Final Destination Bloodlines इस दिन ओटीटी पर।

Published: Thu May, 2025 3:58 PM IST
Final Destination Bloodlines Ott Release Date

Follow Us On

खौफ और दहशत से भरी हुई फिल्में हॉलीवुड और बॉलीवुड में काफी तादाद में मौजूद हैं, लेकिन हॉलीवुड की एक ऐसी फिल्म भी है जिसने साल 2000 से लेकर अब तक अपना दबदबा कायम रखा है।

हम बात कर रहे हैं फिल्म फ्रेंचाइजी “फाइनल डेस्टिनेशन” की, जिसके अब तक 5 पार्ट्स मौजूद थे और हाल ही में इसकी अगली कड़ी “फाइनल डेस्टिनेशन ब्लडलाइंस” को 16 मई 2025 के दिन भारतीय सिनेमाघरों में रिलीज किया गया, जो कि इस फ्रेंचाइजी का छठा पार्ट है।

जैसा कि फाइनल डेस्टिनेशन के हर एक पार्ट में इस फिल्म के मेकर्स हर बार नई चीजें हमारे सामने रखते हैं, ठीक उसी तरह इस बार भी फाइनल डेस्टिनेशन ब्लडलाइंस दुनिया भर के सिनेमाघरों में तहलका मचा रही है। इसके भारतीय बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें,

Final Destination Bloodlines Ott Release Date In Hindi

तो फिल्म ने अब तक 47 करोड़ रुपये की कमाई भारत में कर ली है,जो कि एक अच्छी खासी बॉलीवुड की बड़ी फिल्म को करने में पसीने छूट जाते हैं। अब दर्शकों को इंतजार है “फाइनल डेस्टिनेशन 6” के हिंदी ओटीटी रिलीज का। चलिए बताते हैं।

फाइनल डेस्टिनेशन ब्लडलाइंस ओटीटी रिलीज डेट:

50 मिलियन डॉलर के बजट में बनी हॉलीवुड फिल्म फाइनल डेस्टिनेशन फ्रेंचाइजी की छठी कड़ी यानी “फाइनल डेस्टिनेशन ब्लडलाइंस” ने अब तक दुनिया भर के सिनेमाघरों से तकरीबन 187 मिलियन डॉलर से भी ज्यादा का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर लिया है।

Final Destination 6 Hindi Dubbed
Image Credit: Imdb

फिल्म की कहानी हो या फिर दिखाए गए मर्डर सीक्वेंस,इसकी हर एक चीज दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित कर रही है। इस दमदार कलेक्शन के साथ ही यह साफ हो गया है कि “फाइनल डेस्टिनेशन पार्ट 6” सुपरहिट की कैटेगरी में एंट्री ले चुका है।

बात करें फिल्म के ओटीटी रिलीज डेट की, तो फाइनल डेस्टिनेशन ब्लडलाइंस को सबसे पहले वीडियो ऑन डिमांड सब्सक्रिप्शन बेसिस पर बुकमायशो प्लेटफॉर्म पर जून के सेकंड वीक में रिलीज किया जाएगा,ओटीटी रिलीज़ की बात करें तो हिंदी,तमिल और तेलुगु भाषा में फाइनल डेस्टिनेशन ब्लडलाइंस को,

जियोहॉटस्टार पर 15 अगस्त 2025 के दिन रिलीज़ किया जाएगा । इसके अलावा अंग्रेजी भाषा में ओटीटी पर फाइनल डेस्टिनेशन ब्लडलाइंस को “अमेजन प्राइम वीडियो” पर इंटरनेशनली रिलीज किया जाएगा।

फाइनल डेस्टिनेशन पार्ट 7 कब आएगा:

डायरेक्टर जैक लिपोवस्की और एडम बी. स्टीन के निर्देशन में बनी “फाइनल डेस्टिनेशन ब्लडलाइंस” को हाल ही में रिलीज किया गया है, जो फ़िलहाल सिनेमाघरों में धूम मचा रही है। फिल्म को देखकर लोग इतने प्रभावित हो रहे हैं कि हर कोई इसकी अगली कड़ी यानी “फाइनल डेस्टिनेशन पार्ट 7” के रिलीज होने का इंतजार कर रहा है।

सूत्रों के मुताबिक पता चला है,कि इस फ्रेंचाइजी की सातवीं फिल्म का टाइटल “फाइनल डेस्टिनेशन 7:लास्ट चांस” या फिर “फाइनल डेस्टिनेशन:ओमेन” हो सकता है, जिसे साल 2027-2028 तक रिलीज किया जा सकता है। हालांकि फिलहाल फिल्म के मेकर्स द्वारा इस तरह की कोई भी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

Flight Risk Review: एक एजेंट की कहानी, जो प्लेन से शुरू होकर प्लेन में ही होती है ख़त्म

Author

  • Movie Reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है, मैने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरवात साल 2023 में न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी। वर्तमान समय मे,भारत की सबसे तेज़ी से बढ़ती हुई डेडीकेटेड हिंदी एंटरटेंमंट वेबसाइट,फिल्मीड्रीप के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ। मुख्य तौर पर मै फिल्मों और एंटरटेनमेंट से जुड़ी हुई ट्रेंडिंग और वायरल खबरों का एक्सपर्ट हूं। आशा करता हूँ की मेरे द्वारा दी गई हर एक जानकारी सटीक और भरोसेमंद हो,जिसे पढ़ कर आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे, धन्यवाद।

    View all posts