग कश्यप ने किया था।अनुराग अब इस फिल्म के हिस्सा होते है या नहीं इस बात का पता अभी नहीं चला है,हलाकि अनुराग कश्यप ने पहले ही अपने इंटरव्यू में ये बता दिया है,के इनका अभी कोई प्लान है गैंग ऑफ़ वासेपुर ३ बनाने का।
वो तब गैंग ऑफ़ वासेपुर ३, बनाने का सोचेंगे जब उनके पास बिलकुल काम नहीं रहेगा अगर वो आर्थिक तंगी से जूझ रहे होंगे तब इस प्रोजेक्ट को बनाने का सोचेंगे। इस बात से एक बात तो तय है के अनुराग गैंग ऑफ़ वासेपुर ३ को बनाने में बिलकुल भी इंटरस्टेड नहीं है।
क्या सच में बन रहा है गैंग ऑफ़ वासेपुर ३
गैंग आफ वासेपुर के निर्माता थे अनुराग कश्यप और सह निर्माता थे सुनील बोहरा,सुनील प्रोडक्शन कम्पनी का नाम है बोहरा ब्रदर्स इनकी कम्पनी ने तनु वेड्स मनु,साहेब, बीवी और गैंगस्टर जैसी,कम बजट में अच्छा कलेक्शन करने वाली फिल्मे बनायीं है। हो सकता है “बोहरा ब्रदर्स” गैंग आफ वासेपुर ३ पर काम करने की योजना बना रहा हो,क्युकी अभी तक इनके द्वारा बनाये जाने वाले 2025 के प्रोजेक्ट की घोसणा नहीं की गयी है।
दूसरी बात जैसा,अभी पिछले कुछ दिन पहले हुआ था जब ‘आलिया भट्ट’ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट शेयर कर के सबको बताया था के आमिर खान और रणबीर कपूर एक साथ काम करने वाले है
नितीश तिवारी के डायरेक्शन में तब आमिर खान और रणबीर कपूर के फैंन को ऐसे लगने लगा था के शायद भविष्य में किसी बड़ी फिल्म की योजना बनायीं जा रही है जिसमे आमिर और रणबीर एक साथ दिखायी देंगे पर बाद में दूसरे दिन ही पता लगा के यह सिर्फ एक प्रमोशनल स्ट्रेजडी थी।
आमिर खान और रणबीर कपूर ड्रीम ११ के एक एड में नज़र आते दिखायी दिये थे। हो सकता है ऐसे ही जयदीप अहलावत,नवाजुद्दीन सिद्दीकी,मनोज बाजपेयी मिलकर किसी “एड” पर काम करने जा रहे हो या फिर यह एक नार्मल रीयूनियन भी हो सकती है।
जयदीप की आने वाली फिल्मो में “तीन” फिल्म का नाम शामिल है। नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी थमा,रात अकेली है 2,नूरानी चेहरा और संगीन जैसी फिल्मो में वयस्त है अगर बात करें मनोज बाजपेयी की तो यह कैंपस,मुगल रोड जैसी फिल्मो में बिज़ी है। अब क्या गैंग ऑफ़ वासेपुर ३ आएगी ये किसी मलयालम फिल्म की मिस्ट्री जैसा बन गयी है।
READ MORE
हाईएस्ट रेटेड कोरियन शो,जिसकी शूटिंग के लिए एक्टर्स को विदेशों तक जाना पड़ा