पहली बार ‘Tabu’ दिखेगी “Dune: Prophecy” सीरीज में

dune prophecy review and ott release in india

dune prophecy review and ott release in india:Dune Prophecy को जिओ सिनेमा पर रिलीज़ कर दिया गया है यह एक अमेरिकन साइंस फिक्शन सीरीज है।जिसे आप जिओ सिनेमा पर वीकली बेस स्ट्रीम कर सकते है।

अभी इस शो का हमें सिर्फ एक एपिसोड ही देखने को मिला है , इसके बाद के सभी शो आपको हर सोमवार देखने को मिलेंगे। पहले एपिसोड को देखने के बाद हमारा जो एक्सपीरियंस रहा है शो को देखने के बाद आज हम उसे अपने इस आर्टिकल में शामिल करेंगे।

दून प्रोफेसी रिव्यु

इस फिल्म का क्रेज भारत में इतना नहीं है जितना की और देशो में है। ये फिल्म एपिक ड्रामा के साइंस फिकशन पोलिटिकल कैटिगरी के अंदर आता है। Dune: Prophecy में “दून” फिल्म से दस हज़ार साल पुरानी कहानी दिखाई गयी है। यह एच बी ओ की एक ओरिजनल सीरीज है। अब अगर किसी सीरीज को एच बी ओ बनाता है तो उसकी प्रोडक्शन कुवालटी पर संदेह करने की ज़रूरत नहीं ।

सीरीज में टोटल ६ एपिसोड देखने को मिलेंगे जियो सिनेमा पर इसे बहुत सी भाषा में डब करके रिलीज़ किया गया। इसकी हिंदी डबिंग अच्छे से की गयी पर हां अगर आप इस सीरीज को अपनी फैमिली के साथ बैठ कर देखना चाहते है तो मत देखना क्युकी यहाँ आपको एडल्ट सीन देखने को मिलेंगे।

कहानी

अगर आपने “दून” फिल्म देखि है या नहीं देखि तो इस सीरीज को देखने से पहले आपको दून फिल्म देखने की कोई ज़रूरत नहीं है। Dune: Prophecy के जो लोग है इन्होने मशीन को हरा दिया है।अब मशीनों के साथ इनकी लड़ाई बंद हो गयी,पर इनके इंटरनल संघर्ष बढ़ने लगते है। इसके साथ ही गेम आफ थोर्न की चीज़े बढ़ने लगी है।

शो में दो महिलाये है जो इस जंग को रोकने की कोशिश करती है।अब शो में कौन किसको धोखा देता है और कौन किसके साथ है। ये सब जानने के लिए आपको इसके इस पहले एपिसोड को देखना होगा । फिल्म देखने के बाद हमारा एक्सपीरियंस यही है के अगर आप दून फिल्म के फैन है तब आपको ये फिल्म अच्छी लगेगी।

ये एक साइंस फिक्शन ड्रामा है जिसमे आपको पोलिटिकल एंगल देखने को मिलेगा। कहानी में कुछ कठिन वर्ड का इस्तेमाल किया गया है अगर आप एक प्रो ऑडियंस नहीं है तब आपको इन वर्ड को समझने के लिये गूगल करना पड़ेगा।

सीरीज की शुरुवात अच्छे से की गयी है। पर सीरीज में कुछ चीज़े ऐसी भी है जो शायद आपने पहले भी एच बी ओ की सीरीज में देख रक्खा होगा। इस का एपिसोड वन जहा से खत्म होता है वहा से एक होप बनती है के आगे हमें कुछ इंट्रेस्टिंग देखने को मिलने वाला है। इस में हमें तब्बू भी देखने को मिलेगी जो आगे के एपिसोड में दिखाई जाएगी।

पॉजिटव पॉइंट

शो के हिंदी ट्रेलर को रिलीज़ नहीं किया गया पर ये सीरीज हिंदी मे डब होकर आयी है इसका का प्रमोशन अगर अच्छे से किया जाता तो शायद इसकी अच्छी हाइप बनती, पर नहीं मालूम के किन कारण वश लोगो के बीच ये उतनी प्रचलित नहीं हो सकी शायद परमोशनं की कमी भी इसकी एक वजह रही ।

सीरीज में उन्ही औरतो की कहानी को दिखायी गयी है जो “दून” फिल्म में देखने को मिली थी। काले रंग के कपड़ो में पर्दे के पीछे रहने वाली औरते । यही एक वजह है के ये सीरीज अपनी एक्सपेक्टेशन से कही आगे दिखाई दे रही है।

शो का पहला एपिसोड देखने के बाद आप इन औरतो के बारे में जानने के लिये उत्साहित हो जाते है। जिस क्लिफ हैंगर पर इस एपीसोड को खत्म किया गया है वो आपको इसके दूसरे शो को देखने पर मजबूर करता है। एक घंटे के इस एपिसोड को देखते वक़्त आपको कही से भी बोरियत फील नहीं होती ।

एपिसोड को देखते वक़्त हर जगह आपके मन में एक उत्सुकता बनी रहती है की अब आगे क्या होने वाला है। शो के हर कैरेक्टर के अलग-अलग उद्देश्य आपको इस एपिसोड में देखने को मिलते है। पर इन सभी कैरेक्टर के बारे में शो में अभी कुछ भी नहीं बताया गया है। एच बी ओ वालो को पता है के ये सीरीज अच्छी है और लोग मजबूर हो जायेगे इस शो को देखने के लिये। इसी लिए शो के एपिसोड को हर हफ्ते रिलीज़ किया जा रहा है।

इसका का वीएफएक्स सीजीआई और प्रोडक्शन वैलु कही से भी वीक नहीं लगा स्क्रीन प्ले और एक्टिंग भी काफी अच्छी है।

शो के निगेटिव पॉइंट

हमारा ये मानना है के ऐसे शो को इस तरह से बनाना चाहिये की एक फ्रेश दर्शक इससे आसानी से जुड़ सके,अगर आप एक प्रो ऑडियंस है तब आसानी से समझ लेंगे पर वही एक फ्रेश दर्शकों के लिए इसे समझना चुनौतीपूर्ण हो सकता है।

निष्कर्ष

अगर आप साइंस फिक्शन फिल्मे देखने के शौक़ीन है ,तब आप इस एपिसोड को जरूर पसंद करेंगे। शो के सभी करेक्टर की परफ़ॉर्मेन्स देख कर यही लग रहा है के ये शो आगे हमें निराश नहीं करेगा । बस ये शो फैमिली और बच्चो के साथ बैठ कर देखने लायक नहीं है। हमारी तरफ से इस शो के पहले एपिसोड को पांच में से तीन स्टार दिये जाते है।

READ MORE

हर एक एपिसोड में “Thriller Action” जैसा मजा!!special ops Lioness Season 2 action thriller web series in hindi

Rate this post

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment