थ्रीलर जोनर में इस साल की बेस्ट कन्नड़ फिल्म,जिसे देख कर आपके रोंगटे खडे हो जायेंगे

Eligge Payana Yavudo Daari Review In Hindi

Eligge Payana Yavudo Daari Review In Hindi:कन्नड़ लैंग्वेज की थ्रीलर फिल्म जिसमें एक साइको की कहानी आपके सामने रखी गई है, ये फिल्म 25 अक्टूबर 2024 को थिएटर्स में रिलीज हो चुकी है। थ्रीलर जोनर की ये फिल्म इस साल की बेस्ट फिल्म है।

जिसमें आपको साउथ इंडस्ट्री के लीजेंडरी डायरेक्टर और हीरो “लेट काशीनाथ” जी के बेटे अभिमन्यु मुख्य किरदार में नजर आएंगे। अभिमन्यु ने इस फिल्म में अपना बेस्ट दिया है एक्टिंग के मामले में।फिल्म का निर्माण 3वेंचर्स और सुदर्शना आर्ट्स के बैनर तले किया गया है।

इस मिस्ट्री थ्रीलर फिल्म के डायरेक्टर है सूर्या किरण और फिल्म की कहानी के लेखक भी यही है।फिल्म के कलाकारों में आपको अभिमन्यु काशीनाथ के साथ विजयश्री कलबुर्गी,स्पूर्ती उदिमाने,रमेश नायक,स्पंदना उदिमाने,अयंक,अश्विनी राव,राजा बलवाड़ी,शोभान,रिनी बोपन्ना आदि कलाकार नजर आएंगे।


फिल्म का टोटल रनिंग टाइम है 2 घंटा 14 मिनट और इस साल की बेस्ट थ्रीलर फिल्म है जिसे रिलीज के अगले दिन ही टॉप IMDB रेटिंग 9.7* मिली है।आइये जानते है फिल्म की कहानी के बारे में।

फिल्म की कहानी –

फिल्म की कहानी फीमेल कलाकारों में मुख्य भूमिका निभा रही स्पंदना उदिमाने से शुरू होती है जो लिफ्ट का इंतजार बीच जंगल के चौराहे पर करती है और उसे लिफ्ट मिल भी जाती है लेकिन कहानी के ट्विस्ट और टर्न्स वहीं से शुरू हो जाते है।


कहानी के मुख्य कलाकार अभिमन्यु एक साइको किलर के रोल में है जो अपने प्यार को खोने के बाद हरे भरे वातावरण में पहाड़ो पर रहने चला जाता है लेकिन उसके बाद आपको फिल्म में कई मर्डर और अजीबो गरीब दिल दहलाने वाली घटनाएं होती हुई दिखेगी।अगर आप थ्रीलर एक्शन मिस्ट्री लवर है तो ये फिल्म आपको बहुत पसंद आने वाली है। फिल्म में आपको एक्शन, कॉमेडी, मिस्ट्री, थ्रीलर सब कुछ मिलेगा।

बेस्ट प्रोडक्शन वर्क विथ बेस्ट बैकग्राउंड म्यूजिक –

फिल्म में आपको “प्रणव राव” का म्यूजिक देखने को मिलेगा जो सीन्स को पूरी तरह से जस्टिफाई करता है और ज्यादा एक्सप्रेसिव बनाता है। फिल्म में जो कुछ चल रहा है वो आप पर म्यूजिक के ज़रिये ज्यादा इफ़ेक्ट डालता है। थ्रीलिंग कहानी है और फिल्म का बैकग्राउंड म्यूजिक आपके गूजबम्प लाने में ज्यादा सहयोग करते है।

Eligge Payana Yavudo Daari Review In Hindi

PIC CEEDIT IMDB

इसके साथ ही फिल्म की शूटिंग लोकेशन भी बेस्ट है फिल्म का स्क्रीनप्ले, एक्टर्स की एक्टिंग स्पेशली अभिमन्यु ने जिस तरह अपने रोल को वास्तविकता से निभाया है आपको मजा आने वाला है फिल्म को देख कर।

निष्कर्ष :असली मर्डरर कौन है आखिर कौन सारी हत्याओं को अन्जाम दे रहा है ये सब जानने के लिए आप इस फिल्म को देख सकते है, जिसमें आपको एक खूबसूरत लवस्टोरी, दिल दहलाने वाले थ्रीलर सीन्स और आँखों में आंसू लाने वाले इमोशनल सीन्स सब एक्सपीरियंस करने को मिलेगा। ये फिल्म एक पावरपैक है जिसे आपको एक बार ज़रूर ट्राई करना चाहिए। इस फिल्म को मेरी तरफ से 5 में से 4.8* की रेटिंग दी जाती है।

READ MORE

Laggam: इंजीनियरिंग का भूत,कैसे होगी चैतन्य की शादी।

Rate this post

Author

  • arshi

    दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान और मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ मै २१ वर्ष की आयु से मनोरजन से सम्बंधित सामग्री विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है जिनमे से एक है अमर उजाला मुझे फिल्मे देखना बहुत पसंद है और बॉलीवुड के विभिन्न प्रकार के मुद्दे पर चर्चा करना भी। अभी मै अपनी सभी सेवाये फिल्मी ड्रिप को दे रही हूँ मै आशा करती हूँ के मेरे द्वारा लिखे गए कॉन्टेंट लोगो को पसंद आये धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment