स्क्विड गेम का सीजन 2 रिलीज कर दिया गया है और इस शो को मिली-जुली प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं, पर यहां पर एक बात तो साफ है कि यह सीजन वन से अच्छा नहीं है।
आम तौर पर यह देखा गया है कि कोई भी फिल्म या सीरीज अपने दूसरे पार्ट में कमजोर ही नजर आती है पहले पार्ट की तुलना में। कुछ वैसा ही सीजन 2 के साथ भी हुआ है।
दर्शक पहले सीजन की तुलना दूसरे सीजन से बहुत हाई एक्सपेक्टेशंस दिमाग में बना लेता है और जब आप किसी शो को एक बड़ी अपेक्षा के साथ देखते हैं तो वह सीरीज या फिल्म कितनी भी अच्छी क्यों न हो, आपको हंड्रेड परसेंट संतुष्टि नहीं दे सकती।
सीजन 2 को देखते वक्त यह बात तो साफ है कि शो को थोड़ा घसीटा गया है। पर इस बार कास्ट, प्रोडक्शन वैल्यू, सिनेमैटोग्राफी पहले सीजन से कहीं बेहतर दिखाई देती है।
स्क्विड गेम सीजन 2 के नेगेटिव पॉइंट
1- लेंथ
स्क्विड गेम के सीजन 2 को अत्यधिक खींचा गया है, जिससे कहीं-कहीं पर यह अपनी रफ्तार थोड़ा स्लो करता है। कहानी के हिसाब से इसको एपिसोड 5 के अंदर ही खत्म कर देना था, पर दुर्भाग्य से ऐसा नहीं किया गया।
2- कैरेक्टर
दर्शक जिस तरह से सीजन 1 के सभी कैरेक्टरों के साथ जुड़ाव महसूस करते थे, वह सीजन 2 के कैरेक्टरों के साथ नहीं कर सके।
3- सीजन 2 को सीजन 3 में खत्म करना
मेकर्स ने जिस तरह से सीजन 2 को पूरी तरह से खत्म ना करके सीजन 3 में खत्म करने का निर्णय लिया, इसकी जरूरत नहीं थी। इस सीजन को इन्हीं 8 एपिसोड के अंदर खत्म किया जा सकता था, जो कि मेकर्स द्वारा नहीं किया गया।
4- कमजोर क्लाइमेक्स
सीजन वन की तुलना में सीजन 2 के क्लाइमेक्स में वह बात देखने को नहीं मिली, जो सीजन वन के क्लाइमेक्स को देखकर आई थी। सीजन 2 का क्लाइमेक्स बहुत ठंडा नजर आता है, जिससे कि दर्शकों में वह उत्साह पैदा नहीं हो पाया, जिसकी इस सीजन से अपेक्षा की जा रही थी।
निष्कर्ष
इन्हीं सब कमियों की वजह से इस शो को उतना नहीं देखा जाएगा, जितना कि इसके सीजन वन को देखा गया था। पिछली बार इस सीजन वन ने नेटफ्लिक्स को बहुत सारे नए सब्सक्राइबर दिए थे।
पर इस बार पहले के जैसा देखने को नहीं मिल रहा है। फिर भी अगर आपको कोरियन फिल्में देखना पसंद है, तो यह सीरीज आपको अच्छा एक्सपीरियंस देने वाली है।
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
The Secret Of The Shiledars Trailer: ख़ज़ाने का रक्षक शिलेदार।