पिंकविली की एक रिपोर्ट के अनुसार इस बात की पुष्टि की गई है कि फराह खान जिनको देख कर ऐसा लग रहा था कि वो अपने यूट्यूब चैनल में ही मस्त हैं,पर यहाँ पर फराह ने मैं हूँ ना की स्क्रिप्ट पर काम करना शुरू कर दिया है। फराह खान और इनकी टीम यह चाहती है कि जितनी अच्छी हो सके उतनी अच्छे से इसकी स्क्रिप्ट को तैयार किया जाए।
आपको जानकर हैरानी होगी कि, फराह खान 60 वर्ष की हो गई हैं पर इनके यूट्यूब चैनल को देख कर इनकी एनर्जी में किसी भी तरह की कोई कमी देखने को नहीं मिलती। मैं हूँ ना के ज़रिए शाहरुख खान ने उस समय के टीन एज ग्रुप के बच्चों को अपनी ओर आकर्षित किया था। जिससे इनकी फैन फॉलोइंग में इज़ाफा भी देखने को मिला।
मैं हूँ ना की स्क्रिप्ट तो अच्छी थी ही साथ ही इसमें मनोरंजन को जिस तरह से पिरोया गया था उसने इसे और भी आकर्षक बना दिया। फिर चाहे वो ज़ायेद खान के लंबे बालों वाला लुक हो या शाहरुख खान और सुष्मिता का शानदार प्रदर्शन आज भी यह फिल्म जब-जब टेलीविज़न पर प्रसारित की जाती है सबसे ज़्यादा टीआरपी लेकर जाती है।
अब क्या इसकी स्क्रिप्ट उसी तरह से तैयार हो पाती है या नहीं ये तो आने वाले वक़्त में ही पता लगेगा। मैं हूँ ना को शाहरुख खान की कंपनी रेड चिलीज़ के द्वारा ही तैयार किया जाएगा पर तब, जब शाहरुख खान को स्क्रिप्ट पसंद आएगी।
कोरियन फिल्म इंडस्ट्री की ओर जहाँ भारतीय युवा आकर्षित हो रहे हैं वहीं एक ऐसी खबर भी निकल कर आ रही है कि ‘सेओ कांग-जून’ जो कि एक कोरियन अभिनेता हैं इनका आगामी के-ड्रामा ‘अंडरकवर हाई स्कूल’ के टीज़र को देख कर ऐसा लग रहा है कि यह ड्रामा शाहरुख खान की फिल्म मैं हूँ ना जैसा ही होने वाला है।
फराह खान और शाहरुख खान ने तीन फिल्में साथ में की हैं ,मैं हूँ ना,ॐ शांति ॐ,हैप्पी न्यू ईयर और यह तीनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सफल रहीं। पर इसके बाद से ये दोनों एक साथ फिर कभी नज़र नहीं आए न ही दोनों ने किसी इंटरव्यू में एक साथ काम करने की बात की।
शायद हो सकता है वो इस लिए भी क्योंकि फराह ने बैक टू बैक फ्लॉप फिल्मों की एक झड़ी सी लगा दी थी। मैं हूँ ना 2 अगर बनती है तो सबसे पहले इसके गानों को शानदार बनाना होगा क्योंकि मैं हूँ ना के गाने बहुत अच्छे हैं।
शाहरुख खान ने अभी तक अपनी फिल्मों के सीक्वल बनाने पर हामी नहीं भरी है डॉन को छोड़ कर शायद ये सीक्वल बनाने में इंटरेस्ट नहीं लेते पर हाँ एक बात तो तय है कि पठान और जवान का सीक्वल हमें भविष्य में आता ज़रूर दिखने वाला है।
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
Loveyapa Movie Review: प्यार है या धोका ,युवा पीढ़ी के इंटरनेट वाले प्यार की खुली पोल


