Laggam review in hindi 2024:तेलगु सिनेमा इंडस्ट्री की ओर से एक नई फ़िल्म रिलीज़ की गई है जिसका नाम ‘लगगम’ है। बात करें इसके जॉनर की तो यह लव और ड्रामा है। इसकी लेंथ तक़रीबन २ घंटे की है ।जिसका डायरेक्शन ‘रमेश चे पल्ला’ ने किया है।
जिन्होंने इससे पहले साल २००३ में आई फ़िल्म ‘कबड्डी कबड्डी’ का लेखन किया था। बात करें इस फिल्म की कहानी की तो यह एक इंजीनियर बाप की है जो अपनी बेटी का रिश्ता भी एक इंजीनियर फैमिली में करना चाहता है।
#Laggam Movie releases in theaters tomorrow! Love you all #Sapthagiri pic.twitter.com/R2S1zIdq2G
— Sapthagiri (@MeSapthagiri) October 24, 2024
कहानी- लगगम फिल्म के स्टोरी में तेलंगाना के एक गांव की है जिसमें ‘सदाना’ (राजेंद्र प्रसाद) की जिंदगी पर बुनी गई है। जिनका भतीजा ‘चैतन्य’ (साई रौनक) जो की हैदराबाद में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर का काम करता है। जिससे वह अपनी बेटी ‘मानसा’ (प्रज्ञा नागरा) की शादी करवाना चाहते हैं क्योंकि चैतन्य भी एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर है।
इसके बाद उनके माता-पिता और सभी की सहमति से इंजीनियर चैतन्य और प्रज्ञा की शादी तय हो जाती है जिसमें शादी से पहले मंगनी कर दी जाती है। इसके बाद फिल्म की कहानी में बहुत सारे ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिलते हैं जिन्हें जानने के लिए आपको देखना पड़ेगी या फिल्म जो कि आपके नजदीकी सिनेमाघर में उपलब्ध है।
PIC CREDIT IMDB
खामियां- इस फिल्म की सबसे बड़ी कमी इसकी लेंथ है जो की काफी बड़ी है जैसे एडिटिंग के दौरान कम किया जाना चाहिए था। फिल्म की दूसरी सबसे बड़ी कमी मेकर्स द्वारा इसका ठीक से प्रमोशन ना किया जाना है जिसके कारण यह फिल्म चर्चा में नहीं बनी रही, जिसका असर इसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर भी देखने को मिलेगा।
#Laggam, I have just watched this feel good emotional movie at Arjun Theatre, it is a Visual Experience that lasts a Lifetime. pic.twitter.com/nfoJhDFw6q
— Filmy Bowl (@FilmyBowl) October 24, 2024
फाइनल वर्डिक्ट- अगर आप फैमिली ड्रामे से भरी हुई फिल्म देखना चाहते हैं तो आप इसे ज़रूर रिकमेंड कर सकते हैं जो आपकी सभी आशाओं को पूरी तरह से पूर्ण करेंगी। फिल्म की कहानी एक फैमिली ड्रामा है जिसमें कॉमेडी और इमोशनल सभी प्रकार के एंगल देखने को मिलते हैं। फिल्म हमको हंसाती है रुलाती है और कई बार टेंशन का माहौल भी क्रिएट करती है।
READ MORE
क्या यह फिल्म फैमिली दर्शको के लिये है पढ़े हमारा रिव्यु