12 दिसंबर 2013 को निर्देशक जीतू जोसेफ की फिल्म आई थी दृश्यम। जिसमें हमें मुख्य किरदार में मोहनलाल, मीना, आशा शरत दिखाई दिए थे। दृश्यम का कंटेंट इतना मज़बूत था।
कहानी में जिस तरह से थ्रिलर और सस्पेंस को दिखाया गया था, उसने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर लिया था। महज़ 5 करोड़ में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 75 करोड़ रुपए का बिजनेस किया।
इस फिल्म के राइट्स को पैनोरमा स्टूडियो ने खरीद कर अजय देवगन के साथ मिलकर 31 जुलाई 2015 को हिंदी में रिलीज़ किया। अपने क्राइम थ्रिलर से इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 111 करोड़ का कलेक्शन किया था, जो अपने बजट से तीन गुना ज़्यादा था।
जीतू जोसेफ ने मोहनलाल के साथ मिलकर एक बार फिर दृश्यम 2 फिल्म को रिलीज़ किया, दृश्यम 2 की शुरुआत वहीं से की गई थी जहां से दृश्यम 1 की एंडिंग की गई थी।
कोरोना महामारी के कारण उस दौरान फिल्मों को सिनेमाघर में रिलीज़ नहीं किया जा रहा था। जिसके कारण फिल्म को इंग्लिश सबटाइटल के साथ जियोहॉटस्टार पर रिलीज़ किया गया। पैनोरमा स्टूडियो ने इसके हिंदी राइट्स भी फिर से एक्वायर किया और इसे थिएटर में रिलीज़ किया गया।
हालांकि तब लोगों को यह लग रहा था कि मोहनलाल की फिल्म दृश्यम 2 को लोगों ने पहले ही जियोहॉटस्टार पर इंग्लिश सबटाइटल के साथ देख रखा था। तब अजय देवगन की आई फिल्म दृश्यम 2 के साथ लोगों की अपेक्षाएं काफी कम थी।
पर एक बार फिर अपनी स्ट्रॉन्ग कहानी के दम पर इसने 294 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया, जहां इसका बजट मात्र 50 करोड़ का था। साल 2026 में एक बार फिर मोहनलाल ला रहे हैं दृश्यम 3। जिसका फर्स्ट पोस्टर आज सोशल मीडिया पर इन्होंने साझा किया है।
जीतू जोसेफ और मीना के साथ एक बार फिर से ला रहे हैं दृश्यम की अगली कड़ी दृश्यम 3। मोहनलाल की दृश्यम देखने के बाद लोगों की रुचि और भी बढ़ गई। मोहनलाल ने अपने दिए हुए एक इंटरव्यू में बताया कि दृश्यम 3 की शूटिंग को शुरू कर दिया गया है और यह अपने पिछले पार्ट से भी ज़्यादा थ्रिलिंग होगी।
READ MORE