ड्यून: प्रोफेसी को जियो सिनेमा पर रिलीज़ कर दिया गया है, यह एक अमेरिकन साइंस फिक्शन सीरीज़ है। जिसे आप जियो सिनेमा पर साप्ताहिक आधार पर स्ट्रीम कर सकते हैं। अभी इस शो का हमें सिर्फ़ एक एपिसोड ही देखने को मिला है, इसके बाद के सभी एपिसोड आपको हर रविवार देखने को मिलेंगे। पहले एपिसोड को देखने के बाद हमारा जो अनुभव रहा है, उसे आज हम इस आर्टिकल में शामिल करेंगे।
इस सीरीज़ का क्रेज़ भारत में उतना नहीं है, जितना कि अन्य देशों में है। यह सीरीज़ एपिक ड्रामा और साइंस फिक्शन पॉलिटिकल कैटेगरी के अंतर्गत आती है। ड्यून: प्रोफेसी में “ड्यून” फिल्म से दस हज़ार साल पुरानी कहानी दिखाई गई है। यह एचबीओ की एक ओरिजिनल सीरीज़ है। अगर कोई सीरीज़ एचबीओ बनाता है, तो उसकी प्रोडक्शन क्वालिटी पर संदेह करने की ज़रूरत नहीं।
सीरीज़ में कुल 6 एपिसोड देखने को मिलेंगे। जियो सिनेमा पर इसे कई भाषाओं में डब करके रिलीज़ किया गया है। इसकी हिंदी डबिंग अच्छे से की गई है, लेकिन अगर आप इस सीरीज़ को अपनी फैमिली के साथ बैठकर देखना चाहते हैं, तो मत देखें, क्योंकि इसमें आपको एडल्ट सीन देखने को मिलेंगे।
कहानी
अगर आपने “ड्यून” फिल्म देखी है या नहीं देखी, तो इस सीरीज़ को देखने से पहले आपको ड्यून फिल्म देखने की कोई ज़रूरत नहीं है। ड्यून: प्रोफेसी में दिखाए गए लोग मशीनों को हरा चुके हैं। अब मशीनों के साथ उनकी लड़ाई बंद हो गई है, लेकिन उनके आंतरिक संघर्ष बढ़ने लगे हैं। इसके साथ ही गेम ऑफ थ्रोन्स जैसी चीज़ें बढ़ने लगी हैं।
शो में दो महिलाएँ हैं, जो इस जंग को रोकने की कोशिश करती हैं। अब शो में कौन किसे धोखा देता है और कौन किसके साथ है, यह जानने के लिए आपको इसका पहला एपिसोड देखना होगा। सीरीज़ देखने के बाद हमारा अनुभव यही है कि अगर आप ड्यून फिल्म के फैन हैं, तो आपको यह सीरीज़ अच्छी लगेगी।
यह एक साइंस फिक्शन ड्रामा है, जिसमें आपको पॉलिटिकल एंगल देखने को मिलेगा। कहानी में कुछ कठिन शब्दों का इस्तेमाल किया गया है। अगर आप प्रो ऑडियंस नहीं हैं, तो इन शब्दों को समझने के लिए आपको गूगल करना पड़ सकता है।
सीरीज़ की शुरुआत अच्छे से की गई है। लेकिन सीरीज़ में कुछ चीज़ें ऐसी हैं, जो शायद आपने पहले भी एचबीओ की सीरीज़ में देखी होंगी। इसका पहला एपिसोड जहाँ से खत्म होता है, वहाँ से एक उम्मीद बनती है कि आगे हमें कुछ रोमांचक देखने को मिलेगा। इसमें हमें तब्बू भी देखने को मिलेंगी, जो आगे के एपिसोड में दिखाई जाएँगी।
पॉज़िटिव पॉइंट
शो के हिंदी ट्रेलर को रिलीज़ नहीं किया गया, लेकिन यह सीरीज़ हिंदी में डब होकर आई है। इसका प्रमोशन अगर अच्छे से किया जाता, तो शायद इसकी अच्छी हाइप बनती, लेकिन पता नहीं किन कारणों से यह लोगों के बीच उतनी प्रचलित नहीं हो सकी, शायद प्रमोशन की कमी भी इसकी एक वजह रही।
सीरीज़ में उन औरतों की कहानी को दिखाया गया है, जो “ड्यून” फिल्म में देखने को मिली थीं। काले रंग के कपड़ों में पर्दे के पीछे रहने वाली औरतें। यही एक वजह है कि यह सीरीज़ अपनी अपेक्षाओं से कहीं आगे दिखाई दे रही है।
शो का पहला एपिसोड देखने के बाद आप इन औरतों के बारे में जानने के लिए उत्साहित हो जाते हैं। जिस क्लिफहैंगर पर इस एपिसोड को खत्म किया गया है, वह आपको इसके अगले एपिसोड को देखने के लिए मजबूर करता है। एक घंटे के इस एपिसोड को देखते वक़्त आपको कहीं से भी बोरियत फील नहीं होती।
एपिसोड को देखते वक़्त हर जगह आपके मन में एक उत्सुकता बनी रहती है कि अब आगे क्या होने वाला है। शो के हर कैरेक्टर के अलग-अलग उद्देश्य आपको इस एपिसोड में देखने को मिलते हैं। लेकिन इन सभी कैरेक्टर्स के बारे में शो में अभी कुछ भी नहीं बताया गया है। एचबीओ वालों को पता है कि यह सीरीज़ अच्छी है और लोग मजबूर हो जाएँगे इसे देखने के लिए। इसलिए शो के एपिसोड को हर हफ़्ते रिलीज़ किया जा रहा है।
इसका वीएफएक्स, सीजीआई और प्रोडक्शन वैल्यू कहीं से भी कमज़ोर नहीं लगा। स्क्रीनप्ले और एक्टिंग भी काफ़ी अच्छी है।
शो के निगेटिव पॉइंट
हमारा मानना है कि ऐसे शो को इस तरह से बनाना चाहिए कि एक नया दर्शक इससे आसानी से जुड़ सके। अगर आप प्रो ऑडियंस हैं, तो आसानी से समझ लेंगे, लेकिन एक नए दर्शक के लिए इसे समझना चुनौतीपूर्ण हो सकता है।
निष्कर्ष
अगर आप साइंस फिक्शन फिल्में देखने के शौक़ीन हैं, तो आप इस एपिसोड को ज़रूर पसंद करेंगे। शो के सभी कैरेक्टर्स की परफॉर्मेंस देखकर यही लग रहा है कि यह शो आगे हमें निराश नहीं करेगा। बस यह शो फैमिली और बच्चों के साथ बैठकर देखने लायक नहीं है। हमारी तरफ़ से इस शो के पहले एपिसोड को पाँच में से तीन स्टार दिए जाते हैं।
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
Lioness Season 2 Review: एक्शन और थ्रिलर से भरपूर एक शानदार शो











