नेटफ्लिक्स पर डू यू सी व्हाट आई सी नाम की एक हॉरर मूवी रिलीज हुई है। कुछ हॉरर मूवी ऐसी होती हैं, जिन्हें देखकर डरने की जगह हंसी आती है। पर यह फिल्म उस तरह की बिल्कुल भी नहीं है।
यह एक डरावनी हॉरर मूवी है, जिसे अभी हिंदी में रिलीज नहीं किया गया है। फिल्म में किसी भी तरह का अश्लील या आपत्तिजनक कंटेंट नहीं है, जिससे आप इस फिल्म को अपनी पूरी फैमिली के साथ बैठकर देख सकते हैं। यह एक इंडोनेशियाई फिल्म है, जिसे आप लोग अंग्रेजी सबटाइटल के साथ देख सकते हैं।
कहानी ‘मायरा’ नाम की एक लड़की के इर्द-गिर्द घूमती है। यह हर साल अपने जन्मदिन पर अपने माता-पिता के कब्रिस्तान में जाकर उनकी कब्रों पर फूल चढ़ाती है। कहानी में ट्विस्ट तब आता है, जब यह लड़की अपने बीसवें जन्मदिन पर कब्रिस्तान में जाती है और एक विश मांगती है। वह अपनी विश में एक बॉयफ्रेंड मांग लेती है। अब इसकी इस कामना को पूरा करने के लिए कोई इंसान तो नहीं आता, पर उस कब्रिस्तान का एक भूत इसके पीछे पड़ जाता है।
यहां सबसे अच्छी बात यह है कि इस लड़की को भी उस भूत से प्यार हो जाता है। फिल्म के कॉन्सेप्ट को देखते हुए इसकी प्रस्तुति पर बहुत ज्यादा काम नहीं किया गया। क्या यह भूत मायरा की जान ले लेता है? यह सब जानने के लिए आपको इस फिल्म को नेटफ्लिक्स पर जाकर अंग्रेजी सबटाइटल में देखना होगा।
फिल्म के पहले 50 मिनट आपको बोरियत महसूस कराने लगते हैं, क्योंकि फिल्म में कुछ भी रोचक होता हुआ दिखाई नहीं देता। इस फिल्म में वह हॉरर और तनाव का माहौल नहीं बन पाता, जो इसके कॉन्सेप्ट के अनुसार इसमें डाला जा सकता था। प्रोडक्शन वैल्यू काफी कमजोर है।
अगर एक्टिंग की बात की जाए, तो फिल्म के किसी भी एक्टर ने बहुत अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है। 1 घंटे 49 मिनट की इस फिल्म का बीजीएम भी कोई खास नहीं है। जो हॉरर फिल्मों में बीजीएम सुनने को मिलता है, उस तरह का बीजीएम इस फिल्म से गायब है।
फिल्म का क्लाइमेक्स अप्रत्याशित है, जो आपको आश्चर्यचकित कर देगा। यहां वह होता हुआ दिखाई देता है, जो आपने कभी सोचा भी नहीं था। बस इस फिल्म का यही एक प्लस पॉइंट है। इसके अलावा फिल्म में कुछ भी रोचक जैसा नहीं है।
फिल्म का कॉन्सेप्ट इतना अच्छा था कि इसे और भी आकर्षक बनाया जा सकता था, पर मेकर्स की नादानी की वजह से एक अच्छी फिल्म बनते-बनते कहीं रह गई। फिल्मी ड्रिप की टीम की तरफ से इस फिल्म को पांच में से दो स्टार दिए जाते हैं।
READ MORE


