कन्नड़ लैंग्वेज की थ्रिलर फिल्म, जिसमें एक साइको की कहानी आपके सामने रखी गई है, ये फिल्म 25 अक्टूबर 2024 को थिएटर्स में रिलीज़ हो चुकी है। थ्रिलर जोनर की ये फिल्म इस साल की बेस्ट फिल्मों में से एक है।
जिसमें आपको साउथ इंडस्ट्री के लीजेंडरी डायरेक्टर और हीरो “लेट काशीनाथ” जी के बेटे अभिमन्यु मुख्य किरदार में नज़र आएंगे। अभिमन्यु ने इस फिल्म में अपनी एक्टिंग से बेहतरीन प्रदर्शन किया है। फिल्म का निर्माण 3 वेंचर्स और सुदर्शना आर्ट्स के बैनर तले किया गया है।
इस मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म के डायरेक्टर हैं सूर्या किरण और फिल्म की कहानी के लेखक भी यही हैं। फिल्म के कलाकारों में आपको अभिमन्यु काशीनाथ के साथ विजयश्री कलबुर्गी, स्पूर्ति उद्यमाने, रमेश नायक, स्पंदना उद्यमाने, अयान, अश्विनी राव, राजा बलवाडी, शोभन, रीनी बोपन्ना आदि कलाकार नज़र आएंगे।
फिल्म का टोटल रनिंग टाइम है 2 घंटे 14 मिनट और इस साल की बेस्ट थ्रिलर फिल्मों में से एक है, जिसे रिलीज़ के अगले दिन ही टॉप IMDb रेटिंग 9.7* मिली है। आइए जानते हैं फिल्म की कहानी के बारे में।
फिल्म की कहानी
फिल्म की कहानी फीमेल कलाकारों में मुख्य भूमिका निभा रही स्पंदना उद्यमाने से शुरू होती है, जो बीच जंगल के चौराहे पर लिफ्ट का इंतज़ार करती है और उसे लिफ्ट मिल भी जाती है, लेकिन कहानी के ट्विस्ट और टर्न्स वहीं से शुरू हो जाते हैं।
कहानी के मुख्य कलाकार अभिमन्यु एक साइको किलर के रोल में हैं, जो अपने प्यार को खोने के बाद हरे-भरे वातावरण में पहाड़ों पर रहने चला जाता है, लेकिन उसके बाद आपको फिल्म में कई मर्डर और अजीबो-गरीब दिल दहलाने वाली घटनाएं होती हुई दिखेंगी। अगर आप थ्रिलर, एक्शन, मिस्ट्री लवर हैं, तो ये फिल्म आपको बहुत पसंद आने वाली है। फिल्म में आपको एक्शन, कॉमेडी, मिस्ट्री, थ्रिलर सब कुछ मिलेगा।
बेस्ट प्रोडक्शन वर्क विथ बेस्ट बैकग्राउंड म्यूजिक
फिल्म में आपको “प्रणव राव” का म्यूजिक देखने को मिलेगा, जो सीन्स को पूरी तरह से जस्टिफाई करता है और ज्यादा एक्सप्रेसिव बनाता है। फिल्म में जो कुछ चल रहा है, वो आप पर म्यूजिक के ज़रिए ज्यादा इफेक्ट डालता है। थ्रिलिंग कहानी है और फिल्म का बैकग्राउंड म्यूजिक आपके गूजबम्प्स लाने में ज्यादा सहयोग करता है।
इसके साथ ही फिल्म की शूटिंग लोकेशन भी बेस्ट है। फिल्म का स्क्रीनप्ले, एक्टर्स की एक्टिंग, स्पेशली अभिमन्यु ने जिस तरह अपने रोल को वास्तविकता से निभाया है, आपको मजा आने वाला है फिल्म को देखकर।
निष्कर्ष
असली मर्डरर कौन है, आखिर कौन सारी हत्याओं को अंजाम दे रहा है, ये सब जानने के लिए आप इस फिल्म को देख सकते हैं, जिसमें आपको एक खूबसूरत लव स्टोरी, दिल दहलाने वाले थ्रिलर सीन्स और आँखों में आंसू लाने वाले इमोशनल सीन्स सब एक्सपीरियंस करने को मिलेगा। ये फिल्म एक पावरपैक है, जिसे आपको एक बार ज़रूर ट्राई करना चाहिए। इस फिल्म को मेरी तरफ से 5 में से 4.8* की रेटिंग दी जाती है।
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
Laggam Movie Review: इंजीनियरिंग का भूत,कैसे होगी चैतन्य की शादी।


